नयी दिल्ली, 10 अक्टूबर, ऊर्जा मंत्री आर. के. सिंह ने दिल्ली की वितरण कंपनियों को बिजली की आपूर्ति करने वाले संयंत्रों सहित सभी ताप विद्युत संयंत्रों में कोयले की स्थिति की समीक्षा करते हुए रविवार को कहा कि कोयले की कमी नही है और सभी संयंत्रों में पर्याप्त कोयला उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी ऊर्जा सयंत्रों को पर्याप्त कोयला उपलब्ध कराया जा रहा है। उनका कहना था कि शनिवार को सभी स्रोतों से कोयले का कुल प्रेषण 1.92 टन था जबकि कुल खपत 1.87 टन थी। इस प्रकार, कोयले का प्रेषण खपत से अधिक हो गया है जिससे कोयला की उपलब्धता क्षमता में लगातार बदलाव आ रहा है। उन्होंने कहा कि बिजली संयंत्र में कोयले का स्टॉक चार दिन से अधिक की ज़रूरत के लिए है और कोयले की कमी के कारण बिजली संकट की गलत आशंका व्यक्त की जा रही है। कोयले की आपूर्ति तेज से बढ़ रही है और बिजली संयंत्र में कोयले के स्टॉक में सुधार होगा। श्री सिंह ने अधिकारियों से कहा कि दिल्ली की वितरण कंपनियों को मांग के अनुसार बिजली दी जाएगी।
सोमवार, 11 अक्टूबर 2021

बिजली सयंत्रों में कोयले की कमी नहीं : आरके सिंह
Tags
# देश
# व्यापार
Share This
Newer Article
दिल्ली, उत्तर प्रदेश में कोयले की कमी से गहराया बिजली संकट
Older Article
ओटीटी प्लेटफॉर्म रिलीज होगी नेहा शर्मा की 'आफत-ए-इश्क'
मुंबई : एथर एनर्जी लिमिटेड की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश 28 अप्रैल को खुलेगी
आर्यावर्त डेस्कApr 24, 2025मुंबई : आईसीएल फिनकॉर्प ने की 100 करोड़ रुपये के एनसीडी की घोषणा
आर्यावर्त डेस्कApr 24, 2025मुंबई : एफएबी शो में टेक्सटाइल्स और अपैरल सेक्टर के विकास को तेज़ करने की पहल
आर्यावर्त डेस्कApr 24, 2025
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें