झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 23 अक्टूबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 23 अक्तूबर 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 23 अक्टूबर

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत 77 लाख किसान परिवारों को 1540 करोड़ रूपए सिंगल क्लिक द्वारा वितरण का राज्य स्तरीय कार्यक्रम सम्पन्न

  • झाबुआ जिले के मुख्य समारोह में माननीय राजस्व मंत्री मध्यप्रदेश शासन श्री गोविंद सिंह जी राजपूत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे

jhabua news
झाबुआ, 23 अक्टूबर 2021। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत 77 लाख किसान परिवारों को 1540 करोड़ रूपए सिंगल क्लिक द्वारा वितरण का राज्य स्तरीय कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। झाबुआ जिले के मुख्य समारोह में माननीय राजस्व मंत्री मध्यप्रदेश शासन श्री गोविंद सिंह जी राजपूत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस आयोजन की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष माननीय श्री लक्ष्मणसिंह जी नायक एवं कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा एवं मंच पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष श्री अंकुर पाठक, भाजपा पदाधिकारी एवं पार्षद श्री जुवानसिंह गुन्डिया एवं श्री भूपेश जी सिंगोड, श्री विश्वनाथ जी सोनी की गरीमामय उपस्थिति थी। जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय राजस्व मंत्री श्री गोविंद सिंह जी राजपूत एवं माननीय अतिथि भापजा जिलाध्यक्ष श्री लक्ष्मणसिंह जी नायक, कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया। माननीय मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री मध्यप्रदेश शासन श्री गोविंद सिंह जी राजपूत का पुष्प गुच्छ से कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा अभिनंदन किया गया। माननीय अतिथियों का पुष्प गुच्छ से अभिनंदन किया गया। मुख्य कार्यक्रम भोपाल में आयोजित था। जिसमें मुख्य आतिथ्य के रूप में प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान द्वारा मिंटो हॉल भोपाल से सम्बोधित किया गया। इस भव्य समारोह का सीधा प्रसारण कार्यक्रम स्थल पर किया गया था। माननीय राजस्व मंत्री मध्यप्रदेश शासन श्री गोविंद सिंह जी राजपूत द्वारा अपना उद्बोधन झाबुआ जिले से मध्यप्रदेश में प्रसारित किया गया। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत 77 लाख किसान परिवारों को 1540 करोड रूपए की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से वितरित की गई। समारोह को संबोधीत कर रहे मुख्य अतिथि माननीय राजस्व मंत्री श्री गोविंद सिंह जी राजपूत द्वारा कहा कि आज जितना हर्ष मध्यप्रदेश के किसानों को हो रहा है। किसानों की खुशहाली के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना लाए है, एक समय था जब हम काम कर रहे थे, माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा घोषणा की गई थी कि किसानांे के सम्मान में माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा 6 हजार रूपए दे रहे हैं तो मानननीय मुख्यमंत्री जी भी प्रदेश से 4 हजार रूपए देंगे। जब लोग कह रहे थे यह केवल चुनावी घोषणा ही है। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा केवल पैसा ही नहीं डाले बल्कि पहली किस्त के रूप में सितंबर 2020 में 7.50 लाख किसानों के खातों में 100 करोड़ रूपए डाले। दूसरी किस्त के रूप में 5 लाख किसानों के खातों में 100 करोड रूपए डाले, तृतीय किस्त के रूप में जनवरी 2021 में 20 लाख किसानों के खातों में 400 करोड रूपए डाले गए, फरवरी में 20 लाख किसानों के खातों में 400 करोड़ मार्च में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा 17 लाख किसानों के खातों में 340 करोड रूपए डाले गए। अभी तक 1451 करोड़ रूपए किसानों के खातों में मुख्यमंत्री जी के कर कमलों के द्वारा किसानों के खातों में डाले गए है। वर्ष 2021-22 में प्रथम किस्त के रूप में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा 75 लाख किसानों के खातों में 1500 करोड़ रूपए डाले गए। आज मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत 77 लाख किसान परिवारों को 1540 करोड़ रूपए सिंगल क्लिक द्वारा वितरण का राज्य स्तरीय कार्यक्रम से किया गया। यह मुख्यमंत्री जी की सोच है कि गरीबों के लिए, किसानों के लिए, आदिवासियों के लिए काम करने की तडप रहती है। यहां पर आदिवासी भाईयों के लिए महुआ का उपयोग कर शराब बनाते हैं। जैसे गोवा में काजू की फेनी बनाते है, राजस्थान में फूलो की खेती कर शराब बनाते है। यहां पर जीवन यापन के लिए महुआ को हेरीटेज का दर्जा देकर यहां के लोगों का जीवन स्तर को ऊचा करने में सहायक सिद्ध होगा। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा ऐसी योजना बनाई गई है। जिसके तहत राशन आपके द्वार पर ही आएगा। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री लक्ष्मणसिंह जी नायक द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि किसानों की दशा और दिशा दोनों बदले यह माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा है। किसान, मजदूर, गरीब, आदिवासी, पिछडे लोगों के चेहरों पर खुशहाली लाना एवं उनका जीवन स्तर को आगे बढ़ाना मुख्य उद्देश्य है। स्वागत भाषण एएसएलआर सुश्री शीतल सोलंकी के द्वारा दिया गया। जिसमें माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा कृषि कार्य हेतु प्रारंभ की गई किसान योजना के सभी पात्र लाभार्थियों को रूपए 6 हजार प्रतिवर्ष प्रदान किए जा रहे है। इसी क्रम में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा भी कृषकों के कल्याण तथा कृषि को लाभ का व्यवसाय बनाने हेतु रूपए 4 हजार प्रतिवर्ष माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा मुख्यमंत्री कृषक कल्याण योजना के माध्यम से प्रदान किए जा रहे है। वर्तमान में झाबुआ जिले में कुल 1 लाख 21 हजार 289 पात्र कृषकों में से 1 लाख 15 हजार 993 (पोर्टल अनुसार) कृषकों का भौतिक सत्यापन कर लिया गया है। आज माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा जिले के कुल 1 लाख 15 हजार 993 कृषकों को राशि रूपए 2 हजार के मान से कुल राशि रूपए 23,19,86000 सीधे उनके खाते में ऑनलाईन भुगतान के माध्यम से अंतरित की जाएगी। जिले के इस कार्यक्रम में  बडी संख्या में कृषक उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में माननीय मुख्य अतिथि के द्वारा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के प्रतिकात्मक रूप से 5 कृषकों को चेक प्रदान किए गए। जिसमें श्री धन्नू पिता मडिया ग्राम गड़वाडा, श्री अनसिंह पिता रूपा डामोर गड़वाडा, श्री कमता पिता अदिया मेडा ग्राम मिण्डल, श्री नगीन पिता नूरजी अमलियार ग्राम डूगरा लालू, श्री बोडू पिता वालचंद्र को प्रदान किए गए। कार्यक्रम स्थल पर कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन किया गया। इस कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एल.एन.गर्ग, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अंकिता प्रजापति, तहसीलदार श्री आशिष राठौर, अधीक्षक भू-अभिलेख श्री सुनिल राणा, प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि, भाजपा के कार्यकर्ता श्री आदित्य वाजपेयी, प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह एवं प्रचार सहायक सुश्री वीणा रावत उपस्थित थे।


100 करोड़ वैक्सीनेशन पूर्ण होने पर भाजपा द्वारा डॉक्टर्स का सम्मान’


jhabua news
झाबुआ। गत दिनों जिला भारतीय जनता पार्टी एवं नगर मंडल द्वारा 100 करोड़ वैक्सीनेशन पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एवं कोरोना काल में सेवा कार्यो के लिए जिला चिकित्सालय एवम डॉक्टर्स के निवास स्थान पर जा कर जिला भारतीय जनता पार्टी एवं नगर मंडल द्वारा डॉक्टर्स का शाल श्रीफल एवम पुष्पमाला से सम्मान किया गया ।उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मीडिया प्रभारी नवकार संयोजक योगेन्द्र नाहर ने बताया कि देश मे 100 करोड़ वैक्सीनेशन पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक एवम नगर मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र जी मोदी एवम मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान को शुभकामनाएं एवं बधाइया देते हुए स्थानीय जिला चिकित्सालय में पहुँचकर मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जे एस ठाकुर एवम टीकाकरण अधिकारी डॉ राहुल गणावा का एवं सीविल सर्जन कार्यालय पहुचकर डॉ बी एस बघेल, डॉ योगेश अजनार,डॉ बामनिया ,डॉ एम किराड़ ,डॉ अवासिया,डॉ  के .एल. पटीदार एवं  वार्ड बॉय ,सफाई कर्मचारी का भी पुष्पमाला एवम श्रीफल से सम्मान कर उनके द्वारा प्रदत्त अमूल्य सेवाओ के लिए उनका आभार व्यक्त किया गया ।इस अवसर पर जिला भाजपा मीडिया प्रभारी नवकार संयोजक पत्रकार योगेन्द्र नाहर, मंडल महामंत्री जुवान सिंह गुंडिया, अमित शर्मा, मांगीलाल भूरिया ,अजय डामोर, राजेश थापा, किशोर भाबर, दीपक भागवत ,रवि थापा ,स्वीट गोस्वामी ,अभय खराड़ी, देवझरी मंडल अध्यक्ष सुरबान सिंह गुंडिया ,मूनसिंह परमार सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे अंत मे मंडल महामंत्री जुवान सिंह गुंडिया ने सभी ज्येष्ठ एवं श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।


समाजसेवी संगठन ने लिया सिविल अस्पताल का जायजा , आधुनिक लेबोरेटरी की जानी स्थिति


jhabua news
थांदला। हाल ही में लायन्स क्लब थांदला ने सेवा सप्ताह मनाते हुए जनसेवा के अनूठे उदाहरण प्रस्तुत किये। इसी तारतम्य में लायन्स क्लब अध्यक्ष बीएल गुप्ता, पूर्वाध्यक्ष ऋषि भट्ट एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के कार्यवाहक प्रदेशाध्यक्ष पवन नाहर ने थांदला सिविल अस्पताल का औचक निरीक्षण कर यहाँ की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने आधुनिक लेबोरेटरी की तकनीक जानी। वरिष्ठ लेब टेक्नीशियन हेमेंद्र नागर (मुन्ना भाई) ने बताया कि करीब 8 सदस्यों की टीम मिलकर डॉक्टरों द्वारा बताई जा रही बायोकेमिस्ट में आने वाली विभिन्न प्रकार की जाँच इस आधुनिक मशीन द्वारा की जा रही। उन्होंने बताया कि प्रातः 10 बजे से दोपहर एक बजे तक खून, पेशाब व शुगर के सेम्पल लिए जाकर उन्हें दोपहर तक कम्प्यूटराइज्ड रिपोर्ट निःशुल्क प्रदान की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध नवीन आधुनिक मशीन में एक साथ करीब 145 सेम्पल की जाँच हो रही है। इस कार्य में लेब टेक्नीशियन अमरसिंग बिलवाल, श्याम गुर्जर, सुनील मेड़ा, शान्तु वसुनिया, कोविड के लिए श्वेता खतेड़िया, शंकर डामोर तथा कम्प्यूटर ऑपरेटर रामू डामोर और स्वयं हेमेंद्र नागर अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन कर रहे है। समाजसेवियों ने बीएमओ डॉ अनिल राठौड़ से सिविल अस्पताल की आवश्यकताओं की जानकारी ली। लायंस क्लब अध्यक्ष बीएल गुप्ता ने आश्वस्त किया कि वे भी अंचल के मरीजों को थांदला में बेहतर ईलाज सुविधा मिल सके इस हेतु प्रयास करेंगे व सिविल अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों तथा नर्सिंग स्टॉफ की कमी व डिजिटल एक्सरे आदि आवश्यक उपकरणों की मांग केंद्र व मध्यप्रदेश शासन से करेंगे।


सर्वश्रेष्ठ पत्रकारिता के लिए पत्रकारों का किया सम्मान, सकारात्मक पत्रकारिता के लिए अंचल के पत्रकारों का हुआ सम्मान


jhabua news
थांदला । अंचल में सकारात्मक पत्रकारिता के लिए झाबुआ जिलें के वरिष्ठ पत्रकार रहीम शेरानी, सोहनसिंह परमार एवं भारतीय प्रेस आयोग के मध्यप्रदेश प्रभारी को सर्वश्रेष्ठ पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार साधना प्लस इंदौर डिवीजन हेड तथा झाबुआ ब्रेकिंग के प्रधान सम्पादक एम एल परमार ने कहा कि अंचल में सकारात्मक पत्रकारिता के अनेक अवसर उपलब्ध है जो शासन प्रशासन के कार्यों की समीक्षा करती है। ऐसी पत्रकारिता जहाँ शासन प्रशासन की योजनाओं से होने वाले लाभ बताती है वही उनकी कमियों को बताने में भी कोई गुरेज नही करती है। शासन प्रशासन भी ऐसे निर्भीक पत्रकारों के मार्गदर्शन की आशा रखते है। इस श्रंखला में आज झाबुआ जिलें के सक्रिय पत्रकारों का सम्मान किया गया है। अपने सम्मान से अभिभूत पत्रकारों ने एम एल परमार सहित चयन प्रक्रिया में शामिल सभी वरिष्ठजनों का आभार मानते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि वे इसी तरह जनहित की सकारात्मक पत्रकारिता करते रहेंगे व जनता को शासन प्रशासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के हर सम्भव प्रयास करेंगे वही भ्रष्टाचार की खिलाफ भी अपनी आवाज बुलंद करते रहेंगे।


आर्थिक सहायता स्वीकृत


झाबुआ,। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर ने मेघनगर तहसील के ग्राम जूनी रम्भापुर के कृषक श्री प्रहलाद पिता श्री अमरसिंह नायक 35 वर्ष की 05 सितंबर 2021 को सर्प दंश से मृत्युु हो जाने पर न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर के आदेश क्रमांक 2056/रीडर 1/दिनांक 21.10.2021 से 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। यह आर्थिक सहायता राजस्व पुस्तक परिपत्र 6 (4) के प्रावधानों के तहत स्वीकृत की है। यह आर्थिक सहायता मृतक के वारिसान में उसकी पत्नी श्रीमती बैबी पति प्रहलाद नायक को दी जावेगी। 


ग्राम पंचायत के रायपुरिया के तत्कालिन सचिव के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही


झाबुआ,। जिला पंचायत झाबुआ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा दिए गए आदेश दिनांक 18 अक्टूबर 2021 में कलेक्टर जिला झाबुआ के आदेश दिनांक 15 जुलाई 2021 के माध्यम से ग्राम पंचायत रायपुरिया जनपद पंचायत पेटलावद द्वारा निर्मित कॉम्पलेक्स की दुकान क्रमांक 1,2,6 एवं 9 की निलामी प्रक्रिया म. प्र. पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 65 के तहत प्रावधान के अंतर्गत नहीं होने से निरस्त की गई है। निर्मित कॉम्पलेक्स की गई दुकानों में से निरस्त की गई दुकानों की निलामी प्रकीया नियमानुसार नहीं होने से ग्राम पंचायत रायपुरिया के तत्कालिन पंचायत सचिव श्री मांगीलाल बिलवाल को कार्यालयीन पत्र क्रमांक /स्थापना/पं0प्रको0/2021/4447/झाबुआ/दिनांक /21 सितम्बर 2021 के माध्यम से कारण बताओ सुचना पत्र जारी किया गया। जिसके परिपालन में श्री बिलवाल द्वारा दिनांक 28 सितम्बर 2021 को अपना प्रतिउत्तर/स्पष्टीकरण प्रस्तुत किया गया। श्री बिलवाल द्वारा प्रति उत्तर में लेख किया गया कि निरस्त की गई दुकानों में ग्राम पंचायत के प्रस्ताव अनुसार लेख किया गया कि निरस्त की गई दुकानों में ग्राम पंचायत के प्रस्ताव अनुसार स्वयं दुकानदारों ने आवेदन मय शपथ पत्र प्रस्तुत कर दुकानों के नामांतरण संबंधी आवेदन प्रस्तुत करने के तत्पश्चात् रसीदे काटी गई तथा मुझे अधिनियम का पूर्ण ज्ञान न होने से उक्त त्रुटि हुई है, परन्तु नियम विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई है। श्री बिलवाल, द्वारा प्रस्तुत प्रतिउत्तर समाधानकारक नहीं होने के फलस्वरूप, मध्यप्रदेश पंचायत सेवा ग्राम पंचायत, सचिव भर्ती और सेवा शर्ते नियम 2011 की कण्डिका क्रमांक 07 के प्रावधान के अंतर्गत श्री मांगीलाल बिलवाल, तत्कालीन पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत रायपुरिया, वर्तमान में ग्राम पंचायत बडीदेहण्डी की एक वार्षिक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी जाती है।


आर्थिक सहायता स्वीकृत


झाबुआ,। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर ने मेघनगर तहसील के ग्राम बैडावली के कृषक श्री कार्तिक पिता लिलसिंग मचार उम्र 03 वर्ष की तालाब के पानी में डुबने से मृत्युु हो जाने पर न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर के आदेश क्रमांक 2055/रीडर 1/दिनांक 17.09.2021 से 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। यह आर्थिक सहायता राजस्व पुस्तक परिपत्र 6 (4) के प्रावधानों के तहत स्वीकृत की है। यह आर्थिक सहायता मृतक के वारिसान में उसके पिता श्री लिलसिंग पिता नुरजी मचार को दी जावेगी। 


आर्थिक सहायता स्वीकृत


झाबुआ,। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर ने मेघनगर तहसील के ग्राम परनाली के मृतक श्री फतिया पिता श्री गल्ला खराडी की कुए के पानी में डुबने से दिनांक 8/04/2021 को मृत्युु हो जाने पर न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर के आदेश क्रमांक 2052/रीडर-1/दिनांक 21.10.2021 से 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। यह आर्थिक सहायता राजस्व पुस्तक परिपत्र 6 (4) के प्रावधानों के तहत स्वीकृत की है। यह आर्थिक सहायता मृतक के वारिसान में उसके पिता श्री लिलसिंग पिता नुरजी मचार को दी जावेगी। 


आर्थिक सहायता स्वीकृत


झाबुआ,। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर ने मेघनगर तहसील के ग्राम दोतड के मृतक श्री तानसिंग पिता मकन भूरिया की  सर्प दंश  से  दिनांक 04/09/2021 को मृत्युु हो जाने पर न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर के आदेश क्रमांक 2050/रीडर-1/दिनांक 21.10.2021 से 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। यह आर्थिक सहायता राजस्व पुस्तक परिपत्र 6 (4) के प्रावधानों के तहत स्वीकृत की है। यह आर्थिक सहायता मृतक के वारिसान में उसकी पत्नी नूरी बैवा को दी जावेगी। 


गेस्ट पैनल के गठन हेतु आवेदन आमंत्रित


झाबुआ,। जिला रोजगार कार्यालय, झाबुआ में वर्ष 2021-22 में कॅरियर कॉउन्सलिंग योजनान्तर्गत  मार्गदर्शन देने हेतु अनुभवी कॉउन्सलर एवं विषय विशेषज्ञों के गेस्ट पैनल के गठन हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। नामांकित कॉउन्सलरों को निर्धारित दिवसों में हाई स्कूल/हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को व्यावसायिक मार्गदर्शन एवं कॉउन्सलिंग हेतु आमंत्रित किया जावेगा। आमंत्रित मनोवैज्ञानिक/विषय-विशेषज्ञ को कॉउन्संलिंग कार्य हेतु पूर्ण दिवस का मानदेय दिया जावेगा। ईच्छुक आवेदक दिनांक 30 अक्टूबर 2021 को सांय 05ः00बजे तक अपने आवेदन जिला रोजगार कार्यालय झाबुआ में जमा कर सकते हैं। मनोवैज्ञानिक कॉउन्सलर हेतु अनिवार्य योग्यता साइकोलॉजी में स्नातकोत्तर डिग्री या पीजी डिप्लोमा होना अनिवार्य है।इन्फॉर्मेशन कॉउन्सलर हेतु मार्गदर्शन के क्षेत्र में अनुभव सहित किसी भी स्ट्रीम में डिग्री/डिप्लो‍मा/पीजी डिग्री होना चाहिए। ईच्छुक आवेदक अधिक जानकारी के लिए कार्य दिवसों में कार्यालयीन समय में जिला रोजगार कार्यालय, झाबुआ में सम्पर्क कर सकते हैं।


प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत 25 अक्टूबर 2021 को गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित होगा


झाबुआ,। संचालक, प्रधानमंत्री आवास योजना  (ग्रामीण)  विकास आयुक्त कार्यालय भोपाल के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत दिनांक 25 अक्टूबर, 2021 को गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित होगा। प्रदेश में नव निर्मित  2.51 लाख आवासों का गृह प्रवेश कार्यक्रम मिंटो हॉल भोपाल में वर्चुअल वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी मध्यप्रदेश शासन की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा। प्रदेश के जिलों द्वारा नव निर्मित आवास गृह प्रवेश के लिए आवश्यक तैयारी कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रत्येक जिले में सूची अनुसार आवासों का चयन दिनांक 18.03.2021 के बाद पूर्ण हुए आवासों में से करेंगे। यह भी सुनिश्चित किया जाएगा की हितग्राही को चारों किस्ते प्राप्त हो चुकी है। हितग्राही द्वारा मापदंड के अनुसार आवास पूर्ण किया हो, जिले में जनप्रतिनिधि के रूप में माननीय सांसद महोदय, माननीय मंत्री महोदय, माननीय विधायक महोदय तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं हितग्राही सम्मिलित होगें तथा मुख्य कार्यक्रम में आनलाईन जुडेगे। माननीय मुख्यमंत्री जी का संबोधन कार्यक्रम स्थल पर दिखाया सुनाया जाएगा तथा दुरर्दशन, फेसबुक, यू-ट्यूब, वेबकास्ट लिंक द्वारा प्रसारित होगा। हितग्राही को अपनी भागीदारी की सूचना मोबाईल के माध्यम से एसएमएस के माध्यम से दिया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। गृह प्रवेश कार्यक्रम के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित किया जाएगा। जिसमें मास्क लगाना, दो गज की दूरी, सेनेटाईजर का उपयोग किया जाएगा। इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं जिला जनसंपर्क अधिकारी को निर्देश जारी किए जा चुके हैं। जिससे निर्धारित कार्यक्रम सुनिश्चित किया जा सके एवं इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं: