सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 09 अक्टूबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 9 अक्तूबर 2021

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 09 अक्टूबर

कश्मीर में जारी हत्याओं को लेकर आक्रोश रैली निकालकर विश्वहिंदू परिषद

  • बजरंग दल कार्यकर्ताओंं ने अटल चौक पर जलाया आतंकी पाकिस्तान का पुतला

सीहोर। आक्रोश रैली निकालकर विश्वहिंदू परिषद बजरंग दल कार्यकर्ताओंं ने अटल चौक पर शनिवार को आतंकी पाकिस्तान का पुतला जलाया। कश्मीर में जारी अल्पसंख्यकों की हत्याओं को लेकर विश्वहिंदू परिषद बजरंग दल कार्यकर्ताओंं ने कड़ा आक्रोश व्यक्त किया। नारेबाजी करते हाथों में आतंकवाद के खिलाफ नारे लिखी तख्तियों को लेकर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। विश्वहिंदू परिषद बजरंग दल कार्यकर्ताओंं ने पाकिस्तान और आतंकवादियों को कड़ी चैतावनी दी। कोतवाली चौराहा पर सैकड़ों कार्यकर्ता गले में भगवा गमछा और भगवा ध्वज सहित तिरंगे के साथ चारो तरफ से नारेबाजी करते हुए पहुंचे। आक्रोश रैली कोतवाली चौराहा से पान चौराहा बड़ा बाजार होती हुई अटल बिहारी वाजपेय चौराहा पहुंची और विश्वहिंदू परिषद बजरंग दल मध्यभारत प्रांत सह मंत्री सुनील कुमार शर्मा,जिला अध्यक्ष जगदीश कुशवाह के  नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद और पाकिस्तान के पुतले को जलाया। इधर आतंकवाद एवं पाकिस्तान के पुतले का दहन दसों प्रखंडों में कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया। कार्यकर्ताओं को मध्यभारत प्रांत सह मंत्री  शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा की कश्मीर से आतंक के कारण तीन दशक पहले कश्मीर छोडकर गए ब्राहम्णों का स्थापन कश्मीर में शुरू किया है तब से आतंकी संगठनों ने गैर मुस्लिमों को मारना शुरू कर दिया है। विश्वहिंदू परिषद बजरंग दल अब आंतक सहन नहीं करेगा। कार्यकर्ताओं को जिला अध्यक्ष कुशवाह ने भी संबोधित किया। प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से जिला मंत्री राकेश कुमार विश्वकर्मा, जिला कोषाध्यक्ष महेश मेवाड़ा, जिला सहमंत्री कमलेश कुंकंधा, जिला संयोजक विवेक राठौर, जिला सह संयोजक आशीष सिसोदिया, जिला सेवा प्रमुख डॉ गगन नामदेव जिला पुरोहित शेखर कटार,े जिला अखाड़ा प्रमुख अनिरुद्ध प्रताप सिंह चौहान, जिला विद्यालय प्रमुख सुरेश दांगी, सीहोर नगर अध्यक्ष आलेख राज राठौर, नगर मंत्री यज्ञश,नगर संयोजक आशीष कुशवाहा, नगर सह संयोजक परमवीर जाट, ग्रामीण प्रखंड मंत्री सुनील परमार, ग्रामीण प्रखंड संयोजक महेंद्र वर्मा नगर से सुरक्षा प्रमुख शुभम मालवीय अखाड़ा प्रमुख प्रभात  मेवाड़ा, सह सुरक्षा प्रमुख भगवान दास कुशवाहा, विद्यार्थी प्रमुख अमित दांगी, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं शामिल रहे। 


युवा शिक्षा के साथ संस्कारों को भी जीवन में आत्मसात करें-अनिल अग्रवाल


sehore news
सीहोर। अग्रवाल समाज सदियों से राष्ट्र व समाजसेवा में सदैव अग्रणी रहा है। युवा वर्ग शिक्षा के साथ संस्कारों को भी जीवन में आत्मसात करें। एक ईंट एक सिक्का के माध्यम से अग्रसेन महाराज ने पूरी दुनिया में सामाजिक समरसता का आदर्श संदेश दिया है। जो आधुनिक युग की प्रमुख आवश्यकता है। उक्त विचार शहर के बड़ा बाजार स्थित अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित अग्रसेन जयंती के पावन अवसर पर पुरस्कार वितरण के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी अनिल अग्रवाल ने कहे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि समाजसेवा का दूसरा नाम ही अग्रवाल समाज है। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी हरीशचंद्र अग्रवाल सहित अन्य समाज के लोगों ने श्री अग्रवाल का सम्मान किया। कार्यक्रम के दौरान प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरण किए गए एवं समाज के समाजसेवियों का स्वागत सम्मान किया गया इस अवसर पर बिरला स्मृति समाज सेवा सम्मान समाजसेवी दिलीप रूठिया को वही कोरोना का के दौरान निस्वार्थ भावना से काम करने वाले डॉ अमित मोदी, डॉ रोहित मोदी, डॉ हरिओम गुप्ता का शाल श्रीफल स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत सम्मान किया इस अवसर पर समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष निलेश अग्रवाल, श्री सत्नारायण मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष हरीश चंद्र, अग्रवाल महिला मंडल अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल अग्रवाल नवयुवक संघ अध्यक्ष शुभम अग्रवाल अग्रवाल महिला महासभा की मोहिनी अग्रवाल अग्रवाल समाज के प्रवक्ता आशीष गुप्ता डॉ कैलाश अग्रवाल श्यामसुंदर मोदी गोविंद मित्तल कैलाश अग्रवाल विष्णु भर्तियां गोवर्धन दास मोर गोपालदास अग्रवाल भरत अग्रवाल देवेश अग्रवाल उमेश अग्रवाल कमल अग्रवाल सहित अनेक अग्रवंशी उपस्थित रहे। महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति अग्रवाल ने बताया कि इस साल भी स्व.शंकरलाल गर्ग एवं स्व. श्रीमती गीताबाई गर्ग की स्मृति में उनके पुत्र कैलाश अग्रवाल और अनिल अग्रवाल अग्रसेन ट्रेडिंग कंपनी खाद वालों की ओर से अग्रवाल महिला मंडल द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। महिला मंडल द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के एक दिन की प्रतियोगिता के पुरस्कार स्व. श्रीमती रानी अग्रवाल की स्मृति में हरीशचंद्र अग्रवाल ब्यावरा वालों की ओर से वितरित किए गए। इसके अलावा द्वारका दास बंगलेवालों ने अपनी धर्म पत्नी श्रीमती चंद्रादेवी की स्मृति और शरदा मोदी ने अपने माता-पिता की स्मृति में सहयोग राशि प्रदान की। 


पत्रकारों पर किसी भी तरह की आंच नहीं आने देंगे, सरकार से लड़कर पत्रकारों का हक लेकर रहेंगे - प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश राय
 
  • राविद्र सास्ंकृतिक भवन टाउन हॉल में सम्मान समारोह का आयोजन   


sehore news
सीहोर। विकट परिस्थितियां कायम है इन हालातों में पत्रकारों का निर्भिक होकर कार्य करना मुसीबतों से जूझना और नागरिकों तक समाचार भेजना अपने कर्तव्यों का पालन करना अपने आप में जंग लडऩे र्जैसा हीं है यह बात राविन्द्र सांस्कृतिक भवन में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सेवादल कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रेस क्लब के नव नियुक्त अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार राकेश राय ने कहीं। उन्होने कहा की पत्रकार जनता की समस्याओं को जहां उठा रहे है वहीं सरकार के दूत की तरह जनहितैशी योजनाओं कार्यो को भी जनता तक पहुंचा रहे है। हम सरकार से लड़कर पत्रकारों का हक लेकर रहेंगे, निर्भिक पत्रकारों पर किसी तरह की भी आंच नहीं आने देंगे। मीडिया संघ ने शनिवार को राविद्र सास्ंकृतिक भवन टाउन हॉल में सम्मान समारोह का आयोजन किया। मीडिया संघ के मुख्य संरक्षक केजी बैरागी के नेतृत्व में मीडिया संघ से जुड़े पत्रकारों ने गरीमापूर्ण माहौल में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सेवादल कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रेस क्लब के नव नियुक्त अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार राकेश राय का फलों से तुलादान कर प्रशस्ती पत्र शॉल श्रीफल पुष्प मालाओं से स्वागत कर सम्मान किया। सम्मान समारोह वरिष्ठ पत्रकार रामनारायण ताम्रकार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ चिकित्सक बीके चतुर्वेदी विशेष अतिथि के रूप में पत्रकार डॉ अनीस खान एवं मंचाशीन अतिथियों के रूप में पत्रकार आशीष गुप्ता, शेख मुंशी, संतोष सिंह, जोरावर सिंह सम्मिलित हुए। सम्मान समारोह का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा माता सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एंव दीप प्रज्जवचलित कर किया गया। मीडिया संघ के वरिष्ठ संरक्षक केजी बैरागी ने स्वागत भाषण दिया। मीडिया संघ महासचिव पत्रकार विनय भटेले एवं नरेंद्र खंगरारले सह सचिव पत्रकार सक्षम पालीवाल ने अतिथियों को बैच लगाकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं प्रेस क्लब अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार राकेश राय ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन महफूज बंटी और माधव यादव के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में पत्रकार ब्रजेश पारासर के द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पत्रकार धमेंद्र यादव, पवन अरोरा, नावेद जाफरी, पत्रकार भंवरलाल पाटिल, कपिल सूर्यवंशी, हिमालय गोहिया, पूजा अहिरवार, वृंदा विश्वकर्मा, रवि पुष्पद, जयसवाल गोस्वामी आदि पत्रकारगण एवं गणमाननीय नागरिक सम्मिलित रहे।


संस्कार भारती ने किया कलाकारों का सम्मान


sehore news
संस्कार भारती नर्मदापुरम इकाई ने नाट्यकर्मियों एवं कलाकारों को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री विजय चौकसे जिला कार्यकारी अध्यक्ष,श्री अखिलेश खंडेलवाल जिला महामंत्री, श्री संतोस व्यास जिला कोषाध्यक्ष एवं सुयश मिश्रा दृश्य-श्रव्य प्रमुख के आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम में रसिक संपादक एवं भये प्रगट कृपाला नाटक का मंचन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय चौकसे ने कहा कि नाटक देखना जितना रुचिकर लगता है। नाटक करना उतना ही मुश्किल कार्य है। नाटक का पात्र स्वयं को मारकर किसी अन्य की भूमिका को जीवंत कर देता है। नाटक के निर्देशक कर्मवीर सिंह, बृज किशोर एवं पवन पालीवाल के साथ अनमोल राठौर, आयुषी पटेल, अनिरुद्ध, पंकज, आर्यन मल्होत्रा, अभिषेक सैनी आदि कलाकारों को सम्मानित किया गया।


लायंस क्लब के तत्वाधान में लगाया स्वास्थ्य परीक्षण शिविर


sehore news
सीहोर। स्वस्थ मां सशक्त समाज अभियान के तहत लायंस क्लब सीहोर शौर्य के तत्वाधान में बिलकिसगंज में सौ से अधिक महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण डॉ भावना राय के द्वारा किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए लायंस क्लब सीहोर शौर्य की अध्यक्ष श्रीमती खुशी उपाध्याय ने बताया कि पिछले कई दिनों से क्षेत्र में स्वस्थ मां सशक्त समाज अभियान का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को आयोजित स्वास्थ्य शिविर के दौरान क्लब द्वारा फल आदि का वितरण भी किया गया था। इस मौके पर बड़ी संख्या में महिलाओं की मौजूदगी थी। उन्होंने बताया कि क्लब के द्वारा अब तक छह बार शिविर का आयोजन किया जा चुका है। हर माह की निर्धारित नौ तारीख को स्वस्थ्य मां समाज अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत महिलाएं समाज की एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं और इनका जागरूक होना बहुत ही जरूरी है। कहा कि आज के परिवेश में महिला सुरक्षा सबसे बड़ी समस्या है। इसका सामना सभी को मजबूती से करना होगा। महिलाओं के प्रति जागरुकता पर देते हुए अभियान का सिलसिला जारी है। अभियान के साथ-साथ स्तनपान के दौरान आपको क्या खाना-पीना चाहिए और क्या नहीं, इसे लेकर पारंपरिक और आधुनिक सलाह काफी अलग-अलग हैं। स्तनपान कराते समय आपको शायद अपने खान-पान में बहुत ज्यादा बदलाव करने की जरुरत नहीं होगी, हालांकि कुछ महत्वपूर्ण चीजें हैं जो आपको ध्यान में रखनी होंगी। इसके अलावा यहां पर मौजूद डॉ. राय ने कहा कि ज्यादातर महिलाएं जो 25 वर्ष से अधिक उम्र में गर्भधारण करती है, उनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता व हॉर्मोनल संतुलन में कमी हो जाती है, ऐसे में उन्हें संभावित रोग व खतरों से बचाने के लिए कुछ वैक्सीन की जरूरत होती है। गर्भधारण करने के बाद नियमित तौर से डॉक्टर की देखरेख में रहें, क्योंकि इस स्थिति में कोई भी लापरवाही बच्चो व मां दोनों के लिए खतरनाक हो सकती है। रुबेला, हेपेटाइटिस, इन्फ्लुएंजा एवं टिटनेस ऐसी वैक्सीन हैं, जो हर गर्भवती महिला को लेनी जरूरी होती हैं। डॉक्टरी देखरेख में रहकर ही आप ये वैक्सीन समय पर ले सकती हैं। कार्यक्रम के दौरान क्लब की कोषाध्यक्ष श्रीमती सीमा परिहार आदि शामिल थी। 


चैतन्य झांकियां देखना है तो आइए, यहां मूर्तिया नहीं, सजीव देवियां बैठाई जाती है



sehore news
सीहोर। शारदीय नवरात्र पर्व के अवसर पर जगह जगह आकर्षक झांकियों की प्रस्तुति दुर्गा समितियों द्वारा की गई है। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय महाविद्यालय सीहोर अवधपुरी विवेकानंद कालेज के पासा चैतन्य झांकी खास आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। लगातार आठ दिन तक चलने वाले इस झांकी में कन्याएं साक्षात देवी स्वरूप दर्शन देती है। इसमें नव कन्यायें माँ भगवती के नवरूपों में दिखाई पड़ती है तो वही एक कन्या देवी ब्रह्माकुमारीके रूप में दर्शन देती है, जो अपने आप में अदभुत है। यहां पर दर्शन करने भारी संख्या में भक्त पहुंच रहे है। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी की इस संबंध में जिला इंचार्ज बीके पंचशीला बहन और बीके ज्योति दीदी ने बताया की यह सभी बहने प्रतिदिन राजयोग का अभ्यास करते हैं। पिछले कई वर्षों से लगातार अभ्यास के बाद ही देवी शक्ति प्राप्त होती है। झांकियों में प्रतिदिन योगाभ्यास करने वाली ब्रह्मकुमारी बहने मां सरस्वती, मां दुर्गा के रूप में योग मुद्रा में अपलक जड़ मूर्ति के समान विराजमान हैं। उन्होंने बताया कि पिछले कई सालों से नवरात्रि पर हर साल आयोजन किया जा रहा है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं दर्शन के लिए आ रहे है। इस दौरान प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय महाविद्यालय सीहोर द्वारा कोरोना गाइड लाइन का पालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रात्रि सात बजे से दस बजे तक प्रतिदिन मां का दरबार लगाया जा रहा है। 


ग्राम मुण्डला के दबंगों अनुसूचित जाति की महिला को हाथ-पैर तोड़ किया अपाहिज, पीडि़त परिवार ने कलेक्ट्रेट पहुंच लगाई न्याय की गुहार 

ग्राम मुण्डला के दबंगों अनुसूचित जाति की महिला को हाथ-पैर तोड़ किया गया अपाहिज घटना 03/09/2021 की है 2 बार कलेक्ट्रेट,2 sp office, DIG OFFICE  के यहाँ दिए गए  आवेदन मगर कभी तक कोई कारवाही नही की गई और न ही आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और न ही FIR में नाम जोड़े गए  जिसके कारण इन लोगों के होसले बुलंद और हमें गांव से भगाने एवं जान से मार देने की धमकी दी जा रही है। पीडि़त परिवार ने तीनों आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है


sehore-news
सीहोर। सीहोर जिले की इछावर तहसील के ग्राम मुण्डला के अनुसूचित जाति के एक पीडि़त परिवार कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और आवेदन प्रेषित किया, जिसमें आवेदिका पवित्रा बाई के द्वारा बताया गया कि हमारी करीब बीस साल से शासकीय भूमि पर कब्जा है। जिस पर हम खेती करके जीवन यापन कर रहे है । हमारी जमीन के पास रिक्त भूमि पर गौशाला बन रही है, जो कि हमारे खेत से बहुत दूरी पर है, जहाँ पर ओर भी अतिरिक्त भूमि रिक्त पड़ी हुई है, परन्तु गांव के दबंग कैलाश सेंधव, कल्याण सिंह एवं प्रवीण उर्फ परवीन के द्वारा हमारी जमीन को हड़पने की नियत से हमारी जमीन छुड़ाने की भरसक कोशिश की जा रही है। आवेदन में बताया गया कि दिनांक 03 सितम्बर 2021 को सुबह सात बजे के लगभग मै और मेरी जिठानी राजकुवंरबाई दोनो चोकीदार को साथ कैलाश के घर यह समझाने गये थे कि हमारी भूमि को मत छीनिये हम गरीब लोग बिना भूमि के भूखे मर जायेगें। हमारी बातचीत हो रही थी तभी कैलाश ने मेरी जीठानी के दोनों हाथ पकड़ लिये और उसके  लडक़े कल्याणसिंह एवं प्रवीण उर्फ परवीन दोनों आये और हमें अनुसूचित जाति सूचक शब्दों से अपमानित करते हुए कहा कि भागो यहा से और डण्डे से मेरी जिठानी राजकुंवर को बेरहमी से मारने लगे, जिससे उनके बाए हाथ टूट गया, बायाँ पैर भी टूट गया एवं पिंडली कमर व शरीर के अन्य हिस्सों में गहन चोट आई। मैं जिठानी राजकुवंर बाई को बचाने के लिये गुहार लगाती रही, परन्तु यह तीनों पीटते रहे तब तक की वह अदमरी ना हो गई, तब यह लोग मेरी जीठानी को मरा हुआ समझकर चलते बने। तब चौकिदार ने थाने में फोन लगाया तब मौके से पुलिस द्वारा मेरी जीठानी को उठाकर इछावर के अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से मेरी जीठानी की गंभीर हालत को देखते हुए सीहोर जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया गया। तब मुझ पवित्रा बाई के द्वारा अजा थाने में इन तीनों के नाम से रिपोर्ट दर्ज कराई परन्तु रिपोर्ट में कैलाश सेंधव व कल्याण सिंह को आरोपी नही बनाया गया। मेरे द्वारा बार-बार निवेदन करने के बाद भी केवल प्रवीण उर्फ परवीन पर ही प्रकरण बनाया गया। जब मुझ अशिक्षित ने रिपोर्ट पढ़वाई तो पता चला कि मात्र एक ही आरोपी का नाम है। जबकि बचे हुए मुख्य आरोपी कैलाश सेंधव एवं कल्याण सिंह के नाम रिपोर्ट में नही डाले गये है और ना ही अभी तक इनको गिरफ्तार किया गया है, जिसके कारण इन लोगों के होसले बुलंद और हमें गांव से भगाने एवं जान से मार देने की धमकी दी जा रही है। पीडि़त परिवार ने तीनों आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है 2 बार कलेक्ट्रेट,2 sp office, DIG OFFICE आवेदन दिए मगर कभी तक कोई कारवाही नही की गई और न ही आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और न ही FIR में नाम जोड़े गए हक़ी अभी तक सो प्लीज एक अनुसूचित जाति के परिवार की मददत किजिये ओर सरकार को भी बता दो की मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में दलितो ओर गरीबो पर हो रहे अत्याचार और शासन प्रशासन नही दे रहा ध्यान बिल्कुल भी गरीब अनुसुचित जाति के साथ हो रहे अत्याचारों दिखाए ओर न्याय दिलवाये 03/09/2021 की घटना है अभी तक कुछ नही हुआ किसी के खिलाफ 


52 गर्भवती माताओं की गई जांचें


women-test
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गंज सीहोर में माह की प्रत्येक 9 तारीख को लगने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 52 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। इस दौरान 8 हाई रिस्क गर्भवतियों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उचित सलाह, उपचार एवं दवाएं वितरित की गई। शहरी पीएचसी की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. इंदु राठौर ने कैम्प में सभी महिलाओं का परीक्षण किया।



कुपोषित बच्चों को बांट रहें पोषण सामग्री


sehore news

जिले से कुपोषण को समाप्त करने के लिए विभागों के अधिकारियों को एक-एक कुपोषित बच्चें को उनकी सहमति से कुपोषण समाप्त करने के लिए दायित्व सौंपा गया है। अधिकारी इस अभियान में रूचि लेकर बच्चों से सतत सम्पर्क बना रहें है और अभिभावकों को पोषण संबंधी समझाइश भी दे रहें है। फारेस्ट कालोनी निवासी कुपोषित बच्ची के दायित्व लेने वाले जिला खादय आपूर्ति अधिकारी श्री शिवकुमार तिवारी आंगनबाडी केन्द्र 31 पहुंचे और उन्होंने बच्ची का कार्यकर्ता से वजन कराकर गोद में उठाया। बच्ची की मां को कहा कि स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी किसी भी प्रकार की आवश्यकता होने पर निसंकोच होकर मुझे जरूर बताएं।  



विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह का शुभारंभ


sehore news
विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह का शुभारंभ जिला चिकित्सालय स्थित सभाकक्ष में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार मांझी ने मानसिक स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ.फैजल सिद्धिकी, मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. आरके वर्मा, आरएमओ डॉ. नवीन मेहर, विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. राकेश खरे ने भी आवश्यक जानकारी दी। मानसिक रोग से संबंधित प्रतियोगिता आयोजित की गई।


बेहतर व्यवस्थाओं में लगे हुए अधिकारी, श्रद्धालुओं को आसानी से हो रहें है देवी दर्शन



sehore news
नवरात्री पर्व में सलकनपुर देवी धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो और सुरक्षा की दृष्टि से कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर के निर्देश पर अधिकारियों की डयूटी लगाई है। सलकनपुर में सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किए है और जिला प्रशासन का पूरा अमला भी लगा हुआ है। अधिकारी देवी दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके लिए बराबर जायजा ले रहें है। सलकनपुर में डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्रगति वर्मा, तहसीलदार श्री आशुतोष शर्मा मंदिर परिसर में व्यवस्था संभाल रहें है।


ग्राम मानपुरा में वृहद जागरूकता शिविर 11 अक्टूबर को



विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार नालसा द्वारा आयोजित भारत का अमृत महोत्सव अंतर्गत "पेन इंडिया अवेयरनेस कार्यक्रम अंतर्गत विधिक सहायता योजनाओं की जानकारी आमजन में पहुचाने के उद्देश्य से 11 अक्टूबर को दोपहर 12:00 बजे से ग्राम मानपुरा सीहोर में वृहद जागरूकता शिविर सह मेला आयोजित किया जाएगा।



जन औषधि केन्द्र के लायसेंस के लिये आवेदन



जेनेरिक दवाइयां की मरीजो को कम कीमत में उपलब्धता के लिए प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना के तहत प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र खोले जाने के लिए पत्रताधारी युवा आन लाइन आवेदन कर सकते है। प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र के लिये रिटेल ड्रग सेल्स का लाइसेंस जन औषधि केन्द्र के नाम से लेना होता है। इसे खोलने के लिये आपके पास 120 वर्ग फुट की दुकान होनी चाहिये। यह जगह आपकी स्वयं की हो या आप इसे किराये पर भी ले सकते हैं। इस योजना के तहत विकलांग, दिव्यांग तथा अनुसूचित जाति-जनजाति के आवेदकों को जन औषधि केन्द्र खोलने के लिये सरकार 50,000 रुपये की दवाइयां अग्रिम रूप से प्रदान करेगी। प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र शुरू करने के लिये कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है इसके लिये भारत का नागरिक होने के साथ-साथ किसी अस्पताल, एनजीओ, ट्रस्ट का संचालनकर्ता, डॉक्टर, फार्मासिस्ट होना अनिवार्य है। पेन कार्ड एवं अन्य जरूरी दस्तावेज आपके पास होने आवश्यक हैं। जन औषधि केन्द्र के लायसेंस के लियेआवेदन https://janaushadhi.gov.in वेबसाइट पर कर सकते हैं।



भारत सरकार के दल ने वीरपुरडेम पीएचसी का किया मूल्यांकन, एनक्यूएएस सर्टिफाइड होने पर पीएचसी को प्रतिवर्ष मिलेंगे 5 लाख रूपए



sehore news
राज्य स्वास्थ्य संस्थाओं में प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओ की गुणपत्ता में निरंतर सुधार के लिए प्रयास किये जा रहें है। स्वास्थ्य संस्थाओं को भारत सरकार द्वारा विकसित एनक्यूएएस मापदण्ड अनुरूप विकसित किया जा रहा है। सर्टिफिकेशन के लिए राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवेदन किया गया था। भारत सरकार के टीम अधिकारी गंगाराम हास्पिटल नई दिल्ली के डॉ. एम मरियाप्पन तथा डॉ. ज्योति कोटवाल ने वीरपुरडे के पीएचसी का दो दिवसीय सघन निरीक्षण एवं मूल्यांकन किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र वीरपुर डेम में किये जा रहे कार्यो को देख कर भारत सरकार की टीम संतुष्ट हुए। संस्था को एनक्यूएएस सर्टिफाइड होने पर 5 लाख रूपए भारत सरकार द्वारा प्रति वर्ष प्रदान किये जायेंगे। राज्य स्तर पर संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन डॉ. पंकज शुक्ला के निर्देश पर स्वास्थ्य संस्थाओं कि गुणवत्ता सुधारने में उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है। मध्यप्रदेश को प्रथम रनरअप का अवार्ड भारत सरकार से भी प्राप्त हुआ है। भारत सरकार की टीम के भ्रमण तथा निरीक्षण के दौरान राज्य सलाहकार डॉ. विवेक मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया एवं संस्था प्रभारी डॉ.शुभांगिनी पटेल सहित अन्य विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे।



जिले में अब तक 973.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज, बीते 24 घंटे में 0.0 मिलीमीटर औसत वर्षा


जिले में 01 जून से 09 अक्टूबर  2021 तक  973.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जो कि गत वर्ष इसी अवधि में औसत वर्षा 1433.2 मिलीमीटर थी। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1148.4 मिलीमीटर है। अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 01 जून से 09 अक्टूबर 2021 तक जिले के वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 909.9 मिलीमीटर,  श्यामपुर में 944.9, आष्टा में 911.0,  जावर में 849.0,  इछावर में 984.3, नसरूल्लागंज में 965.0,  बुधनी में 1115.0, रेहटी में 1110.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।


बीते 24 घंटे में 0.0 मिलीमीटर औसत वर्षा

जिले में बीते 24 घंटे में प्रात: 08 बजे तक 0.0 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 0.0 मिलीमीटर, श्यामपुर में 0.0, आष्टा में 0.0,  जावर में 0.0,  इछावर में 0.0, नसरूल्लागंज में 0.0,  बुधनी में 0.0, रेहटी में 0.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: