ओटीटी प्लेटफॉर्म रिलीज होगी नेहा शर्मा की 'आफत-ए-इश्क' - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 11 अक्टूबर 2021

ओटीटी प्लेटफॉर्म रिलीज होगी नेहा शर्मा की 'आफत-ए-इश्क'

neha-sharma-aafat e-ishq

मुंबई, 10 अक्टूबर,
बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा की आने वाली फिल्म 'आफत-ए-इश्क' 29 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। नेहा शर्मा अपनी आने वाली फिल्म 'आफत-ए-इश्क' को लेकर चर्चा में हैं। नेहा शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस फिल्म की रिलीड डेट की अनाउंसमेंट कर दी है। उन्होंने लिखा, “आप लोगों के लिए प्यार के इस श्रम को लाने का आखिरकार समय आ गया है। लव में है रिस्क, आ रही है 'आफत-ए-इश्क' 29 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी-5 पर।” गौरतलब है कि इंद्रजीत नट्टोजी ने फिल्म 'आफत-ए-इश्क' का निर्देशन किया है। यह पुरस्कार विजेता हंगेरियन फिल्म 'लिजा, द फॉक्स-फेयरी' का भारतीय रूपांतरण है। फिल्म का निर्माण जी-5 स्टूडियोज द्वारा किया गया है। फिल्म में नेहा शर्मा के अलावा दीपक डोबरियाल, अमित सियाल, नमित दास और इला अरुण भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: