बेतिया : प्रतिनिधि पति समस्याओं का निपटारा करने में लगे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 11 अक्तूबर 2021

बेतिया : प्रतिनिधि पति समस्याओं का निपटारा करने में लगे

solving-problame-betiya
बेतिया. चनपटिया जिला परिषद क्षेत्र के 3 सीटों में एक महिला आरक्षित क्षेत्र संख्या -31 से विजयी आरजू परवीन के मनुआपुल स्थित कार्यालय में विजयी जनप्रतिनिधि व आम लोग समस्या लेकर आने लगे हैं.जिला पार्षद आरजू परवीन के प्रतिनिधि पति नसीम अहमद उर्फ पिंटू बाबू ने समस्याओं का निपटारा करने में लग गये हैं. मालूम हो कि पश्चिम चम्पारण जिला में 42 जिला परिषद सीट है.अभी तक चनपटिया जिला परिषद क्षेत्र की 3 सीट और नरकटियागंज जिला परिषद क्षेत्र की 4 सीट पर चुनाव संपन्न हो गया है.चनपटिया जिला परिषद क्षेत्र के 3 सीट में क्षेत्र संख्या 31 महिला आरक्षित सीट है.इसमें कुल 10 उम्मीदवार थे. मनुआपुल की रहवासी आरजू परवीन के पक्ष में 8179 मत पड़े.इस तरह चनपटिया जिला परिषद क्षेत्र संख्या 31की उम्मीदवार आरजू परवीन 883 मतों से विजयी घोषित हुई.दूसरे स्थान पर चुहड़ी की मंजू गुप्ता को 7296 और तीसरे स्थान पर  कुड़वा गठिया की सुशीला देवी को 5706 को मत पड़े. इस बीच चनपटिया जिला परिषद क्षेत्र संख्या 31की उम्मीदवार आरजू परवीन 883 मतों से विजयी घोषित हुई हैं.नव निर्वाचित जिला परिषद पार्षद आरजू परवीन के पति नसीम अहमद उर्फ पिंटू बाबू ने प्रण कर लिये कि बेगम साहिबा को विजयी करके ही दाढ़ी बनवागें.उन्होंने आठ पंचायत यथा गुरवलिया, टुनिया बिशुनपुर, कुरवा मठिया,चुहड़ी, पश्चिम तुर्हा पट्टी, चरगाहा, पूर्वी तुर्हा पट्टी और सीरसिया में संघन जनसंपर्क अभियान चलाया और बेगम साहिबा को जीत का तोहफा दिया.

कोई टिप्पणी नहीं: