- एक एम्बुलेंस के भरोसे दो लाख की आबादी
सिकंदरा। जमुई जिले में सिकंदरा प्रखंड।इस प्रखंड में है सिकंदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा प्राप्त होने के बाद भी सीएचसी चिकित्सीय सुविधाओं से महरूम हैं।यह कहना उचित होगा कि यहां के मरीजों को सुविधाएं आंशिक तौर पर ही मिल पा रही है। वहीं इन दिनों एम्बुलेंस के आभाव में लगातार हो रही मौते भी चिंता का विषय है। 2011 की जनगणना के अनुसार जहाँ प्रखंड की आबादी लगभग दो लाख है, वहीं दो लाख की आबादी इस जर्जर व धक्कामार एम्बुलेंस के भरोसे है जो बहुत मुश्किल से सदर अस्पताल,जमुई की दुरी तय कर पाती है। वहीं एसीएमओ पारस जायसवाल साहब ने स्वीकार किया की यहाँ एम्बुलेंस की कमी है वहीं जो उपलब्ध वाहन है वो 8 वर्ष पुरानी है व नए वाहन के लिए विभाग को एक वर्ष पूर्व सूचित किया गया पर अभी तक कोई भी पहल नहीं हो पाया।उम्मीद है कि निकट भविष्य में दो मिल पाएगा. विस्तृत जानकारी के लिए "प्रबोध जन सेवा संस्थान" के सचिव सुमन सौरभ व सहयोगी सोनू कुमार,रंजीत सिंह,मृत्युंजय राय व विशाल कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,सिकंदरा में उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें