विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 11 अक्टूबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 11 अक्तूबर 2021

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 11 अक्टूबर

श्रीहरि वृद्धाश्रम को शर्मा परिवार ने भेंट किए चिकित्सा उपकरण


jhabua news
विदिषा-11 अक्टूबर 2021/ स्थानीय पुराने जिला चिकित्सालय भवन में अवस्थित मानव सेवा के अप्रतिम संस्थान के रूप में कार्यरत श्रीहरि वृद्धाश्रम को मध्यप्रदेश मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के ऑफिस सुपरिंटेंडेंट प्रवीण शर्मा द्वारा उनके पुत्र, भतीजे-भतीजी के सौजन्य से चिकित्सा उपकरण भेट किए  गए। उपकरणों में ऑमरॉन ब्लड प्रेशर मॉनिटर, मेरक्यूरिअल ब्लड प्रेशर एपरेट्स, स्थेटिस्कोप आदि प्रदान किए गए। ये उपकरण प्रवीण शर्मा के पुत्र नॉर्वे निवासी आशीष शर्मा, नोएडा में कार्यरत पुत्री ऋचा और भोपाल निवासी भाई विनोद की पुत्री पलक द्वारा प्रवीण शर्मा की प्रेरणा से भेंट किए गए। पूर्व में भी इस परिवार द्वारा 6 सीलिंग फेन्स वृद्धाश्रम को दिए गये थे। संयोग है कि पलक का आज ही जन्मदिन है, जबकि आशीष का 8 अक्टूबर को जन्मदिन था। उपरोक्त सामग्री एक सादे समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी, गोविन्द देवलिया एवं समाजसेवी मनमोहन बंसल की अध्यक्षता में प्रदान की गई। इस अवसर पर एस एन शर्मा, अनिल पुरोहित, रवि उपाध्याय लॉयन्स क्लब आनदपुर,सुरेन्द राठौर सहित आश्रम के सहयोगीजन सुश्री केसर जहाँ  राजीव  शर्मा एवम आश्रमवासी उपस्थित रहे।


वेदप्रकाश  जी का जन्मदिन मनाया

कार्यक्रम के दौरान ही ज्ञात हुआ कि आज ही श्रीहरि वृद्धाश्रम के कर्ताधर्ता वेदप्रकाश शर्मा का भी जन्मदिन है तो कार्यक्रम के उपरांत उनका जन्मदिन भी मनाया गया। आश्रमवासियों को फल-मिठाई वितरित की गई।  उपस्थित जनों ने श्री शर्मा को बधाई देते हुए मानव सेवा के अनुपम काम तथा बेसहारा वृध्दजनों की सुश्रुषा करने के कारण उन्हें श्रवण कुमार की उपाधि से अलंकृत किया गया। प्रवीण शर्मा ने आभार व्यक्त किया।


नषामुक्ति संबंधी प्रदर्षनी तथा कार्यक्रम के माध्यम से जिले के शिक्षकों को नशामुक्त समाज बनाने किया प्रेरित


vidisha news
विदिषा-11 अक्टूबर 2021/जिला शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान में जारी प्रशिक्षण आयोजन में जिले भर के शिक्षकों के योग्यता संवर्धन कार्यक्रम में सामाजिक संस्था अजंता ललित कला एवं समाज कल्याण समिति तथा लायंस क्लब विदिशा द्वारा नशा मुक्त समाज बनाने हेतु बच्चों को नशा मुक्ति का संवाहक बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर सुविख्यात समाजसेवी तथा चित्रकार वेदप्रकाश शर्मा द्वारा बनाए नशे के दुष्परिणामो पर केंद्रित प्रेरक चित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई। साथ ही लायंस क्लब के सचिव वेदप्रकाश शर्मा ने बताया कि नशा एक सामाजिक बुराई है, जिससे व्यक्ति का शारीरिक, मानसिक ,पारिवारिक एवं सामाजिक पतन होता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बच्चों में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति को रोकने हेतु शिक्षकों का महत्वपूर्ण दायित्व है। उन्होंने शिक्षकों को प्रशिक्षण देते हुए बताया कि वे नशे की गिरफ्त में आए बच्चों की व्यक्तिगत एवं पारिवारिक काउंसलिंग कर उन्हें नशे के नुकसान को व्यापक पैमाने पर समझाते हुए नशे के खतरों से अवगत कराएं जिससे नई पीढ़ी नशे से दूर रह सके। साथ ही बच्चों की मध्यस्थता से उनके अभिभावकों  को नशा मुक्त बनाने की दिशा में भी काम करें । गौरतलब है कि एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम में नशा मुक्त समाज बनाने हेतु प्रशिक्षण दिया गया है ,जिसे शिक्षक बेहतर ढंग से क्रियान्वित कर सकते हैं । उन्होंने बताया कि नशा मुक्त समाज बनाने 10 से 17 साल के बच्चों में सूंघने वाले नशे की लत बढ़ने से मध्यप्रदेश देश का दूसरा राज्य बन गया है,  जिसे नियंत्रित करने की बड़ी आवश्यकता है। प्रशिक्षण सत्र में लायंस क्लब के कैबिनेट डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी एमजे एस लायन राजकुमार सर्राफ  ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ व्याख्याता, लायन आरके जैन ,,नोडल अधिकारी सविता सक्सेना  कनिष्ठ व्याख्याता  रमेश ठाकुर , प्रशिक्षक सनाबानो ,तबस्सुम खान एवं श्रीमती प्रतीक्षा भार्गव ने भी संबोधित किया।


विधायक भार्गव की पहल पर प्रारंभ हुईं अटल विहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा सुविधाए 


विदिशाः- विदिशा स्थित शासकीय अटल विहारी वाजपेयी चिकित्सा महाविद्यालय में बहुप्रतिक्षित चिकित्सा सुविधाओं के अभाव में स्थानीय नागरिकों सहित जिला मुख्यालय पर चिकित्सा हेतु आने वाले नागरिकों केा भारी असुविधाओं का सामना करना पड रहा था, शासकीय जिला चिकित्सालय विदिशा में चिकित्सा सुविधाओं के अभाव में मरीजों को भोपाल रेफर कर दिया जाता था। विधायक भार्गव द्वारा प्रभारी एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग जी सेे उक्त महाविद्यालय में आवश्यक चिकित्सा सुविधाए यथाशीघ्र उपलब्ध कराए जाने की मांग की थी, इस संबंध में कलेक्टर विदिशा को भी पत्र के माध्यम से अवगत कराया था, उन्होंने अपने पत्र में आपातकालीन चिकित्सकीय सेवाए, महिला प्रसूती चिकित्सा सेवाए, अस्थी रोग, सर्जरी रोग, नवजात शिशू वार्ड, सहित नेत्र रोग, दंत रोग एवं अन्य चिकित्सकीय सुविधाओं के संबंध में कार्यवाही हेतु जनहित में अनुरोध किया गया था, जिसके क्रम में मेडिकल कॉलेज विदिशा में ओ.पी.डी. एवं आई.पी.डी. सुविधाए प्रारंभ कर दी गई है लगभग 450 से 500 मरीजों का प्रतिदिन ओपीडी में ईलाज हो रहा है एवं गंभीर मरीजो ंको संबंधित विभागों में भर्ती कर चिकित्सा सुविधाए उपलब्ध कराने का कार्य भी किया गया है, जिसमें मेजर ऑपरेशन ई.एन.टी संबंधी सर्जरी, अस्थी रोग, स्त्री रोग, नेत्र रोग एवं दंत रोग सर्जरी की चिकित्सा सुविधाए प्रारंभ हुई है। इसके अलावा स्त्री एवं प्रसूती रोग विभाग में भी मरीज भर्ती किए जा रहे है एवं मेजर ऑपरेशन प्रारंभ कर दिए गये है। विधायक भार्गव द्वारा की गई कार्यवाही के क्रम में डीन शासकीय अटल विहारी चिकित्सा महाविद्यालय विदिशा में चिकित्सा सेवाए प्रारंभ किए जाने के संबंध में लिखित पत्र के माध्यम से सुविधाओ के बारे में विधायक विदिशा को जानकारी उपलब्ध कराई। विधायक भार्गव द्वारा किए गये प्रयासों के चिकित्सा सेवाए प्रारंभ होने के संबंध में स्थानीय नागरिको ंएवं समाजसेवी संस्थाओं द्वारा विधायक भार्गव के प्रति हृदय से आभार प्रकट किया गया।? 


मंगलवार 12 अक्टूवर को होगा भव्य देवी जागरण

 

विदिशाः- विधायक प्रतिनिधि अजय कटारे ने बताया कि नवरात्री के पावन पर्व पर विदिशा विधानसभा क्षेत्र के धर्मप्रेमी जनता के लिए धर्मनिष्ठ विधायक शशांक भार्गव के सौजन से दिनंाक 12 अक्टूवर 2021 दिन मंगलवार को रात्री 8 बजे से बालविहार चौराहे पर भव्य देवी जागरण का आयोजन किया जायेगा। भव्य देवी जागरण में अंगना पधारो महारानी ग्रुप जवलपुर के सुप्रसिद्ध भजन गायक मनीष आग्रवाल मोनी, प्रसिद्ध भजन गायिका वर्षा यादव, प्रेरणा भारती एवं सुप्रसिद्ध संगीतकार बब्लू मेथ्यूज एवं उनके साथी कलाकारो द्वारा देवी जी के सुमधुर भजनो की प्रस्तुति दी जायेगी। साथ ही भजनो पर आकर्षक झाकी की प्रस्तुतिया भी होगी। विधायक शशांक भार्गव ने विदिशा विधानसभा क्षेत्र की धर्मप्रेमी जनता से देवी जागरण में उपस्थित रहकर धर्म लाभ लेने की अपील की है। 


वनाधिकार पट्टेधारी कृषकों को योजनाओं का लाभ दिलाएं-कलेक्टर श्री भार्गव

  • लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

vidisha news
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने सोमवार को लंबित आवेदनों की समीक्षा की है। जिले में वनाधिकार अधिनियम के तहत खेती, किसानी के पट्टे जिन हितग्राही, किसानो को प्रदाय किए गए है। उन सबको शासन की योजनाओं का लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित किया जाए। खासकर कृषि विभाग के माध्यम से क्रियान्वित हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ अनिवार्यतः प्रदाय कराया जाए। ऐसे सभी कृषकों के द्वारा ली जाने वाली फसलों को समर्थन मूल्य पर विक्रय करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके लिए वनाधिकार अधिनियम के तहत प्रदाय कृषि पट्टो के स्वामित्वों का भी पंजीयन अनिवार्य रूप से कराया जाए के निर्देश कलेक्टर द्वारा संबंधितों को जारी किए गए हैं। आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक ने बताया कि वनाधिकार अधिनियम के तहत जिले में 1385 हितग्राहियों को कृषि भूमि के पट्टे प्रदाय किए गए है। सभी हितग्राहियों की सूची एसडीएम स्तर पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है ताकि विभागीय समीक्षा के दौरान उन हितग्राहियों को लाभांवित किया गया है कि नहीं की क्रास मानिटरिंग संभव हो सकें। कलेक्टर श्री भार्गव ने बताया कि नीति आयोग से प्राप्त राशि का उपयोग जिले के डिलेवरी पाइंटो को सुव्यवस्थित रूप से संचालित कराने हेतु आवश्यक बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति तथा ग्रामीण क्षेत्रों की ऐसी आंगनबाडी केन्द्र जो शासकीय भवनों में संचालित हो रहे है और उन भवनो में मरम्मत कार्यो की आवश्यकता है तो नीति आयोग से प्रदाय राशि का सदुपयोग कर व्यवस्थाओं के बेहतर प्रबंध सुनिश्चित किए जाए। कलेक्टर श्री भार्गव ने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि त्यौहारो के दौरान किसी भी प्रकार से विद्युत अवरूद्व उत्पन्न् होने की स्थिति निर्मित ना हो पर विशेष नजर रखें। खासकर रात्रि के दौरान किसी भी प्रकार से कटौती ना हो से वरिष्ठ कार्यालय, अधिकारियों को भी अवगत कराएं। कलेक्टर श्री भार्गव ने सिरोंज के जन चिकित्सालय का गत दिवस औचक निरीक्षण किया था वहां परलिक्षित हुई अव्यवस्थाओं पर असंतोष जाहिर करते हुए संबंधितों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए है। सिरोंज अस्पताल का डिलेवरी रूम नीचे संचालित किया जाए इसके लिए आवश्यक व्यवस्थाओं की पूर्ति के लिए कलेक्टर द्वारा लोक निर्माण विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग को दिशा निर्देश दिए गए है। अस्पताल में बिजली की आपूर्ति हो और ट्यूबलाइट बल्व निर्धारित पाइंटो पर प्रकाशनवान रहें के प्रबंध अनिवार्यतः एक दिवस में कराया जाना सुनिश्चित हो इसके लिए रोगी कल्याण समिति के माध्यम से राशि मुहैया कराई जाए। कलेक्टर श्री भार्गव ने सीएम हेल्पलाइन के तहत प्राप्त होने वाले आवेदनो पर शीघ्रतिशीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश समस्त विभागो को दिए है। उन्होंने कहा कि हर रोज निराकरण की अपडेट जानकारी अधिकारियों के वाटसएप नम्बर पर अपलोड की जाए। सीएम हेल्पलाइन के आवेदनों हेतु प्रत्येक विभाग में एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश कलेक्टर ने समस्त विभागो के अधिकारियों को दिए हैं। नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी का नाम, मोबाइल नम्बर की समुचित जानकारी अपर कलेक्टर को अनिवार्यतः उपलब्ध कराई जाए। कलेक्टर श्री भार्गव को जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट ने ग्रामीण विकास विभाग के तहत लंबित आवेदनों पर की गई कार्यवाही से अवगत कराया। इसी प्रकार शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, खाद्य, कॉ-आपरेटिव, ऊर्जा, पीएचई, जिला पंजीयक, जिला योजना, गर्ल्स कॉलेज, मार्कफेड, सामाजिक न्याय विभाग, सम्राट अशोक सागर के अलावा आरईएस विभाग में लंबित आवेदनों पर की गई कार्यवाही से संबंधित विभागीय अधिकारी के द्वारा अवगत कराया गया है। नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह, जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट, डिप्टी कलेक्टर द्वय श्रीमती अमृता गर्ग, सुश्री अनुभा जैन, श्री विजय राय के अलावा विभिन्न विभागो के जिलाधिकारी मौजूद थे। 


आयुष्मान कार्ड लोक सेवा केन्द्र से भी बनवा सकते हैं


प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत पात्र हितग्राही को गंभीर रोगों के उपचार के लिये एक वर्ष की अवधि में पांच लाख रूपये तक की सहायता दी जाती है। योजना में निर्धारित शासकीय तथा निजी अस्पतालों में हितग्राही को निरूशुल्क उपचार की सुविधा मिलती है। अस्पतालों तथा कॉमन सर्विस सेंटरों में आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे हैं। इनके साथ-साथ लोक सेवा केन्द्रों में भी आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा जनवरी 2021 से शरू कर दी गई है। यह सेवा लोक सेवा गारंटी योजना में भी शामिल है। लोक सेवा केन्द्रों से अब पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान भारत लाभार्थी कार्ड मिलना प्रारंभ हो गए हैं। योजनांतर्गत पात्र लाभार्थी को अपने नजदीकी लोक सेवा केन्द्र में आवेदन करना होगा। आवेदन के साथ आवेदक को निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। लोक सेवा केन्द्रों द्वारा लोक सेवा गारंटी के तहत निर्धारित समयावधि में पात्र लाभार्थी को आयुष्मान कार्ड बनाकर उपलब्ध कराया जायेगा। राज्य लोक सेवा अभिकरण द्वारा आम नागरिकों के लिये लोक सेवा प्रबंधन विभाग अंतर्गत संचालित लोक सेवा केन्द्रों व उनकी उपलब्ध सेवाओं की जानकारी को अब व्हाट्सएप पर दी जा रही है। इसके लिये राज्य-स्तरीय दूरभाष नंबर 0755-2775227 जारी किया गया है। व्हाट्सएप से जानकारी प्राप्त करने के लिये नागरिकों को सबसे पहले अपने मोबाइल में उक्त नंबर को सेव करना होगा। उसके बाद व्हाट्सएप के माध्यम से इस नंबर पर मैसेज भेजना होगा। नागरिक के मैसेज भेजने के उपरांत नागरिक के पास विभिन्न विकल्पों के चुनाव करने हेतु मैसेज आयेगा, जिसमें नागरिक लोक सेवा केन्द्रों अथवा एमपी डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर दर्ज कराये गये आवेदन के निराकरण की स्थिति, जारी किये गये प्रमाण-पत्र पर लगे डिजिटल हस्ताक्षर सत्यापन, लोक सेवा केन्द्रों पर उपलब्ध नागरिक सेवाओं की जानकारी, नजदीकी लोक सेवा केन्द्र की जानकारी एवं शासन के लिये महत्वपूर्ण सुझाव व फीडबैक दर्ज कर सकते हैं। 


पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन - मध्यप्रदेश कोविड-19 बाल सेवा योजना के बच्चे भी होंगे पात्र


केन्द्र सरकार द्वारा कोरोना महामारी के कारण जिन बच्चों के माता-पिता, कानूनी अभिभावक या दत्तक माता-पिता की मृत्यु हो गई है, उन्हें पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना में सहारा दिया जायेगा। इस योजना के लिये प्रदेश की मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना के बाल हितग्राही भी पात्र होंगे। पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना में बाल हितग्राही के 18 वर्ष के होने पर बच्चे के नाम से 10 लाख रुपये के कार्पस का प्रावधान किया गया है। इसी कार्पस से बच्चे को मासिक आर्थिक सहायता दी जायेगी। बाल हितग्राही की आयु 23 वर्ष होने पर उन्हें 10 लाख रुपये दिये जायेंगे। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत बाल हितग्राही को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जायेगा। योजना में बाल हितग्राही को 10 वर्ष की आयु तक नजदीकी केन्द्रीय विद्यालय अथवा निजी विद्यालय में गैर-आवासीय विद्यार्थी के रूप में प्रवेशित कर शिक्षा के अधिकार प्रावधानों के अनुरूप फीस केन्द्र सरकार द्वारा वहन की जायेगी। इसके अतिरिक्त उन्हें किताबों, नोट-बुक, यूनिफार्म पर व्यय राशि भी प्रदान की जायेगी। पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत बाल हितग्राही के 11 से 18 वर्ष आयु समूह में होने पर केन्द्रीय आवासीय विद्यालय जैसे नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल आदि में प्रवेशित किया जायेगा। यदि हितग्राही संयुक्त परिवार में निवासरत है, तो नजदीकी केन्द्रीय विद्यालय या निजी विद्यालय में गैर-आवासीय विद्यार्थी के रूप में प्रवेशित किया जायेगा। योजना के अंतर्गत पात्र बच्चों के चिन्हांकन की कार्यवाही जिला कलेक्टर द्वारा की जायेगी। पात्र सभी बच्चों की प्रविष्टि pmcaresforchildren.in पोर्टल पर अपलोड की जायेगी। इसके अतिरिक्त ष्सिटीजन लॉग इनष् से सीधे आवेदन को भरा जा सकता है अथवा बाल कल्याण समिति के लॉग इन से भी आवेदन किया जा सकता है। योजना में माता-पिता की कोविड से मृत्यु संबंधी प्रमाण-पत्र का होना अनिवार्य नहीं है। किन्तु कलेक्टर द्वारा बच्चे के माता-पिता की मृत्यु कोविड से होने के संबंध में संतुष्टि होने और सत्यापन किये जाने पर ही बच्चे को लाभान्वित किया जायेगा। सिटीजन लॉग इन अंतर्गत एक मोबाइल नम्बर से अधिकतम 10 आवेदन फीड किये जा सकते हैं। योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी/सहायता भारत सरकार द्वारा जारी सम्पर्क नं. 011-23385289 अथवा ई-मेल cw2section-mwcd/gov.in  पर सम्पर्क किया जा सकता है। 


आरा-मशीनों के लायसेंस अब 3 साल के बजाय 5 साल में होंगे नवीनीकरण


प्रदेश में स्थापित आरा-मशीनों के लिये अब 5 साल की अवधि में लायसेंस नवीनीकरण कराये जाने का प्रावधान कर दिया गया है। अभी तक 3 साल में नवीनीकरण कराया जाना अनिवार्य था। राज्य शासन के वन विभाग द्वारा मध्यप्रदेश काष्ठ चिरान (विनियमन) नियम-1984 में यह संशोधन किया गया है। लायसेंस नवीनीकरण के लिये 2,500 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित है। 


नेशनल स्कॉलरशिप हेतु आवेदनों की तिथियां जारी


भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा संचालित अल्पसंख्यकों के लिए प्रदाय तीन प्रकार की छात्रवृत्ति वर्ष 2020-21 के आवेदन ऑन लाइन दर्ज करने हेतु तिथियां जारी की गई है। पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण वर्ग के सहायक संचालक ने बताया कि प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति अंतर्गत कक्षा एक से दस तक अध्ययनरत नवीन एवं नवीनीकरण विद्यार्थियों के लिए 15 नवम्बर तक, पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन 30 नवम्बर तक तथा मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति वर्ष 2021-22 अंतर्गत तकनीकी एवं व्यवसायिक पाठयक्रमो में अध्ययनरत नवीन एवं नवीनीकरण विद्यार्थी नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर अपने छात्रवृत्ति आवेदन 30 नवम्बर तक जमा कर सकेंगे।


ऑनलाइन गेम - साइबर सेल ने जारी की एडवाइजरी’


देश के साथ प्रदेश में भी ऑनलाइन गेम खेलने के चक्कर में कई युवा और बच्चे अपनी जान गंवा चुके है तो कई चोरी करने लगे हैं । इस बात को ध्यान में रखते हुए राज्य साइबर सेल ने एडवाइजरी जारी की है । राज्य साइबर सेल द्वारा जारी एडवाइजरी में अभिभावकों से कहा गया है कि बच्चों को हो सके तो मोबाइल नहीं दें । ऑनलाइन क्लॉसेस के लिए बिना सिम कार्ड का मोबाइल दें, बच्चों को वाईफाई से इंटरनेट इस्तेमाल करने दें ।  बच्चों की ऑनलाइन एक्टिविटी पर नजर रखें । परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल में प्ले स्टोर पर पैरेंटल कंट्रोल ऑन करें ।  पासवर्ड बच्चों को नहीं बताएं, बच्चों को हर तरह के ट्रांजेक्शन की छूट नहीं दें । खाते से पैसे कटने का मैसेज आते ही बच्चों से पैसे कटने का कारण अवश्य पूछें । 


डेगूं, चिकिनगुनिया से होने वाली बीमारी से स्वयं एवं अपने परिवार को बचायें - जिला मलेरिया अधिकारी  


वर्तमान में डेंगू चिकिनगुनिया के प्रकोप को देखते हुये जिले में बुखार के मरीजो की संख्या अत्याधिक हो रही है। मच्छर की उत्पत्ति स्थल, जैसे गमले, कूलर, टायर, पुराने टायर, सीमेन्ट की टंकी आदि में कई दिनों से जमा पानी को खाली किया जाना आवश्यक है। जिससे की डेगू चिकिनगुनिया के लार्वा को पनपने पर रोका जा सके।   जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि डेंगू का लार्वा साफ पानी में होने के कारण घरों के अन्दर ही पाया जाता है। सप्ताह में एक बार आवश्यक रूप से वर्तनों को खाली किया जाये, जिससे डेंगू मच्छर के जीवन चक्कर को समाप्त किया जा सके। डेगू से होने वाली बीमारी से स्वयं एवं अपने परिवार को बचाया जा सके। डेगू से बचाव हेतु आमजन को स्वयं अपने घरो में सप्ताह में एक बार पानी एकत्रित होने वाले स्थानों को साफ कर एवं सुखा कर उन्हें उपयोग में लाने सुनिश्चित करना होगा, तभी डेगूं और चिकिनगुनिया से बचा जा सकता है। 


दिव्यांगों को बस किराए में 50 प्रतिशत की छूट


सभी तरह की बसों में दिव्यांगजनों को यूनिक आईडी दिखाने पर किराए में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी।  परिवहन आयुक्त द्वारा प्रदेश के जिले के सभी क्षेत्रीय अतिरिक्त एवं जिला परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि राज्य शासन द्वारा मध्य प्रदेश के राजपत्र में 24 नवम्बर 2016 को किये गये प्रावधान के तहत समस्त प्रक्रम बस सेवाओं में विभिन्न प्रकार के दिव्यांग व्यक्तियों को प्रभारित किराये में 50 प्रतिशत की छूट दी जायेगी, यदि वे सक्षम प्राधिकारी का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करते हैं। दिव्यांगजनों द्वारा भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय अथवा राज्य सरकार द्वारा जारी युनिक आईडी (युडीआईडी) के तहत जारी किये गये परिचय-पत्र दिखाये जाने पर किराये में 50 प्रतिशत की छूट का लाभ दिया जाये। 


सिंचाई हेतु बांधो से पानी छोड़ने की तिथियां घोषित, जिला स्तरीय जल उपयोगिता समिति की बैठक सम्पन्न


कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्तरीय जल उपयोगिता समिति की बैठक सम्पन्न हुई। समिति के सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से जिले के बांधो से नहरो के द्वारा सिंचाई हेतु पानी छोडे जाने की तिथियां तय की गई है। तदानुसार सम्राट अशोक सागर परियोजना (हलाली) से 28 अक्टूबर को पानी छोडा जाएगा जबकि पांच नवम्बर से जिन बांधो की नहरो से पानी सिंचाई हेतु उपलब्ध कराया जाएगा उनमें केथन मध्यम परियोजना, नरेन मध्यम परियोजना, रेहटी मध्यम परियोजना, बर्घरू मध्यम परियोजना, सगड परियोजना तथा संजय सागर परियोजना शामिल है। नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में कुरवाई विधायक श्री हरिसिंह सप्रे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव, पूर्व विधायक श्री रूद्रप्रताप सिंह के अलावा समिति के अन्य सदस्यगण तथा जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री एसडीओ एवं उपयंत्री मौजूद रहें। कलेक्टर श्री भार्गव ने बांधो से पानी छोडे जाने के पहले नहरो की मरम्मत संबंधी सम्पूर्ण कार्य पूर्ण कराए जाएं। टेल क्षेत्र में पानी समय पर पहुंचे ताकि इस वर्ष इतिहास बन सकें कि सबसे पहले हलाली का पानी टेल क्षेत्र में पहुंचा है। हलाली डेम के कार्यपालन यंत्री श्री आरके जैन ने बताया कि डेम का पानी एक पलेवा व दो सिंचाई के लिए छोडा जाएगा। मरम्मत कार्यो के संबंध में किए गए प्रबंधो की जानकारी उनके द्वारा विस्तारपूर्वक दी गई। इसी प्रकार मध्यम परियोजना के कार्यपालन यंत्री श्रीमती प्रतिभा सिंह के द्वारा भी संजय सागर परियोजना सहित अन्य मध्यम परियोजना के माध्यम से सिंचाई हेतु नहरो के द्वारा पानी किसानो के खेतो तक पहुंचे इसके लिए मरम्मत संबंधी कार्यो की टेंडर प्रक्रिया पूरी कराई जा चुकी है। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने जल संसाधन विभाग के सभी अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि जब तक नहरो से पानी किसानो के खेतो तक नही पहुंचता है तब तक हर रोज भ्रमण कर अद्यतन स्थिति से मुझे अवगत कराएं। उन्होंने विधायकगणो के साथ-साथ अन्य जनप्रतिनिधियों से जीवंत सम्पर्क बनाए रखने पर बल देते हुए कहा कि ऐसे क्षेत्र जहां अभी टेंडर प्रक्रिया पूरी नही हो पाई है उन क्षेत्रों में जल उपभोक्ता संस्था समिति के माध्यम से कार्य कराया जाना शुरू किया जाए। नहरो से पानी छोडने से लेकर अन्य किसी भी प्रकार की स्थानीय समस्या आती है तो जनप्रतिनिधियों की भी जानकारी में अवश्य लाएं। 


सीएम हेल्पलाइन : शिकायतकर्ता और अधिकारियों के बीच सीधा संवाद


सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से अपनी शिकायते दर्ज कराने वाले आवेदको की समस्याओं के समाधान हेतु जिले में नवाचार किया गया है। यह नवाचार समाधान ऑनलाइन की तर्ज अनुरूप है। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने आज लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक तथा खण्ड स्तरीय व्हीसी समीक्षा के दौरान आवेदकों को नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में तथा खण्ड स्तरीय व्हीसी कक्ष में मौजूद रहें शिकायतकर्ताओं से पहले स्वंय संवाद किया इसके पश्चात संबंधित विभाग के अधिकारी द्वारा निदान हेतु अब तक क्या पहल की गई से अवगत हुए है वहीं समय सीमा में निराकरण नही करने तथा एल-वन स्तर पर जबाव दाखिल नही करने वालो के खिलाफ कार्यवाही प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह को दिए गए है। नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में मौजूद शिकायतकर्ता श्री चन्द्रेश शर्मा ने बासौदा नगरपालिका के द्वारा वेतन का भुगतान नही करने से अवगत कराया ततसंबंध में एसडीएम एवं प्रशासक को भुगतान प्रक्रिया शीघ्र सम्पादित कराने के निर्देश दिए गए। आवेदक श्री संजीव कुमार ने प्रसूति सहायता की राशि प्राप्त नही होने, श्री रामराज सिंह यादव ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सेमरी अहीर में कार्य पूर्ण नही कराने, श्री नरेश गौड ने प्राकृतिक प्रकोप की राहत राशि प्राप्त नही होने, श्री मेहरवान सिंह ने मतदाता सूची से विलोपित होने की तथा शिक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए श्री अरसद अली ने बताया कि पेंशन राशि मिल रही थी किन्तु एक वर्ष से बंद है उपरोक्त प्रकरणो पर संबंधित विभागो के अधिकारियों को ताकिद किया गया और निराकरण कर दो दिवस के भीतर कार्यवाही का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है।


जिला स्तरीय निर्यात संवर्धन समिति की बैठक आज


कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय निर्यात संवर्धन समिति  की बैठक नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में सांय चार बजे से आयोजित की गई है। गौरतलब हो कि पूर्व में यह बैठक एक बजे से आयोजित की गई थी के समय में परिवर्तन किया गया है अतः अब मंगलवार 12 अक्टूबर की सायं चार बजहे से शुरू होगी कि जानकारी जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री पीडी वंशकार ने उपलब्ध कराई है। 

कोई टिप्पणी नहीं: