’भाजपा मंडल झाबुआ द्वारा शासन-प्रशासन के टीकाकरण महाभियान में दिया जा रहा
झाबुआ।’ शासन प्रशासन द्वारा कोविड-19 से रोकथाम हेतु युद्ध स्तर पर चलाए जा रहे वैक्सीनेशन महाअभियान में अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वहन भाजपा मंडल झाबुआ द्वारा पिछले करीब 3 से 4 माह से किया जा रहा है। जिसमें मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीन का प्रथम डोज के बाद द्वितीय डोज भी अनिवार्य रूप से लगाने हेतु प्रेरित कर समीपस्थ सेंटरों पर ले जाकर भी टीका लगवा रहे है। जिसके सार्थक परिणाम सामने आ रहे है। जानकारी देते हुए भाजपा मंडल झाबुआ के मीडिया प्रभारी प्रियंक तिवारी ने बताया कि यह महाभियान क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर एवं भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक के मार्गदर्शन में तथा भाजपा मंडल झाबुआ अध्यक्ष अंकुर पाठक के नेतृत्व में जोर-शोर से संचालित किया जा रहा है। जिसमें भाजपा मंडल झाबुआ महामंत्री जुवानसिंह गुंडिया एवं पपीश पानेरी, मंडल उपाध्यक्ष अमित शर्मा, शोभा राकेश कटारा, ओम भदोरिया, मंडल मंत्री राजेश थापा राजू भाई, किशोर भाबर, मंडल कोषाध्यक्ष नरेंद्र राठौरिया, मीडिया प्रभारी श्री तिवारी, आईटी सेल-संयोजक विपिन गंगराड़े, युवा कार्यकर्ता रवि थापा, रमण कनेश आदि शहर के 18 वार्डों में घर-घर जाकर लोगों से संपर्क कर 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी महिला-पुरुषों को वैक्सीन का प्रथम डोज लगाने संबंधी जानकारी प्राप्त करने के साथ ही द्वितीय डोज का भी समय आने पर लगवाने हेतु प्रेरित कर रहे हैं। भाजपा मंडल पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता ऐसे लोगों को समीपस्थ केंद्रों पर ले जाकर उन्हें द्वितीय डोज भी लगवा रहे है। जिससे प्रेरित होकर कई लोग, विशेषकर युवा वर्ग वैक्सीन का द्वितीय डोज लगवाकर अपनी जिम्मेदारी पूर्ण कर रहे हैं। ’टीकाकरण केंद्रों पर दी जा रही सेवाएं’ मीडिया प्रभारी श्री तिवारी ने आगे बताया कि भाजपा मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के शासकीय हाईस्कूल बुनियादी एवं डीआरपी लाइन स्थित टीकाकरण केंद्र पर भी प्रतिदिन जाकर यहां आवश्यक सहयोग प्रदान किया जा रहा है। जिसमें स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन कार्य में सहयोग देने के साथ ही यहां टीका लगवाने के लिए आने वाले महिला पुरुषों को भी पहले डोज के बाद द्वितीय डोज भी समय पर लगवाकर अपनी जिम्मेदारी पुणे करने हेतु कहा जा रहा है। इसके अतिरिक्त कर्मचारियों को इस कार्य में कोई भी परेशानी आने पर भी पूर्ण सहयोग कर रहे हैं। संपूर्ण शहर में भाजपा मंडल झाबुआ के इन कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना की जा रही है।
- विशेष सहयोग, शहर के 18 वार्डों में घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीन हेतु किया जा रहा प्रेरित’ ’
भाजपा नगर मंडल ने जीएसटी को लेकर केन्द्र सरकार द्वारा दी गई सुविधा के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी के नगर मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक,जिला भाजपा कार्य समिति के सदस्य ओम प्रकाश राय एवं पूर्व कार्यालय मंत्री महेन्द्र तिवारी ने भाजपा की मोदी सरकार द्वारा छोटे व्यापारियों को जीएसटी के संबंध में दी गई छूट के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा वर्तमान में किसी पिछले कानून में रजिस्टर्ड होने के कारण सरकार ने सभी को जीएसटी नंबर लेना अनिवार्य किया था। पिछले कानून में जिन लोगों ने रजिस्ट्रेशन करा रखा था, लेकिन अब चूंकि किसी व्यापारी या प्रोफेशनल का वार्षिक टर्नओवर 20 लाख रुपए से कम है और व्यापारी की कोई इंटरस्टेट बिक्री भी नहीं है साथ ही उसने जीएसटी में माइग्रेशन जरूरी होने के कारण करा लिया था। यदि अब उन्हें महसूस होता है की जीएसटी के दायरे में वह नहीं आता है तो सरकार ने पहले जीएसटी लगने के दिन से 30 दिन में आरईजी एण्ड 29 फॉर्म भरकर व्यापारी को अपना जीएसटी नबर निरस्त करवाने की सुविधा दी थी। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष श्री पाठक एवं कार्यसमिति सदस्य ओपी राय ने कहा है कि यह एक अच्छी सुविधा है क्योंकि कई छोटे छोटे व्यापारी जैसे रिटेल किराना वाले, पान वाले, स्टेशनरी वाले, चाय-पोहे वाले और चूंकि 20 लाख की लिमिट में प्रोफेशनल एवं सर्विस सेक्टर वाले भी आते हैं। इन सभी को अभी ही इस बारे में शांति से निर्णय कर लेना चाहिए कि जीएसटी नंबर की हमें आवश्यकता है या नहीं। क्योंकि एक बार नंबर परमानेंट हो जाने के बाद आप नंबर कैंसल कराने का निर्णय लेते हैं तो जब जो आपके पास स्टॉक पड़ा है उस पर वर्तमान दर पर टेक्स पड़ेगा। मतलब ऐसा माना जाएगा कि आप नंबर कैंसल करा रहे हैं, तो आपने ये पूरा माल स्वयं टैक्स भरकर खरीद लिया।
‘‘जिले मे 7540 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध‘‘
प्रमुख अभियंता ने किया मेघनगर जल प्रदाय योजना का निरिक्षण
झाबुआ। भोपाल मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी के प्रमुख अभियंता श्री दीपक रत्नावत ने मेघनगर जल प्रदाय योजना के कार्यों का निरीक्षण किया। मेघनगर में श्री रत्नावत ने योजना घटकों से जुड़े विधुत संबंधी कार्य पूरा करने और सोलर पैनल लगाने के लिए कार्यवाही करने के निर्देश संविदाकार को दिए। प्रमुख अभियंता ने ऐनीकट के रिजर्वायर में मिल रहे नाले के उचित निस्तारण के निर्देश भी दिए। उल्लेखनीय है कि झाबुआ जिले के मेघनगर में एशियन डेवलपमेंट बैंक के सहयोग से जल प्रदाय योजना का कार्य प्रगति पर है।
पेटलावद में ज़हरीली और अवैध मदिरा के खिलाफ आबकारी विभाग का अभियान
झाबुआ, । अवैध मदिरा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत झाबुआ जिले में अवैध मदिरा की बिक्री पर रोकथाम हेतु कलेक्टर महोदय झाबुआ, श्री सोमेश मिश्रा द्वारा सतत कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के पालन में मदिरा धारण, परिवहन, चौर्यनयन एवं विक्रय के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है ।इसी तारतम्य में डॉ. शादाब अहमद सिद्दी़की, ज़िला आबकारी अधिकारी झाबुआ के निर्देशन में एवं पेटलावद मंडल के सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री जी.एस रावत के मार्गदर्शन में दिनांक18/10/2021 को वृत्त - पेटलावद अ में रायपुरिया,उन्नई,अनंतखेड़ी एवं पेटलावद ब में बामनिया ,दुलाखेड़ी में दबिश दे कर कुल 53 बल्क लीटर मदिरा जप्त की जा कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)’क’ के तहत कुल 6 प्रकरण दर्ज किये गए। जब्त मदिरा की अनुमानित कीमत 10600/- रुपये है।कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक योगेश दामा एवं जयश्री वर्मा त्रिपाठी,द्वारा की गई जिसमें मुख्य आरक्षक के.के.डामोर,आरक्षक कुंवर सिंह डावर शामिल थे ।अवैध/ज़हरीली मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग की लगातार कार्यवाही हो रही है,जिसमे होटल ढाबों पर सघन तलाशी,अवैध मदिरा परिवहन पर रोक,एवं ग्रामीणों को मद्य संयम हेतु जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।
टीकाकरण महाअभियान में शतप्रतिशत टीकाकरण करवा कर झाबुआ जिले को कोरोना मुक्त करें - कलेक्टर
अवैध मदिरा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही
झाबुआ,। अवैध मदिरा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत झाबुआ जिले में अवैध मदिरा की बिक्री, निर्माण, परिवहन व धारण की रोकथाम हेतु माननीय जिलाधीश श्री सोमेश मिश्रा द्वारा सतत कार्यवाही हेतु दिए गए निर्देशों के पालन में लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में डॉ. शादाब अहमद सिद्धकी जिला आबकारी अधिकारी झाबुआ के मार्गदर्शन में इस सप्ताह देशी, विदेशी मदिरा के अवैध धारण, परिवहन, विक्रय व अवैध हाथ भट्टी मदिरा के निर्माण, विक्रय धारण के 58 प्रकरण कायम किए गए व 58 आरोपियों को गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा किया गया है। लगभग 444.00 लीटर मदिरा जप्त कर कब्जे में लिया गया है। जिसका बाजार मूल्य लगभग 99,820 रू. है। यह कार्यवाही दैनिक चल रही है। अवैध मदिरा के खिलाफ सतत कार्यवाही की जा रही है।
’’मच्छरदानी के उपयोग से ही होगा डेंगू रोग से बचाव’’
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें