बेतिया. चनपटिया जिला परिषद क्षेत्र के 3 सीटों में एक महिला आरक्षित क्षेत्र संख्या -31 से विजयी आरजू परवीन के मनुआपुल स्थित कार्यालय में विजयी जनप्रतिनिधि व आम लोग समस्या लेकर आने लगे हैं.जिला पार्षद आरजू परवीन के प्रतिनिधि पति नसीम अहमद उर्फ पिंटू बाबू ने समस्याओं का निपटारा करने में लग गये हैं. मालूम हो कि पश्चिम चम्पारण जिला में 42 जिला परिषद सीट है.अभी तक चनपटिया जिला परिषद क्षेत्र की 3 सीट और नरकटियागंज जिला परिषद क्षेत्र की 4 सीट पर चुनाव संपन्न हो गया है.चनपटिया जिला परिषद क्षेत्र के 3 सीट में क्षेत्र संख्या 31 महिला आरक्षित सीट है.इसमें कुल 10 उम्मीदवार थे. मनुआपुल की रहवासी आरजू परवीन के पक्ष में 8179 मत पड़े.इस तरह चनपटिया जिला परिषद क्षेत्र संख्या 31की उम्मीदवार आरजू परवीन 883 मतों से विजयी घोषित हुई.दूसरे स्थान पर चुहड़ी की मंजू गुप्ता को 7296 और तीसरे स्थान पर कुड़वा गठिया की सुशीला देवी को 5706 को मत पड़े. इस बीच चनपटिया जिला परिषद क्षेत्र संख्या 31की उम्मीदवार आरजू परवीन 883 मतों से विजयी घोषित हुई हैं.नव निर्वाचित जिला परिषद पार्षद आरजू परवीन के पति नसीम अहमद उर्फ पिंटू बाबू ने प्रण कर लिये कि बेगम साहिबा को विजयी करके ही दाढ़ी बनवागें.उन्होंने आठ पंचायत यथा गुरवलिया, टुनिया बिशुनपुर, कुरवा मठिया,चुहड़ी, पश्चिम तुर्हा पट्टी, चरगाहा, पूर्वी तुर्हा पट्टी और सीरसिया में संघन जनसंपर्क अभियान चलाया और बेगम साहिबा को जीत का तोहफा दिया.
सोमवार, 11 अक्तूबर 2021
बेतिया : प्रतिनिधि पति समस्याओं का निपटारा करने में लगे
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें