मधुबनी, पंचायत आम चुनाव के मतदान 24 अक्टूबर को हरहाल में भयमुक्त माहौल में सम्पन्न होगा। पुलिस मतदाताओं में निर्भीकता पैदा करने के लिए हर हत्थकंडे से अपने को तैयार है । उक्त बातें एएसपी जयनगर शौर्य सुमन ने लदनियां थाना कार्यालय में थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह द्वारा कराये गये गुंडा परेड एवं चौकीदारी परेड कराने के दौरान कहीं। उन्होंने एसएसबी महुलिया, पिपराही, अर्राहा कम्पनी मुख्यालय एवं लदनियां बीओपी के इंचार्ज के साथ बैठक में पंचायत चुनाव निर्भीक और भयमुक्त सम्पन्न कराने के लिए चुनावी रणनीति तैयार किया। उन्होंने कहा मतदान के पूर्व 24 घण्टों से इंडोनेपाल सीमा सील रहेगा। उन्होंने ने चौकीदारी परेड में चौकीदारों को कई निर्देश दिया।जबकि गुंडा परेड में शामिल करीब 53 लोगों को वोट डालकर घर चले जाने का हिदायत दिया। अन्यथा पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई होगा।मौके पर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, एस आई सचिन कुमार, एएसआई सच्चिदानंद सिंह, सकलदेव पासवान मौजूद थे।
रविवार, 17 अक्टूबर 2021

मधुबनी : पंचायत चुनाव मतदान के 24 घण्टे पूर्व से इंडोनेपाल सीमा रहेगा सील
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें