झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 18 अक्टूबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 18 अक्तूबर 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 18 अक्टूबर

’भाजपा मंडल झाबुआ द्वारा  शासन-प्रशासन के टीकाकरण महाभियान में दिया जा रहा 

  • विशेष सहयोग, शहर के 18 वार्डों में घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीन हेतु किया जा  रहा प्रेरित’ ’

jhabua news
झाबुआ।’ शासन प्रशासन द्वारा कोविड-19 से रोकथाम हेतु युद्ध स्तर पर चलाए जा रहे वैक्सीनेशन महाअभियान में अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वहन भाजपा मंडल झाबुआ द्वारा पिछले करीब 3 से 4 माह से किया जा रहा है। जिसमें मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीन का प्रथम डोज के बाद द्वितीय डोज भी अनिवार्य रूप से लगाने हेतु प्रेरित कर समीपस्थ सेंटरों पर ले जाकर भी टीका लगवा रहे है। जिसके सार्थक परिणाम सामने आ रहे है। जानकारी देते हुए भाजपा मंडल झाबुआ के मीडिया प्रभारी प्रियंक तिवारी ने बताया कि यह महाभियान क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर एवं भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक के मार्गदर्शन में तथा भाजपा मंडल झाबुआ अध्यक्ष अंकुर पाठक के नेतृत्व में जोर-शोर से संचालित किया जा रहा है। जिसमें भाजपा मंडल झाबुआ महामंत्री जुवानसिंह गुंडिया एवं पपीश पानेरी, मंडल उपाध्यक्ष अमित शर्मा, शोभा राकेश कटारा, ओम भदोरिया, मंडल मंत्री राजेश थापा राजू भाई, किशोर भाबर, मंडल कोषाध्यक्ष नरेंद्र राठौरिया, मीडिया प्रभारी श्री तिवारी, आईटी सेल-संयोजक विपिन गंगराड़े, युवा कार्यकर्ता रवि थापा, रमण कनेश आदि शहर के 18 वार्डों में घर-घर जाकर लोगों से संपर्क कर 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी महिला-पुरुषों को वैक्सीन का प्रथम डोज लगाने संबंधी जानकारी प्राप्त करने के साथ ही द्वितीय डोज का भी समय आने पर लगवाने हेतु प्रेरित कर रहे हैं। भाजपा मंडल पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता ऐसे लोगों को समीपस्थ केंद्रों पर ले जाकर उन्हें द्वितीय डोज भी लगवा रहे है। जिससे प्रेरित होकर कई लोग, विशेषकर युवा वर्ग वैक्सीन का द्वितीय डोज लगवाकर अपनी जिम्मेदारी पूर्ण कर रहे हैं। ’टीकाकरण केंद्रों पर दी जा रही सेवाएं’ मीडिया प्रभारी श्री तिवारी ने आगे बताया कि भाजपा मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के शासकीय हाईस्कूल बुनियादी एवं डीआरपी लाइन स्थित टीकाकरण केंद्र पर भी प्रतिदिन जाकर यहां आवश्यक सहयोग प्रदान किया जा रहा है। जिसमें स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन कार्य में सहयोग देने के साथ ही यहां टीका लगवाने के लिए आने वाले महिला पुरुषों को भी पहले डोज के बाद द्वितीय डोज भी समय पर लगवाकर अपनी जिम्मेदारी पुणे करने हेतु कहा जा रहा है। इसके अतिरिक्त कर्मचारियों को इस कार्य में कोई भी परेशानी आने पर भी पूर्ण सहयोग कर रहे हैं। संपूर्ण शहर में भाजपा मंडल झाबुआ के इन कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना की जा रही है। 


भाजपा नगर मंडल ने जीएसटी को लेकर केन्द्र सरकार द्वारा दी गई सुविधा के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया


झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी के नगर मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक,जिला भाजपा कार्य समिति के सदस्य ओम प्रकाश राय एवं पूर्व कार्यालय मंत्री महेन्द्र तिवारी  ने भाजपा की मोदी सरकार द्वारा छोटे व्यापारियों को  जीएसटी के संबंध में दी गई छूट के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा वर्तमान में किसी पिछले कानून में रजिस्टर्ड होने के कारण सरकार ने सभी को जीएसटी नंबर लेना अनिवार्य किया था। पिछले कानून में जिन लोगों ने रजिस्ट्रेशन करा रखा था, लेकिन अब चूंकि किसी व्यापारी या प्रोफेशनल का वार्षिक टर्नओवर 20 लाख रुपए से कम है और व्यापारी की कोई इंटरस्टेट बिक्री भी नहीं है साथ ही उसने जीएसटी में माइग्रेशन जरूरी होने के कारण करा लिया था। यदि अब उन्हें महसूस होता है की जीएसटी के दायरे में वह नहीं आता है तो सरकार ने पहले जीएसटी लगने के दिन से 30 दिन में आरईजी एण्ड 29 फॉर्म भरकर व्यापारी को अपना जीएसटी नबर निरस्त करवाने की सुविधा दी थी। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष श्री पाठक एवं कार्यसमिति सदस्य ओपी राय ने कहा है कि यह एक अच्छी सुविधा है क्योंकि कई छोटे छोटे व्यापारी जैसे रिटेल किराना वाले, पान वाले, स्टेशनरी वाले, चाय-पोहे वाले और चूंकि 20 लाख की लिमिट में प्रोफेशनल एवं सर्विस सेक्टर वाले भी आते हैं। इन सभी को अभी ही इस बारे में शांति से निर्णय कर लेना चाहिए कि जीएसटी  नंबर की हमें आवश्यकता है या नहीं। क्योंकि एक बार नंबर परमानेंट हो जाने के बाद आप नंबर कैंसल कराने का निर्णय लेते हैं तो जब जो आपके पास स्टॉक पड़ा है उस पर वर्तमान दर पर टेक्स  पड़ेगा। मतलब ऐसा माना जाएगा कि आप नंबर कैंसल करा रहे हैं, तो आपने ये पूरा माल स्वयं टैक्स भरकर खरीद लिया।


‘‘जिले मे 7540 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध‘‘


jhabua news
झाबुआ,। जिले मे यूरिया खाद की आपूर्ति  मांग अनुसार लगातार करवाई जा रही है। जिला कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा द्वारा जिले मे उर्वरको की उपलब्धता एवं वितरण की लगातार माइक्रो मानिटरिंग करवाई जा रही है।  उप संचालक कृषि नगीनसिंह रावत ने बताया वर्तमान मे जिले मे 7540 मिट्रिक टन यूरिया, 2870 मिट्रिक टन डी.ए.पी. एवं 1350 मिट्रिक टन एन.पी.के. 12ः32ः16 उपलब्ध है, जिसका डबललॉक, सहकारी समितियों एवं निजी विक्रेताओ के माध्यम से वितरण करवाया जा रहा है। जिले मे रबी 2021 हेतु पर्याप्त मात्रा मे यूरिया, डी.ए.पी. एवं एन.पी.के. 12ः32ः16 उपलब्ध है। जिले मे रबी फसलो की बुआई वर्तमान मे प्रारम्भ नही हुई है । जिलेमे संभवतः 25 अक्टूम्बर के पश्चात बुआई कार्य प्रारम्भ होगा जिसके 25-30 दिवस पश्चात पहली सिंचाई के समय यूरिया की टॉप डेªेसिंग हेतु आवश्यकता होगी। उस समय एक साथ कृषकों द्वारा आवश्यकतानुसार यूरिया क्रय करने पर विक्रय केन्द्रों पर अत्यधिक भीड़ बढ़ने की संभावना रहती है। अतः उप संचालक कृषि , जिला झाबुआ ने कृषकों से आग्रह किया है कि जिले  मे उर्वरको की आपूर्ति सतत् एवं सुचारू रूप से हो रही है। कृषक अपनी आवश्यकतानुसार उर्वरक नगद/परमिट पर प्राप्त कर भण्डारित कर लेवें ताकि असुविधा से बच सके।

 

प्रमुख अभियंता ने किया मेघनगर जल प्रदाय योजना का  निरिक्षण  

                                                   

jhabua news
झाबुआ। भोपाल मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी के प्रमुख अभियंता श्री दीपक रत्नावत ने  मेघनगर जल प्रदाय योजना के कार्यों का निरीक्षण किया। मेघनगर में श्री रत्नावत ने योजना घटकों से जुड़े विधुत संबंधी कार्य पूरा करने और सोलर पैनल लगाने के लिए कार्यवाही करने के निर्देश संविदाकार को दिए। प्रमुख अभियंता ने ऐनीकट के रिजर्वायर में मिल रहे नाले के उचित निस्तारण के निर्देश भी दिए। उल्लेखनीय है कि झाबुआ जिले के मेघनगर में एशियन डेवलपमेंट बैंक के सहयोग से जल प्रदाय योजना का कार्य प्रगति पर है।


पेटलावद में ज़हरीली और अवैध मदिरा के खिलाफ आबकारी विभाग का अभियान


jhabua news

झाबुआ, । अवैध मदिरा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत झाबुआ जिले में अवैध मदिरा की बिक्री पर रोकथाम हेतु  कलेक्टर महोदय झाबुआ, श्री सोमेश मिश्रा द्वारा सतत कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के पालन में मदिरा धारण, परिवहन, चौर्यनयन एवं विक्रय के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है ।इसी तारतम्य में  डॉ. शादाब अहमद सिद्दी़की, ज़िला आबकारी अधिकारी झाबुआ के निर्देशन में एवं पेटलावद मंडल के सहायक जिला आबकारी अधिकारी  श्री जी.एस रावत के मार्गदर्शन में दिनांक18/10/2021 को वृत्त - पेटलावद अ  में रायपुरिया,उन्नई,अनंतखेड़ी एवं पेटलावद ब में बामनिया ,दुलाखेड़ी में दबिश दे कर कुल 53 बल्क लीटर मदिरा जप्त की जा कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)’क’ के तहत कुल 6  प्रकरण दर्ज किये  गए। जब्त मदिरा की अनुमानित कीमत 10600/- रुपये है।कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक योगेश दामा एवं जयश्री वर्मा त्रिपाठी,द्वारा की गई जिसमें  मुख्य आरक्षक के.के.डामोर,आरक्षक कुंवर सिंह डावर शामिल थे ।अवैध/ज़हरीली मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग की लगातार कार्यवाही हो रही है,जिसमे होटल ढाबों पर सघन तलाशी,अवैध मदिरा परिवहन पर रोक,एवं ग्रामीणों को मद्य संयम हेतु जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।


टीकाकरण महाअभियान में शतप्रतिशत टीकाकरण करवा कर झाबुआ जिले को कोरोना मुक्त करें - कलेक्टर


jhabua news
झाबुआ। कलेक्टर महोदय की अध्यक्षता में टीकाकरण महाअभियान आज दिनंाक 18 अक्टूबर को प्रातः से प्रारम्भ होने वाले आयोजन हेतु आज प्रातः 9 बजे बैठक आयोजित की गयी। जिसमें आज 50,000 वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। शाम 6 बजे तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। श्री मिश्रा ने निर्देश दिए की टीकाकरण के लिए आज का पूरा दिवस कार्यवाही के लिए है। राजस्व विभाग के अधिकारी सतत मानिटरिंग करेंगे। विभागीय गतिविधियों के लिए आगामी 2 दिवस में कार्यवाही सुनिश्चित करें। जिसमें विभागीय कार्य, आवास योजना में जियो टैग, जनसुनवाई का निराकरण, निर्माण कार्यो की स्थिति, किसान फसल योजना में किसानों का स्वत्व का वितरण जो किस्ते देय है उनका निराकरण सुनिश्चित करेंगे। जिला स्तर पर टीकाकरण के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिससे सतत संपर्क में रहकर कार्यवाही सुनिश्यित करें। 1 नवंबर को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के लिए कौन-कौन से विभाग अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगें इसकी तैयारी पूर्ण कर लेवे। सभी जिला अधिकारी वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचेगें एवं शत प्रतिशत टीकाकरण की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। आज शाम 6 बजे आयोजित समीक्षा बैठक में टीकाकरण के लक्ष्य के विरूद्ध अर्जित उपलब्धि पर चर्चा होगी। साथ ही जनसुनवाई के प्रकरण, सीएम हेल्पलाईन के प्रकरण आयुक्त इंदौर संभाग की वीडियों कान्फ्रेंसिंग में चयनित विषयों की भी समीक्षा की जाएगी।  श्री मिश्रा ने निर्देश दिए की मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित होगी। ग्राम पंचायत स्तर पर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें। जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों का 7 दिवस में निराकरण सुनिश्चित किया जाए। विशेष परिस्थति में ही 7 दिवस से अधिक हो सकते हैं। इसके लिए विशेष अनुमति प्राप्त की जाए। समायवधि पत्रों का समय सीमा में निराकरण सुनिश्चित करें। सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का समय सीमा में सन्तुष्टि पूर्वक निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें। आगामी बैठक में इस पर विशेष चर्चा होगी। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर श्री जे.एस.बघेल, डिप्टी कलेक्टर सुश्री अंकिता प्रजापति, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री डॉ. जे.पी.एस ठाकुर, अति. मु. का. अधिकारी जिला पंचायत श्री दिनेश वर्मा एवं समस्त जिला अधिकारी उपस्थित थे। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद, थांदला, मेघनगर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस बैठक में उपस्थित थे।


अवैध मदिरा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही


jhabua news

झाबुआ,। अवैध मदिरा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत झाबुआ जिले में अवैध मदिरा की बिक्री, निर्माण, परिवहन व धारण की रोकथाम हेतु माननीय जिलाधीश श्री सोमेश मिश्रा द्वारा सतत कार्यवाही हेतु दिए गए निर्देशों के पालन में लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में डॉ. शादाब अहमद सिद्धकी जिला आबकारी अधिकारी झाबुआ के मार्गदर्शन में इस सप्ताह देशी, विदेशी मदिरा के अवैध धारण, परिवहन, विक्रय व अवैध हाथ भट्टी मदिरा के निर्माण, विक्रय धारण के 58 प्रकरण कायम किए गए व 58 आरोपियों को गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा किया गया है। लगभग 444.00 लीटर मदिरा जप्त कर कब्जे में लिया गया है। जिसका बाजार मूल्य लगभग 99,820 रू. है। यह कार्यवाही दैनिक चल रही है। अवैध मदिरा के खिलाफ सतत कार्यवाही की जा रही है।


’’मच्छरदानी के उपयोग से ही होगा डेंगू रोग से बचाव’’


jhabua news
झाबुआ, । वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत डेंगू बीमारी के प्रसार को रोकने के लिये बचाव एंव नियंत्रण हेतू प्रयास सतत जारी है । वर्षा ऋतु में यहां-वहां पानी के एकत्रित होने से मच्छर पैदा होते हैं । घर के छत के उपर एंव आस-पास पड़े टूटे-फुटे बर्तनों,टायरो एंव कन्टेनर में पानी एकत्रित हो जाता हैं । जो एडीज मच्छर को पनपने मेें सहायक होता हैं । डेंगू बीमारी फैलाने वाला मच्छर एडीज मच्छर होता हैं । जिससे यह बीमारी फैलती हैं । डेंगू सकारात्मक पाये जाने वाले रोगी के क्षैत्र/वार्ड को हाईरिस्क क्षैत्र मानते हुए घर के आसपास के लगभग 150 घरों में फॉगिंग का कार्य एंव समस्त क्षैत्र/वार्ड में लार्वा सर्वे का कार्य स्वास्थ्य विभाग की आशा/ए.एन.एम. द्वारा किया जा रहा हैं । डेंगू प्रभावित क्षैत्र- थांदला, बरबेट, करड़ावद, झाबुआ शहरी क्षैत्र,रामा, कालीदेवी, कल्याणपुरा,नौगावंा, तलावली, रानापुर वार्ड क्र. 01 एंव 05 एंव अन्य क्षंेैत्र में अभी तक 1 लाख 98 हजार 535 घरों का लार्वा सर्वे किया जा चुका हैं एंव 2 हजार 494 घरों में लार्वा को खोज कर नष्ट किया जा चुका हैं । फॉगिंग कार्य अभी तक 2 हजार 667 घरों में किया जा चुका है, जो निरंतर जारी हैं । वर्तमान में जिले में डेंगू के सकारात्मक केस निकल रहे हैं,सकारात्मक केस से सम्पर्क करने में यह जानकारी पायी गई है, ंकि उनके द्वारा मच्छरदानी का उपयोग सोते समय नही किया जा रहा हैं, जबकि राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत विगत वर्षो में विभाग द्वारा लगभग 10 लाख कीटनाशक उपचारित मच्छरदानियों का वितरण विभिन्न विकासखंड के चयनित ग्रामों में मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिये किया गया हैं ।  जन समुदाय से अपील की गई है कि वर्तमान में मलेरिया/डेंगू एंव चिकुनगुन्या रोग को फैलने से रोकने के लियें घरों एंव आस-पास के पानी के बर्तनों, सीमेंट की टंकियों की नियमित सफाई करते रहे । पानी में पनपने वाले मच्छर के लार्वा को समाप्त करें । जब तक पानी से लार्वा समाप्त नही होगा तब तक बीमारियों के फैलने की संभावना बनी रहेगी । एंव प्रतिदिन सोते समय मच्छरदानी का अनिवार्य रूप से उपयोग करें । एंव अपने घरों में मच्छर जाली लगावें, व पूरी बांह के कपड़े पहने । घर के किसी भी सदस्य को बुखार आने पर खून की जाचं स्वास्थ्य कार्यकर्ता या नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर करवायें ।

कोई टिप्पणी नहीं: