जयपुर, 15 अक्टूबर, राजस्थान के झुंझुनू जिले में 11 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोप में एक शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है। पीड़िता ने इस बारे में फोन से चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचित किया था। पुलिस के अनुसार आरोपी ने पांच अक्टूबर को नाबालिग के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया और घटना के बारे में किसी को बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। पीड़िता ने शुरू में अपनी मां को घटना के बारे में बताया लेकिन परिजन चुप रहे। सिंघाना के थानाधिकारी भजन राम ने बताया कि सरकारी स्कूल में सातवीं कक्षा की छात्रा ने अपनी पाठ्य पुस्तक में चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर देखे और बृहस्पतिवार को अपराध की सूचना वहां दी। बाल कल्याण समिति के सदस्य हरकत में आए और बच्ची के पास पहुंचे साथ ही उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक से संपर्क किया जिन्होंने मामले में तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि आरोपी केशव यादव अलवर जिले का रहने वाला है जिसे बृहस्पतिवार देर रात हिरासत में लिया गया और शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
शनिवार, 16 अक्टूबर 2021
नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म, अध्यापक गिरफ्तार
Tags
# अपराध
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें