बुलंदशहर (उप्र), 10 अक्टूबर, बुलंदशहर में एक सहपाठी द्वारा कथित तौर पर छेड़छाड़ किए जाने और उसके रिश्तेदारों द्वारा धमकाने के बाद 10वीं कक्षा की एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। शनिवार को 15 साल की किशोरी पंखे से लटकी मिली। पुलिस ने पोक्सो कानून और भारतीय दंड संहिता की धारा 306, 354, 452 के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है। किशोरी के पिता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर सात ज्ञात और आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शिकायत के मुताबिक 8 अक्टूबर को लड़की के सहपाठी ने उससे कथित तौर पर छेड़छाड़ की और उसके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की। शिकायत के अनुसार पीड़िता ने घटना की जानकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक को दी, जिसके बाद उन्होंने आरोपी को डांटने का वादा किया। शिकायत में कहा गया है कि बाद में शाम को आरोपी 15 अन्य लोगों के साथ लड़की के घर पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। शिकायत के अनुसार अगले दिन स्कूल में आरोपी ने फिर पीड़िता के साथ बदसलूकी की और उसे धमकाया। पुलिस ने कहा कि इससे व्यथित लड़की ने अपने घर में छत के पंखे से लटककर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
रविवार, 10 अक्तूबर 2021
छेड़छाड़ के बाद छात्रा ने की आत्महत्या
Tags
# अपराध
# उत्तर-प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
उत्तर-प्रदेश
Labels:
अपराध,
उत्तर-प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें