तेहरान 24 अक्टूबर, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला सैय्यद अली खामेनेई ने तीन हजार 458 कैदियों की सजा को माफ कर दिया है। इराना न्यूज एजेंसी ने यह रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के अनुसार ईरान की न्यायिक प्रणाली के प्रमुख के सुझाव पर श्री खामेनेई ने पैगंबर मुहम्मद और छठे इमाम जफर अल-सादिक के जन्मदिन की वर्षगांठ के अवसर पर कैदियों की यह सजा माफ की है। उल्लेखनीय है कि ईरान में धार्मिक छुट्टियों और महत्वपूर्ण आयोजन पर आम तौर पर माफी देने की प्रथा है।
तेहरान 24 अक्टूबर, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला सैय्यद अली खामेनेई ने तीन हजार 458 कैदियों की सजा को माफ कर दिया है। इराना न्यूज एजेंसी ने यह रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के अनुसार ईरान की न्यायिक प्रणाली के प्रमुख के सुझाव पर श्री खामेनेई ने पैगंबर मुहम्मद और छठे इमाम जफर अल-सादिक के जन्मदिन की वर्षगांठ के अवसर पर कैदियों की यह सजा माफ की है। उल्लेखनीय है कि ईरान में धार्मिक छुट्टियों और महत्वपूर्ण आयोजन पर आम तौर पर माफी देने की प्रथा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें