कोपेनहेगन , 19 अक्टूबर, ओलम्पिक कांस्य विजेता पीवी सिंधू, किदाम्बी श्रीकांत और समीर वर्मा ने मंगलवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल कर डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। चौथी सीड सिंधू ने तुर्की की नेसलिहान यिगित को 30 मिनट में 21-12 21-10 से, श्रीकांत ने हमवतन बी साई प्रणीत को 30 मिनट में 21-14, 21-11 से पराजित किया जबकि समीर ने थाईलैंड के कुनलावुत वितिदशार्ण को 42 मिनट में 21-17, 21-14 से हराया। सिंधू का अगला मुकाबला थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान से होगा जबकि श्रीकांत का अगला मुकाबला टॉप सीड जापान के केंतो मोमोता से होगा। विश्व रैंकिंग में सातवें नंबर की सिंधू का 13वीं रैंकिंग की बुसानन के खिलाफ 12-1 का शानदार करियर रिकॉर्ड है जबकि 14वीं रैंकिंग के भारतीय खिलाड़ी का नंबर एक मोमोता के खिलाफ 3-12 का रिकॉर्ड है। पुरुष युगल में सात्विकसैराज रेकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ब्रिटिश जोड़ी कैलाम हेमिंग और स्टीवन स्टॉलवुड को 39 मिनट में 23-21, 21-15 से और एमआर अर्जुन तथा ध्रुव कपिला ब्रिटेन के बेन लेन और सीन वेंडी को 39 मिनट में 21-19 21-15 से हराकर दूसरे दौर में पहुंच गए हैं जबकि मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी को मलेशिया की जोड़ी से पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा।
मंगलवार, 19 अक्तूबर 2021
सिंधू, श्रीकांत और समीर डेनमार्क ओपन के दूसरे दौर में
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें