पटना. दीघा थाना अंतर्गत नकटा दियारा में एक अजीबोगरीब सूचना प्राप्त हुई है.नकटा दियारा के सीमांत किसान रामलायक राय ने अपनी पत्नी कलावती देवी को ₹42500 देकर बैंक ऑफ बड़ौदा भेजा.कलावती ने बैंक ऑफ बड़ौदा के कर्मचारियों से कहा कि कृपया फॉर्म भर के पैसा जमा कर ले.ऐसा कर्मचारियों ने नहीं किया.इसका नतीजा यह निकला कि मदद करने के नाम पर एक नौजवान आया और पर्ची में पैसा मिलाने क्रम में कलावती देवी से पूरी राशि नौजवान ने हाथ में ले लिया.कलावती को विश्वास हो गया कि पर्ची से राशि मिलान कर राशि को जमा कर देगा.मगर वह नौजवान ने हेराफेरी व विश्वासघात करके ₹42500 लेकर नौ दो ग्यारह हो गया.बैंक ऑफ बड़ौदा के सीसी कैमरा में हरकत दर्ज है. बताया जाता है कि सीमांत किसान रामलायक राय ने खेत में गेहूं उपजाएं थे. रामबालक राय ने 16500 रू.प्रति क्टिवंटल की दर से गेहूं बिक्री किये थे.गेहूं बेचने वाली राशि और कुछ घर में जमा राशि को मिलाकर कुल ₹42500 अपनी पत्नी कलावती देवी को दिए ताकि बैंक ऑफ बड़ौदा में जमा कर दे.दीघा थाना में मामला दर्ज है.
रविवार, 24 अक्तूबर 2021
बिहार : विश्वासघात करके ₹42500 लेकर नौ दो ग्यारह हो गया
Tags
# अपराध
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें