भदोही (उप्र) नौ अक्टूबर, भदोही के शहर कोतवाली इलाके में पारिवारिक विवाद के बाद पत्नी के मायके वालों की कथित पिटाई से पति (दामाद) की मौत हो गयी है। कोतवाली में तैनात निरीक्षक (अपराध) श्याम बहादुर ने मृतक के परिजनों के हवाले से बताया कि हिम्मतपुर बकुचिया मोहल्ला में पति -पत्नी में हुए विवाद में रहीमुद्दीन (30) को उसके ससुराल वालों ने (पत्नी रोज़ी, सास सोफिया ,ससुर बुद्धू ,साले लल्ला और कुत्तूर ने) शुक्रवार की रात बुरी तरह ईंट और डंडे से मारने के बाद छत से नीचे फेंक दिया। पड़ोसियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। बहादुर ने बताया कि घटना के पीछे आवास बनाने के नाम पर पत्नी के खाते में आये रूपये को रहीमुद्दीन की पत्नी ने अपने पिता और भाई को दे दिया जिससे विवाद हुआ था। पुलिस निरीक्षक ने बताया इस मामले में ससुर बुद्धू और उसके एक लड़के कुत्तूर को मौके से पकड़ लिया गया है जबकि रोज़ी अपने दो बच्चों और मां सोफिया और भाई लल्ला के साथ फरार है। श्याम बहादुर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की जांच की जा रही है।
शनिवार, 9 अक्तूबर 2021
ससुराल वालों की पिटाई से दामाद की मौत
Tags
# अपराध
# उत्तर-प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
उत्तर-प्रदेश
Labels:
अपराध,
उत्तर-प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें