लखनऊ 28 अक्टूबर, प्रतिज्ञा यात्राओं के जरिये मतदाताओं के साथ सीधा संवाद करने का प्रयास कर रही कांग्रेस की महासचिव एवं उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि आजादी के बाद से अभी तक किसान सबसे ज्यादा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शासनकाल में प्रताड़ित किया गया है। प्रियंका से गुरुवार को पार्टी प्रदेश कार्यालय में संवाददाताओं को बताया कि केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकारें सिर्फ उद्योगपतियों के हित में काम कर रही हैं और इनके शासन काल में किसान मजदूर युवा और महिलायें प्रताड़ित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसान सिर्फ खाद ही नहीं बल्कि बीज, डीजल और खेती के अन्य संसाधनों को लेकर सरकार की नीतियों से परेशान हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य में भाजपा सरकारे उत्तर प्रदेश में चुनाव नजदीक देखकर विभिन्न योजनाओं की ताबड़तोड़ घोषणायें कर रही हैं। जबकि पिछले पांच साल से सरकार सोई हुयी थी। अगर ये घोषणायें पहले की होती तो किसानों और अन्य तबकों की परेशानी ही पैदा नहीं होती। इससे पहले उन्होंने प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की और कोरोना काल के दौरान चुनाव ड्यूटी के दौरान मृत शिक्षकों के हक की आवाज उठाने के लिए धन्यवाद दिया। पार्टी सूत्रों ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने कर्मचारियों, शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों, आंगनबाड़ी, आशा बहनों एवं रसोइयों के हितों की मांगों को प्रियंका के सामने रखा। प्रियंका ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि शिक्षकों-कर्मचारियों की कई मांगों पर जल्द ही वे घोषणा करेंगी। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी कर्मचारियों, शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों, आंगनबाड़ी, आशा बहनों एवं रसोइयों के हितों को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
शुक्रवार, 29 अक्टूबर 2021
भाजपा के शासन में किसान हुआ सर्वाधिक प्रताड़ित : प्रियंका गांधी
Tags
# उत्तर-प्रदेश
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
उत्तर-प्रदेश,
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें