नगर की 12 बस्तीयों से निकला पथ संचलन, 3 स्थानों पर पहुंच हुआ समापन
गांव में जगह-जगह पसरी गंदगी, ग्रामीण परेशान, फैल रही संक्रामक बीमारियां
तीन बार दे चुके ज्ञापन, बीच रोड पर लगा गंदगी का अंबार
एक तरफ तो प्रशासन स्वच्छता को लेकर जागरूकता चला रहा है और दूसरी तरफ कुछ लोगों की मनमानी के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण खुमान सिंह का कहना है कि अब तक तीन बार इस संबंध में गांव के लोगों ने गंदगी करने वाले लोगों के खिलाफ ज्ञापन जिला प्रशासन को दिया है, इसके बाद भी जिम्मेदारों ने रोड पर खुलेआम कचरा फैलाने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। गंदगी और कीचड के कारण रोड से गुजरने वालों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है और बीमारी का संक्रमण भी बड़ रहा है।
देवी मंदिर में भजन-कीर्तन से साथ भव्य भंडारे का आयोजन, पूर्ण आहुति के साथ दिव्य यज्ञ का समापन, हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु
आस्था और धूमधाम से की मां की पूजा
ज्योतिषाचार्य पंडित श्री शर्मा ने बताया कि मां दुर्गा के नौंवे स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना की जाएगी। जैसा की इनके नाम से स्पष्ट है मां का यह स्वरूप सभी प्रकार की सिद्धि और मोक्ष देने वाला माना गया है। मां सिद्धिदात्री की पूजा ऋषि-मुनि, साधक, यक्ष, किन्नर, देवता, दानव और गृहस्थ आश्रम में जीवनयापन करने वाले पूजा करते हैं। इस पूजा करने से व्यक्ति को यश, धन और बल की प्राप्ति होती है। साथ ही माता की सच्चे मन से आराधना करने पर अष्ट सिद्धियां प्राप्त करती हैं।
विश्व विद्यार्थी दिवस पर आयोजित किया गया वर्चुअल विधिक जागरूकता शिविर
विधिक सेवा प्राधिकरण तथा प्रधान जिला न्यायाधीश श्री आरएन चंद के निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत ‘‘पेन इंडिया अवेयरनेस कार्यक्रम के तहत विधिक जागरूकता के उद्देश्य से को पूर्व राष्ट्रपति डाॅ एपीजे अब्दुल कलाम के जन्म जयंती पर विश्व विद्यार्थी दिवस उत्कृष्ट विद्यालय के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों वर्चुअली विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री मुकेश कुमार दांगी ने वर्चुअल विधिक जागरूकता शिविर में सम्मिलित विद्यार्थियों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं को विश्व विद्यार्थी दिवस संबोधित करते हुए सत्य और भलाई की राह पर ही चलना चाहिए। सचिव श्री दांगी ने कहा कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के जन्म दिवस को यूएनओ द्वारा वर्ष 2010 में 15 अक्टूबर को छात्र दिवस के रूप मनाने की घोषणा की तभी से पूरे विश्व में 15 अक्टूबर को विश्व छात्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। और कहा कि आप विद्यार्थी राष्ट्र का भविष्य हैं, आपको संविधान और कानून की जानकारी होना जरूरी है। सभी को जानकारी होना चाहिए कि कानून के अंतर्गत क्या सही है और क्या गलत है। अगर आपको कानून की जानकारी होगी तो आप अपने आस-पास के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में विधिक जानकारी का प्रसार कर सकते हैं। विधिक सेवा प्राधिकरण के गठन, निःशुल्क विधिक सहायता योजना, मध्यप्रदेश अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना, भारतीय संविधान, मौलिक अधिकार एवं कर्तव्यों सहित विभिन्न कानूनों के बारे में भी जानकारी दी। वर्चुअली जागरूकता शिविर में शिक्षा विभाग से श्री उईके, उत्कृष्ठ विद्यालय के प्राचार्य श्री आरके बांगरे, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अनीस उद्दीन अब्बासी, श्री राजकुमार थावानी सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित विद्यार्थीगीण उपस्थित थे।
प्रतिमाओं का किया गया विसर्जन, विसर्जन घाटों पर मुस्तैद रही प्रशासन की टीमें
सलकनपुर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री उपाध्याय ने सलकनपुर आने वाले सभी दर्शनार्थियों एवं व्यवस्था में लगे सभी लोगों का किया आभार व्यक्त
माता विजयासन के दर्शन के लिए सलकनपुर आने वाले सभी दर्शनार्थियों का मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान तथा सांसद श्री रमाकांत भार्गव की ओर से सलकनपुर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महेश उपाध्याय ने आभार व्यक्त किया है। श्री उपाध्याय ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि माताजी की कृपा सभी पर सदैव बनी रहे। 10 नार्थ आने वाले यात्रियों की सुविधा में कोई कमी या असुविधा हुई हो तो उसे आगामी समय में व्यवस्थित करने का भरपूर प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्यभार ग्रहण करने के बाद बहुत कम समय उपलब्ध होने के कारण प्राथमिक तौर पर अति आवश्यक कार्य के रूप में सफाई एवं पुताई व्यवस्था, पार्किंग, रिपेयरिंग एवं पेयजल व्यवस्था को सुचारू रखने का प्रयास किया गया। पिछले करीब तीन साल से व्यवस्थाएं काफी अस्त-व्यस्त हो गई थी एवं कोविड के कारण कई गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो गई थी, उन्हें तात्कालिक रूप से हल करते हुए नवरात्रि में यात्रियों को सुविधा देने का प्रयास किया गया। उन्होंने आने वाले दर्शनार्थियों के लिये रास्ते में जगह-जगह पण्डाल लगाकर फलहार एवं अन्य सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई उन समस्त आयोजक बंधुओं को अध्यक्ष की ओर से धन्यवाद प्रेसित किया । उनसे आग्रह किया है, कि माता की सेवा करके आपने जो सुफल अर्जित किया है। उसी कड़ी में इतना प्रयास और किया जाए कि रोड़ के दोनों तरफ जो भारी मात्रा में गंदगी और पत्तल दोने बिखरे पड़े हैं उन्हें एकत्रित करने का पुण्य कार्य संपन्न कराएँ। पंचायत के सरपंचों से भी आग्रह है, कि उनके क्षेत्र में आने वाले स्थानों की सफाई कराने की कृपा करें। रोड पहले कि तरह साफ-सुथरा हो सके। सलकनपुर ट्रस्ट के समस्त कर्मचारी, रेहटी-बुदनी नगर पंचायत के सफाई कर्मी एवं सलकनपुर के सफाई कर्मियों के प्रति विशेष तौर पर उनकी निरंतर सेवा के लिए अध्यक्ष द्वारा धन्यवाद दिया। प्रदेश के प्रमुख समाचार पत्र इलेक्ट्रानिक मीडिया एवं पत्रकार मित्रों को बहुत शानदार कवरेज करने के लिए धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है। ट्रस्ट स्टाफ एवं जिला प्रसाशन के प्रमुख कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर, एसपी श्री मयंक अवस्थी, जिला पंचायत सीईओ श्री हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती गुन्चा सरोवर, एसडीएम श्री शैलेन्द्र हिनौतिया, तहसीलदार श्री आशुतोष शर्मा, तहसीलदार रेहटी श्री उईके, टीआई रेहटी श्री अरविंद कुमरे, चौकी प्रभारी श्री राजू मकौंडे, पीडब्यू्डी के श्री कौरव, श्री नृपेन्द्र सिंह, श्री केडी पटैल, श्री उईके, पीएचई एवं जलनिगम, सीएमओ श्रभ् वैभव देशमुख, जनपद सीईओ श्री यादव अन्य विभागों के कर्मचारियों द्वारा भरपूर सहयोग करने पर आभार व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें