झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 31 अक्टूबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 31 अक्टूबर 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 31 अक्टूबर

भाजपा ने मनाई लोह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती


jhabua news
झाबुआ। भारत के लोह पुररूष कहे जाने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती जिला भाजपा एवं भाजपा मंडल झाबुआ ने 31 अक्टूबर, गुरूवार को भाजपा जिला कार्यालय पर मनाई। इस दौरान अतिथियांे सहित समस्त भाजपाईयांे ने सरदार पटेल की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। जानकारी देते हुए भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी प्रियंक तिवारी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम मंे अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक एवं भाजपा मंडल झाबुआ अध्यक्ष अंकुर पाठक उपस्थित थे। अपने उद्बोधन में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नायक ने कहा कि वल्लभ भाई पटेल का व्यक्तित्व एवं कृतित्व काफी उच्च कोटी का था। वह संपूर्ण देष में लोह पुरूष के रूप में प्रसिद्ध हुए। आज उनकी विष्व की सबसे बड़ी प्रतिमा गुजरात के केवड़िया में देष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से स्थापित है। जहां प्रतिदिन हजारो लोग पहुंचकर उन्हंे नमन करने के साथ उनके कार्यों से भी अवगत होते है। भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री पाठक ने कहा कि लोह पुरूष पटेल अपने कार्यों के कारण पहचाने जाते थे। उनस सभी को प्रेरणा लेना चाहिए। वह समस्त भारतवासियों के लिए आदर्ष है। इस अवसर पर भाजपा के जिला कार्यालय मंत्री मनोहर मोदी, जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर, भाजपा मंडल मंत्री किषोर भाबोर, मंडल उपाध्यक्ष अमित शर्मा, सक्रिय एवं युवा कार्यकर्ताओं में रवि थापा, मोनू भूरिया, स्वीट गोस्वामी आदि उपस्थित थे। संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक ने किया एवं आभार भाजपा जिला उपाध्यक्ष सत्येन्द्र यादव ने माना।


’गुजरात से ग्रामीण क्षेत्रो में बिकने आया 77 किलो पनीर जब्त’


jhabua news
झाबुआ । त्यौहार के लिए जिले में नापतौल और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा लगातार भृमण कर कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के निर्देशन में कार्यवाही की जा रही है। जिसमे विगत 7 दिनों से टीम द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम सैंपल लेने और नापतौल विभाग द्वारा विधिक माप विज्ञान अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।  आज दिनांक 30.10.2021 को टीम द्वारा पिटोल से कुंदनपुर भृमण के दौरान रास्ते मे एसेस स्कूटी पर पनीर ले जाते हुए पाए जाने पर व्यक्ति से पूछताछ में गुजरात से पनीर लाकर पिटोल, कुंदनपुर और राणापुर के ग्रामीण क्षेत्रो में लाकर 200 रुपये किलो में विक्रय करना बताया। निरीक्षण में स्कूटी पर कुल 78ाह पनीर पैक्ड अवस्था मे पाया गया।  जिस पर किसी भी प्रकार से कोई जानकारी दर्शित नहीं की गई थी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा स्कूटी से जांच के लिए पनीर का नमूना लिया गया है और शेष 77ाह की मात्रा को मिथ्याछाप और अवमानक होने की शंका के आधार पर जब्त कर लिया गया है। मार्केट में पनीर का रेट 290रुपये प्रति किलो से अधिक है और जब्त पनीर का भाव 200 रुपये प्रति किलो बताया गया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि लगातार कार्यवाही की जा रही है एवं नमूने जांच के लिए लेकर भोपाल प्रयोगशाला को भेजे गए है, रिपोर्ट प्राप्त होने पर आगे की कार्यवाही की जावेगी।


श्री इन्दर  सिंह जी परमार, माननीय राज्यमंत्री , स्कूल शिक्षा विभाग ( स्वतंत्र प्रभार) , सामान्य प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश शासन एवं प्रभारी मंत्री, जिला झाबुआ का दौरा कार्यक्रम

   

jhabua news
झाबुआ। श्री इन्दर सिंह जी परमार, माननीय राज्यमंत्री , स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन विभाग ,मध्यप्रदेश शासन , एवं प्रभारी मंत्री , जिला झाबुआ  दिनांक 1 नवंबर, 2021 को प्रातः 9ः00  बजे उज्जैन से प्रस्थान (व्हाया बदनावर, सरदारपुर, पेटलावद ) , झाबुआ सर्किट हाउस पर आगमन प्रातः 11ः30 बजे, दोपहर 12ः05 बजे कृषि विज्ञान केंद्र झाबुआ में “ एक जिला एक उत्पाद “के तहत कड़कनाथ के मार्केटिंग हेतु निर्मित वेबसाइट का लांच एवं हितग्राहियों को निःशुल्क कड़कनाथ चूजों का वितरण, दोपहर 12ः30 बजे किशनपुरी पर आगमन एवं कड़कनाथ चूजों हेतु नवीन हैचरी मशीन का पूजन एवं लोकार्पण, दोपहर 1ः00 बजे सर्किट हाउस (आरक्षित) , दोपहर 2ः00 बजे मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर आयोजित खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम (स्थान--बहुउद्देशीय खेल परिसर), दोपहर 3ः00 बजे सर्किट हाउस आगमन एवं जनप्रतिनिधियों एवं आमजनों से भेंट, सायं 5ः30 बजे मध्य प्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे (स्थान- राजवाड़ा चौक , झाबुआ ) रात्रि 8ः00 बजे झाबुआ से प्रस्थान व्हाया (पेटलावद, बदनावर ,उज्जैन ,मक्सी , शुजालपुर)।  


मध्यप्रदेश स्थापना दिवस 1 नवंबर, 2021 को भव्य समारोह का आयोजन


झाबुआ,। सामान्य प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश शासन मंत्रालय भोपाल के पत्र दिनांक 26 अक्टूबर 2021 के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस 1 नवंबर 2021 को मनाने एवं आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश अभियान के लोकव्यापिकरण के कार्यक्रम आयोजित होंगे। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा जिला स्तरीय समारोह अंतर्गत मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस 1 नवंबर, 2021 को ‘‘आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश‘‘ के रूप में मनाया जाने हेतु कार्यक्रम की सम्पूर्ण रूप रेखा तैयार करने हेतु श्री सिद्धार्थ जैन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ को नोडल अधिकारी एवं श्री प्रशांत आर्या सहायक आयुक्त जनजातिय कार्य विभाग को समन्वय के रूप में कार्य करने हेतु अधिकृत किया गया है। नोडल अधिकारी/समन्वय अधिकारी सम्पूर्ण कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार कर कलेक्टर महोदय के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। जिसे अंतिम रूवरूप दिया जाकर माननीय प्रभारीमंत्री जी को अवगत कराया जा सके। शासन के निर्देशानुसार जिला स्तरीय कार्यक्रम में बडी स्क्रीन लगाकर सांयकालीन राज्य स्तरीय कार्यक्रम के प्रसारण का आमजनता को दिखाने का प्रबंध किया जाएगा। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम जिला स्तर पर आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिए जनभागीदारी अभियान पर केन्द्रीत गायन, वादन, नृत्य, वाद्विवाद प्रतियोगिता, मैराथन दौड़, रैली, प्रभात फेरी आदि का आयोजन होगा। कलेक्टर कार्यालय सहित सभी शासकीय भवनों एवं ऐतिहासिक स्मारकों पर 1 नवंबर की रात्रि को प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी। राज्य शासन के समस्त प्रमुख भवनों पर प्रकाश व्यवस्था करने की जिम्मेदारी संबंधित कार्यालय प्रमुख की रहेगी। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिकों, उद्योगपतियो, व्यवसायियों, समाज सेवियों, धर्मगुरूओं, स्वयंसेवी संस्थाओं, हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों एवं महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं, शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों, जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, लोकतंत्र सेनानियों एवं शहीद सेनिकों के परिवारों को विशेष तौर पर आमंत्रित किया जाए। कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गो की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। जिला स्तर पर आयोजित होने वाले मध्यप्रदेश दिवस के समारोह तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए संस्कृति विभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस आयोजन में कोविड-19 संबंधित गाईड लाईन का पालन सुनिश्चित किया जाए।

  

राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ ग्रहण


jhabua news
झाबुआ। आज दिनांक 31 अक्टूबंर को ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘‘ के रूप में मनाए जाने के सबंधं में प्रातः 11 बजे कलेक्टर कार्यालय में अपर कलेक्टर श्री जे.एस.बघेल द्वारा जिला अधिकारियों, कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलवाई इस दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिनेश वर्मा, तहसीलदार झाबुआ श्री आशिष राठौर, सहायक कोषालय अधिकारी श्री पारगी, जिला नाजीर श्री कमलेश जैन एवं बडी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। अपर कलेक्टर श्री बघेल द्वारा भारत की एकता अखण्डता के प्रतीक भारत रत्न लोह पुरूष श्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंती के अवसर पर राष्ट्र को समर्पित राष्ट्रीय एकता दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी एवं भारत रत्न सरदार पटेल के चित्र पर सभी के द्वारा पुष्प अर्पित किए।


माननीय उच्चय न्यायालय द्वारा दिए गए आदेश अनुसार प्रतिबंधित एवं स्वास्थ्य के लिए हानिकारक फटाखों का निर्माण पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी


झाबुआ। माननीय उच्चय न्यायालय द्वारा दिए गए आदेश अनुसार प्रतिबंधित एवं स्वास्थ्य के लिए हानिकारक फटाखों का निर्माण/भंडारण/परिवहन/विक्रय/उपयोग आदि के प्रतिबंध के संबंध में जारी आदेश (प्रतिसंलग्न) का सख्ति से पालन सुनिश्चित किया। उक्त आदेश की अवहेलना करने पर वैधानिक प्रावधानों अंतर्गत कार्यवाही आवश्यक रूप से सुनिश्चित की जावे। माननीय उच्चतम न्यायालय के संलग्न आदेश अनुसार संबंधित जिले के अधिकारियों को निर्देश जारी कर उक्त आदेश के पालन का सुक्ष्मता से पर्यवेक्षण सुनिश्चित करे। माननीय उच्चय न्यायालय के आदेश के संदर्भ में मीडिया तथा सोशल मीडिया में व्यापक प्रचार प्रसार भी किया जाए। आदेश का सर्वोच्चय प्राथमिकता से पालन सुनिश्चित करें।


मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर साहित्य साधक सम्मान दिए गए


jhabua news
झाबुअ। उषा राज साहित्य अकादमी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आठ साहित्यकारों को साहित्य साधक सम्मान पत्र भेजे गए यह सम्मान मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर शुभअवसर पर दिए गए । इसमें इस बारराष्ट्रीय स्तर पर एक और सात प्रदेश के साहित्यकारो को सम्मानित किया गया सीमा शर्मा मेरठी और  श्री रत्न दीप खरे अन्य सभी झाबुआ आंचल से लिए गए श्री दुर्गेश कलम , कु सिद्वी भावसार कु शिवानी मनीष व्यास श्री अक्षय महोदिया श्री अर्पित चावड़ा रंगरेज और मोनिका त्रिवेदी को दिए गए। अकादमी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर दिए जाने वाले इस वर्ष के ये अंतिम सम्मान पत्र भेजे गए अभी तक इस वर्ष अकादमी ने 55 साहित्यकारो को सम्मानित किया है।जो राष्ट्रीय स्तर पर एक नया कीर्तिमान स्थापित कर गौरव प्राप्त किया है यह वर्ष का अंतिम सम्मान था अब अकादमी द्वारा अंतर राष्ट्रीय स्तर पर साधाक सम्मान दिया जायेगा जो विभिन्न क्षेत्रों में किए गए कार्यों पर केंद्रित होगा वही जिला स्तर परनिशुल्क साहित्य वितरण किया जायेगा शालाओं और वाचनालयो कोजिले की एक मात्र यह अकादमी है जिसने अल्प समय में अपने सम्मान और पुरस्कार और निशुल्क साहित्य वितरण कर राष्ट्रीय स्तर पर अनोखी पहचान बनाई है जो सचमुच जिले के लिए बेहद सुखद अहसास होने के साथ गर्व का विषय है। अकादमी के संचालक डॉ रामशंकर चंचल ने इस अवसर पर सभी साहिताकारो को बधाई देते अपनी अकादमी की चयन समिति का आभार व्यक्त किया जिसके सहयोग से और इस कार्यों के प्रति अटूट आस्था से यह संभव हो सका।


‘‘रानापुर क्षेत्र में हुई लूट का पर्दाफाश‘‘


jhabua news
झाबुआ । घटना दिनांक 19 अक्टुबर को फरियादी महेन्द्र जैन अपनी पत्नी के साथ पारा से जोबट अपने घर जा रहे थे। शाम करीब 5ः45 बजे ढोल्यावाड रोड़ पर ग्राम चुलिया में पुलिया के पास पहुचे कि मोटर सायकल पर अज्ञात व्यक्ति आये व फरियादी के स्कूटर के सामने अपनी मोटर सायकल खड़ी कर दी। फिर इन बदमाशो ने मिलकर फरियादी एवं उसकी पत्नी के साथ लूटपाट कर सोने की चौन एवं अन्य सामग्री लूटकर मोटर सायकल पर बैठकर भाग गये। जिस पर थाना रानापुर में लूट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।    

घटना का खुलासा:-  पारा में भी चेन स्नेचिंग की घटना हुई थी तब सूचना मिली थी कि करचट टांडा एवं ग्राम कदवाल बोरी अलीराजपुर के कुछ संगठीत आरोपी इस तरह की वारदात करते है। ग्राम चुलिया की घटना भी कुछ इसी प्रकार की थी और उसी क्षेत्र के आसपास हुई थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा चौकी पारा, थाना रानापुर एवं थाना कोतवाली की पुलिस टीम को निर्देश दिया कि समन्वय कर उसी क्षेत्र के बदमाशों पर फोकस करे जिन्होने पारा में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। जिस पर थाना कोतवाली, चौकी पारा एवं रानापुर की पुलिस टीम द्वारा अपने-अपने मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया गया। सभी टीमें समन्वय कर कार्य कर रही थी। इतने में जानकारी मिली कि पारा लूट का आरोपी गोलु जो कि पारा चेन स्नेचिंग की घटना दिनांक से ही फरार है, जिसके ग्राम चुलिया में भी लूट की वारदात में शामिल होने की पक्की जानकारी प्राप्त हुई। यह भी पूख्ता जानकारी प्राप्त हुई कि सोबिया पिता रिछु अजनार निवासी तरसीगा थाना टांडा, गोलू के साथ उठता-बैठता है।  रानापुर की पुलिस टीम ने बताया कि इन दोनो को घटना दिनांक को पारा बाजार में देखा गया है जहां से ये ग्राम चुलिया तरफ गये थे। जानकारी पूख्ता होने पर सोबिया को पुलिस गिरफ्त में लिया गया। सोबिया से पुछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि उसने अन्य साथी महेन्द्र, दीपू, राजेश, पप्पू एवं गोलू के साथ मिलकर ग्राम चुलिया में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। गोलू जिसने की पारा में भी घटना करी थी उसी ने ग्राम चुलिया में लूट की योजना बनाई थी व सब ने मिलकर उक्त घटना को अंजाम दिया। 

जप्त सामग्री: एक सोने की चेन किमती 68,000ध्-रू. (पारा चेन स्नेचिंग में लूटी गई) एक सोने की चेन किमती 52,000ध्-रू (ग्राम चुलिया में लूटी गई एक शाइन मोटर सायकल किमती 50,000ध्-रू (पारा चेन स्नेचिंग की घटना में प्रयुक्त)एक मोबाईल किमती 10,000ध्-रू.कुल किमती जप्त मश्रुका 1,80,000ध्-रू.

आरोपियों सोबिया पिता रिछु अजनार निवासी तरसीगा थाना टांडा धार(गिरफ्तार) गोलू उर्फ आपसिंह बामनिया निवासी करचट(गिरफ्तार) महेन्द्र पिता कलमसिंह बामनिया निवासी तरसीगा थाना टांडा धार(फरार)दीपू पिता रमेशचन्द्र अनारे निवासी तरसीगा थाना टांडा धार(फरार) राजेश पिता इडीया डावर निवासी तरसीगा थाना टांडा धार(फरार) पप्पू पिता बूलर मकवाना निवासी खनीअम्बा (फरार)

  

संपूर्ण घटना का खुलासा करने में थाना प्रभारी कोवताली निरी. सुरेन्द्र सिंह गाडरिया, उनि रामसिंह चौहान, उनि कैलाश सिर्वी, उनि कैशर सिंह पाण्डव, प्रआर. रमेश, मनोहर, गमतु, अजमेरसिंह एवं आर. 98 मंगलेश, आर. 552 महेश, आर. 573 संदीप, आर. 193 दीपक का सराहनीय योगदान रहा। उक्त टीम को पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा 10,000ध्-रू. के ईनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की।

कोई टिप्पणी नहीं: