लाखों दिलों के 'अप्पू ' पुनीत राजकुमार नहीं रहे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 29 अक्टूबर 2021

लाखों दिलों के 'अप्पू ' पुनीत राजकुमार नहीं रहे

p-rajkumar-passes-away
लाइव आर्यावर्त संवाददाता ,बैंगलोर ,29  अक्टूबर, दक्षिण एवं कन्नड़ फिल्मों के 'पावर एक्टर ' कलाकार एवं चहेतों के बीच 'अप्पू ' नाम से विख्यात 46 वर्षीय अभिनेता ,गायक ,निर्माता  व टेलीविज़न प्रस्तोता पुनीत राजकुमार का आज बैंगलोर में निधन हो गया। खबरों के मुताबिक शुक्रवार सुबह जिम में कसरत करते समय सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें बैंगलोर के विक्रम अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उन्होंने दम तोड़ दिया। पुनीत के आकस्मिक निधन की खबर से कर्णाटक सहित उनके चाहने वालों ,सैंडलवुड व फिल्म उद्योग में शोक की लहर फैल गयी। कन्नड़ फिल्मों के प्रथम परिवार और दक्षिण फिल्मों के सुपरस्टार रहे स्व. डॉ. राजकुमार के पुत्र पुनीत राजकुमार के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। अपने शोक सन्देश में प्रधानमंत्री ने उन्हें एक बेहतरीन इंसान और प्रतिभाशाली कलाकार बताते हुए उनके आकस्मिक निधन को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए  दिवंगत पुनीत के परिजनों और समर्थकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की है। वायनाड ,केरल से कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी ने पुनीत राजकुमार के अचानक  दुनिया से चले जाने पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। कर्णाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने पुनीत राजकुमार के निधन पर दुःख प्रकट करते हुए इसे व्यक्तिगत क्षति बताया है। मुख्यमंत्री बोम्मई ने पूरे राजकीय सम्मान से साथ दिवंगत अभिनेता के अंतिम संस्कार करने की घोषणा की है। पूर्व प्रधानमंत्री एस डी देवेगौड़ा ,कर्णाटक के पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ,कुमारस्वामी ,सिद्धरमैया सहित फिल्म उद्योग व खेल जगत की हस्तियों ने भी पुनीत राजकुमार के निधन पर शोक व्यक्त  किया है। बाल कलाकार के रूप में  दक्षिण फिल्मी दुनिया में कदम रख, मात्र 46 वर्ष की अल्पायु में दुनिया से रुख़सत करने वाले पुनीत राजकुमार अपने पीछे पत्नी व दो बेटियां छोड़ गए हैं। दिवंगत अभिनेता पुनीत राजकुमार का पार्थिव शरीर शनिवार को बेंगलुरु के कांतिरवा स्टेडियम में अंतिम विदाई देने हेतु दर्शनार्थ रखा जायेगा। कर्णाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने प्रशंसकों से धैर्य ,शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने की अपील की है। 


कोई टिप्पणी नहीं: