झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 24 अक्टूबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 24 अक्तूबर 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 24 अक्टूबर

संगठन गड़े चलो सु पथ पर बड़े चलो , आर एस एस ने निकाला पारा में  पथ संचालन


jhabua news
पारा । आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की वीर सावरकर शाखा पारा ने नगर के प्रमुख मार्गों से पथ संचालन निकाला । जिसका नगर के नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की वीर सावरकर शाखा पारा द्वारा नगर के बालक हायर सेकंडरी स्कूल में पथ संचालन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला संघ चालक मानसिह भूरिया व जिला सह कार्यवाह कैलाश मालीवाड़ थे ।  अतिथि द्वय ने माँ भारती  ,केशव बलिराम हेडगेवार ओर परम् पुज्य गुरुजी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर  पुष्प माला अर्पित कर कार्यक्रम का आरम्भ किया   कार्यक्रम में  उपस्थित स्वंय सेवको को जिला सह कार्यवाह कैलाश मालीवाड़ द्वारा बौद्धिक दिया गया।  श्री मालीवाड़ ने बताया संगठित समाज संगठित युवा ही राष्ट्र की  संपत्ति है और संगठित समाज  ही हर समस्या का समाधान है । संघ अपने शेषवकाल से अब तक शताब्दी वर्ष मनाने वाला एक मात्र विश्व का सबसे बड़ा संगठन है। मालिवाड़ जी ने पर्यावरण सहेजने गौ रक्षा और हमारी राष्ट्र और गांव की सुरक्षा कैसे की जाए इस पर जोर देते हुए बताया कि संगठन के स्वयंसेवको को हमारे आसपास में हो रहे हर गतिविधियों को ध्यान मे रखते हुए सदकर्म को आगे बढ़ाना है। साथ ही स्वयंसेवको ने  देश भक्ति से ओतप्रोत गीत भी गाये । ध्वज प्रणाम के पश्चात पथ संचलन का आरंभ हुआ  जोंकी  होलीचोक सदर बाजार ठाकुर गली बस स्टेण्ड राजगढ़ रोड होते हुवे  स्कूल प्रांगण पहुंचा  ।  पथ संचालन का नगर में सभी जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।  इस अवसर पर खण्ड कार्यवाह उमेश सेतन सहित बड़ी संख्या में संघ के स्वयंसेवक उपस्थित थे। 


माही क्षेत्र के काग्रेसियो ने थामा भाजपा का दामन

 

jhabua news
झाबुआ । भाजपा के क्षेत्र में बढ़ते जनाधार एवं पार्टी की रिती निती से प्रभावित होकर जिला महामंत्री कृष्णपाल सिंह गंगाखेड़ी ,मंडल अध्यक्ष सुखराम मोरी ओर लाल सिंह डामोर पोलारुन्दा के प्रयासों से  भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक एवम  क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद गुमान सिंह डामोर के नेतृत्व में पेटलावद विधानसभा के माही क्षेत्र के पेतिस काग्रेसि  कायकर्ताओ ने भाजपा का दामन थाम लिया उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मिडिया प्रभारी नवकार संयोजक योगेन्द्र नाहर ने बताया कि  रविवार को जिला भाजपा कार्यालय पर एक भव्य समारोह में प्रदेश के  पंचायत मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया लोकप्रिय सांसद श्री गुमान सिंह डामोर जुझारू भाजपा जिला अध्यक्ष लक्षण सिंह नायक ,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ओम प्रकाश शर्मा  ने 35 काग्रेस कायकर्ताओ को पोलरुण्डा मठमठ क्षेत्र के दिलीप डामर मांगीलाल डामोर प्रकाश डामोर भेरा सिंह डामोर  भरत डामोर ,कमल डामोर ,अर्पित डामोर ,पुष्पेंद्र डामोर ,गुनावत क्षेत्र के मनीष भाबर ,देवसिंह भाबर ,गणेश भाबर पोलरुण्डा मांडन टेमरिया मठमठ क्षेत्र नंदलाल गरवाल, कंवरसिंह वसुनिया, शंभू गरवाल ,रमेश गामड़ ,कालू गरवाल , कैलाश गरवाल ,संजू राधेश्याम भूरिया ,सुरेश भूरिया ,राजेश खाडिया, राजू डामर ,कालू गामड़ ,हिन्दु गामड़ ,दिनेश भाबर ,वालसिंग भाबर ,वरदा सोलंकी ,भेरू खराड़ी ,बद्री डामर ,दिलीप भूरिया, प्रेम सोलंकी, अमरसिंह भूरिया, रमेश भाभर को भाजपा का दुपट्टा पुष्प माला एवं मिठाई खिलाकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र यादव ,मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक ,सरवन क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता नरेंद्र पाल सिंह , छायन के महेन्द्र सिंह ,बिरज पोरवाल ,मंडल महामंत्री पपीश पानेरी ,रवि थापा ,स्वीट गोस्वामी ,राज थापा ,मितेश गादीया ,राजेश मेहता सहित सैकड़ों की संख्या में भजपा के ज्येष्ठ एवम श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे। सांसद कार्यालय पर भी हुआ भाजपा में आने वाले कार्यकर्ताओं का सम्मान ।इस अवसर पर क्षेत्र के लोकप्रिय ऊर्जावान सांसद श्री गुमान सिंह डामोर के दीनदयाल अंत्योदय सेवा केंद्र पर सभी कार्यकर्ताओं को अल्पाहार , जलपान एवम पुष्पमालाओ से स्वागत कर सम्मान किया गया ।दोनों ही स्थानों पर कार्यक्रम का सफल संचालन जिला महामंत्री कृष्णपाल सिंह गंगाखेड़ी ने किया ।


योग करे निरोग महामंत्र के साथ महिला पतंजति योग समिति ने सम्मान समारोह का किया आयोजन

  • सांसद डामोर ने योग परिवार की भूमिका की सराहना की

jhabua news
झाबुआ । महिला पतंजलि योग समिति द्वारा स्थानीय अंबा पैलेस में सम्मान समारोह एवं योग मय गरबा का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि के रूप मेें रतलाम-झाबुआ के सांसद  गुमानसिंह डाामोर, पूर्व आईएएस  अधिकारी, महिला योग समिति की प्रणेता एवं संरक्षक श्रीमती सूरज डामोर, ओम प्रकाश शर्मा, श्रीमती नलीनी बैरागी रहें । महिला योग समिति की श्रीमती रूकमणी वर्मा ने बताया कि इस अवसर पर समिति की महिलाओं  द्वारा समाज हित के कार्य करने व योग को मीडिया के माध्यम से आगे बढाने में अपनी सकारात्मक भूमिका बनाने वाले  तथा समाज में सकारात्मका के साथ अपनी सार्थक भूमिका निभाने वाले व्यक्तित्व का सम्मान किया गया । कार्यक्रम के प्रारंभ में गणेश वंदना कुमारी आरना छाजेड द्वारा प्रस्तुत की गई । तत्पश्चात  योग समिति की महिलाओं द्वारा गायत्री स्तवन का पाठ किया गया । गायत्री बनी  आरना छाजेड को माल्यार्पण कर सूुह में भक्ति भावना के साथ पाठ किया गया।  नन्ही बालिका नियमित जोशी संगीतमय यशुमति मैया पर सुंदर नृत्य कर तालिया बटोरी । स्वागत भाषण महिला योग परिवार की परामर्षदाता श्रीमती किरण शर्मा ने दिया तथाा सम्मानपत्र का वाचन किया । इस अवसर पर समिति की सरंक्षक श्रीमती सूरज  डामोर का सम्मान किया गया ।  योग एवं स्पोटर््स के  जिला प्रभारी एडवोकेट उमंग सक्सेना, समााजिक महाासंघ के अध्यक्ष नीरज राठौर, , पत्रकार राजेन्द्रकुमार सोनी,, भूपेन्द्रगौड, पंकज मालवीय, दौलत गोलानी, एवं हिमांशु त्रिवेदी तथा गायत्री श्शक्तिपीठ कीी श्रीमती नलीनी बैरागी,तथा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी जयंती दीदी का महिला ययोग समिति द्वारा स्वागत एवं सम्मान किया गया । इस अवसर पर संचालन करते हुए सुश्री रूकमणी ववर्मा ने श्री उमंग सक्सेना कोग समाज सेवा में अग्रणी भूमिका के लियये साधुवाद देते हुए उनके विभिन्न दाायित्वों एवं ससंस्थाओं के माध्यम से अग्रणी भाूमिका का जिक्र किया । समााजिक महासंघ के अध्यक्ष नीरज राठौर के लिये उन्होने अभी तक झाबुआ नगर ही नही पपूरे अंचल में जो सेवा के प्रकल्पों को नया आयाम दिया उसकी प्रसंशा की । पत्रकार राजेन्द्रकुमार सोनी, भूपेन्द्र गौर, पंकज मालवीय, हिमांशु  त्रिवेदी,दोलत गाोलानी के द्वारा कलमकार के रूप् में समाज में दी गई सेवाओं का जिक्र करते हुए उन्हे समाज म सकारात्मक  सन्दोशो  का वाहक बताया । कार्यक्रम में महिला योग समिति के सेवाकार्यो का जिक्र कररते हुए सांसद गुमाननसिंह डामोर ने योग के महत्व एवं आरोग्यमय  जीवन का सूत्र बताते हुए इसे नियमित आदत के रूप में परिणित करने का आव्हान किया । समिति की ससरंक्षक श्रीमती सूरज डामोर में भी अपने उदबोधन में महिला योग समिति  की प्रसंशा करते हुए समिति की एकता का जिक्र करते हुए आपसी भाईचारे के साथ कार्य करके तािा योग से निराग बनने के संदेश में उतारने के लिये सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया । सुश्री रूकमणी वर्मा के अनुसार पंतजलि  महिला योग समिति की सभी सदस्य महिलाओ का उन्हे सतत सहयोग प्राप्त होता रहाता है । इस आयोजन में भी उनकी सराहनीय  भूमिका ररही हे ।  समिति की  शर्मीला कोठारी,मधु जोशी, विनिता टेलर, भावनाटेलर, माया पंवार, ज्योति जाोशी, किरण शर्मा, सलोनी सिद्धार्थ जेैन,जयती कोठारी, शोभा वर्मा,टीना, गौतम, कृति छाजेड, गीता पाण्डे, सोनल कटकानी, शीतल कटकानी,अंकिता पाटीदार, पूनम सिन्हा, लीना पटेल,रजनी पाटीदार, भावना जैन,राधा पटेल आदि का सहयोग सराहनीय रहा । इस अवसर पर महिलाओ गरबा नृत्य  की शानदार प्रस्ततुति भी दी तथा सभी ने करतल ध्वनि से उसकी सराहना की । अन्त में आभार प्रदर्शन श्रीमती मधु जाोशी ने व्यक्त किया । सुश्री रूकमणी वर्मा ने योग करे निरोग के महामंत्र को पूरे समाज को अंगीकार करने का आव्हान किया ।


देश के इतिहास में पहली बार वनवासी अंचल झाबुआ की कथाएं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अंग्रजी में अनुवादित


jhabua news
झाबुआ। मां सरस्वती सदन गोपाल कॉलोनी में उषाराज साहित्य अकादमी द्वारा आज दिनांक 24.10.2021 दोपहर 1 बजे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित वनवासी अंचल झाबुआ पर केंद्रित कथा संग्रह का अंग्रेजी अनुवाद का विमोचन मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ मां सरस्वती को भेंट करते हुए संपन्न हुआ ।  इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में संग्रह के कथाकार प्रख्यात साहित्यकार और इस कृति के अनुवादिका डॉ पुलकिता आनंद, डॉ अंजना मुवेल , प्रो. रीना गणावा, एड. शरदचंद्र शुक्ला , प्रदीप पंड्या, ऐश्वर्या त्रिवेदी आदि उपस्थित थे ।  मां सरस्वती के चरणों में भेंट कर इस अद्भुत अंतराष्ट्रीय प्रकाशन पर अपने विचार रखते हुए डॉ अंजना मुवेल ने कहा की सचमुच बेहद गर्व का विषय है कि देश में पहली बार वनवासी अंचल झाबुआ पर केंद्रित कथा संग्रह का अंग्रेजी में अनुवाद प्रकाशित हुआ वह भी अंतराष्ट्रीय प्रकाशन से जो सचमुच ऐतिहासिक महत्व रखता है, इस जिले को इस गौरव पूर्ण सम्मान देने के लिए मैं डॉ रामशंकर चंचल डॉ पुलकिता आनंद को साधुवाद देता हूं । इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों ने इस ऐतिहासिक कृति के महत्व को झाबुआ के लिए बहुत महत्वपूर्ण और गौरवपूर्ण बताया है । इसी अवसर पर अपने विचार रखते अनुवादक डॉ पुलकिता आनंद ने कहा इसमें डॉ रामशंकर चंचल की 10 कथाओं का अंग्रेजी में अनुवाद किया है , जो समाज को सही दिशा देकर सोचने को विवश करती है । इन कथाओं के साथ रामशंकर चंचल की महत्वपूर्ण एक कविता भी शामिल है । अंत में डॉ रामशंकर चंचल ने कहा की मेरे लिए ये सुखद पल हैं मेरी साहित्य साधना को इन कथाओं को अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशन हुआ । इन कथाओं में मेरी महत्वपूर्ण कहानी काली भी है जिस पर बनी फिल्म को नेशनल अवार्ड मिला है । मैं अनुवादक डॉ पुलकिता आनंद का आभार व्यक्त करता हूं । कार्यक्रम का संचालन किया भावेश त्रिवेदी ने । और अंत में आभार व्यक्त किया मनीष रूपी ने ।


आबकारी विभाग कि जहरीली अवेध शराब के विरु़द्ध मुहिम जारी, एक सप्ताह मे 1 लाख के अधिक कि शराब जप्त


jhabua news
झाबुआ । जहरीली एवं अवैध मदिरा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत झाबुआ जिले में अवैध मदिरा की बिक्री पर रोकथाम हेतु  कलेक्टर महोदय झाबुआ,’श्री सोमेश मिश्रा’ द्वारा सतत कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के पालन में मदिरा धारण, परिवहन, चौर्यनयन एवं विक्रय के विरूद्ध  डॉ.शादाब अहमद सिद्दीकी, जिला आबकारी अधिकारी झाबुआ के निर्देशन में दिनांक 16.10.2021 से 23.10.2021 तक जिले में विभिन्न स्थानों पर सघन तलाशी एवं छापामार कार्यवाही की गई और अवैध रूप से मदिरा विक्रय करने वालो के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) ‘क‘ के तहत कुल 78 प्रकरण पंजीबद्घ किये गये जिसमें कुल 589.75 बल्क लीटर अवैध मदिरा जप्त की गई एवं जप्त अवैध मदिरा का अनुमानित मूल्य राशि रुपये 139370ध्-  है। साथ ही जिले मे अवैध एवं जहरीली मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: