पटना : लालू यादव द्वारा बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने लालू के बयान पर सख्त आपत्ति जताई है। कांग्रेस के प्रवक्ता और बिहार विधान परिषद के सदस्य प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास जी के संबंध में लालू प्रसाद के बयान और प्रयोग किये शब्दावली अमर्यादित, निंदनीय है, बिहार कांग्रेस इसकी निंदा करती है किसी को भी आलोचना शालीनता से करना चाहिए। प्रेमचंद्र मिश्रा ने आगे कहा कि लालू जी बिहार के बड़े नेता हैं, सम्मानित नेता हैं, उन्हें भक्त चरण दास जैसे नेता का सम्मान करना चाहिए। उनके प्रति सम्मान का भाव रखना चाहिए। अगर राजद के द्वारा इस तरह का बर्ताव जारी रहा तो कांग्रेस भी उसी अनुरूप जवाब देगी। वहीं, मिश्रा ने अभी कहा कि अगर राजद हार के डर की वजह से इस तरह का बयानबाजी कर रही है तो फिर कुछ भी कहना ठीक नहीं है। ज्ञातव्य हो कि बिहार आते वक्त दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए लालू ने कहा कि गठबंधन क्या होता है? गठबंधन हारने के लिए नहीं होता और हम हारने के लिए सीट कांग्रेस को नहीं दे सकते। भक्तचरण दास द्वारा राजद का भाजपा से गठबंधन के आरोप पर लालू ने कहा कि भक्त चरण दास भकचोंधर है।
रविवार, 24 अक्तूबर 2021
बिहार : भक्त चरण दास के प्रति लालू यादव की टिप्पणी अमर्यादित : कांग्रेस
Tags
# बिहार
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें