अबू धाबी, 08 अक्टूबर, विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (84) और मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (82) की तूफानी अर्धशतकीय पारियों की बदौलत मुंबई इंडियंस ने यहां शुक्रवार को आईपीएल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 42 रन से हरा दिया। मुंबई इंडियंस ने योजना के तहत टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 235 रन का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में हैदराबाद की टीम ने भी विस्फोटक बल्लेबाजी की, लेकिन वह 20 ओवर में आठ विकेट पर 198 रन ही बना सकी। कप्तान मनीष पांडे ने टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की, लेकिन जीत का स्वाद नहीं चख पाए। पांडे ने सात चौकों और दो छक्कों के सहारे 41 गेंदों पर 69 की नाबाद पारी खेली। इससे पहले सलामी बल्लेबाजों जेसन रॉय और अभिषेक शर्मा ने अच्छी और आतिशी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 64 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। रॉय ने छह चौकों की मदद से 21 गेंदों पर 34, जबकि अभिषेक ने चार चौकों और एक छक्कों के सहारे 16 गेंदों पर 33 रन बनाए। युवा प्रियम गर्ग ने भी दो चौकों और एक छक्के की बदौलत 21 गेंदों पर 29 रन की पारी खेली। मुंबई की तरफ से क्रुणाल पांड्या को छोड़ कर सभी गेंदबाजों को सफलता मिली। जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में 39 रन देकर दो, जेम्स नीशम ने तीन ओवर में 28 रन देकर दो, नाथन कुर्ल्टरनाइल ने चार ओवर में 40 रन देकर दो, जबकि ट्रेंट बोल्ट और पीयूष चावला ने एक-एक विकेट लिया। इससे पहले बल्लेबाजी में ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव चमके। दोनों ने तूफानी अर्धशतकीय पारियां खेली। ईशान किशन ने जहां 11 चौकों और चार छक्कों की मदद से 32 गेंदों पर 84 रन बनाए, वहीं सूर्यकुमार ने 13 चौकों और तीन छक्कों के सहारे 40 गेंदों पर ताबड़तोड़ 82 रन बनाए। इन पारियों की बदौलत मुंबई 235 का विशाल स्कोर बना पाया। ईशान को मैच विजयी पारी के लिए ‘प्लेयर आॅफ द मैच’ पुरस्कार दिया गया। मुंबई 42 रन से जीत के बावजूद प्लेऑफ में क्वालीफाई करने में नाकाम रही, क्योंकि कंडीशन (शर्त) के मुताबिक उसे प्लेऑफ में जाने के लिए हैदराबाद को 170 रन से हराना था, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाया। इसी के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल 2021 सीजन के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम बनी।
शनिवार, 9 अक्तूबर 2021
धमाकेदार जीत के बावजूद मुंबई प्लेऑफ से बाहर
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें