अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में बिहार पवेलियन बना नंबर 1 - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 28 नवंबर 2021

अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में बिहार पवेलियन बना नंबर 1

bihar-pavelion-no-one-in-trade-fair
दिल्ली,  प्रगति मैदान में आयोजित भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में बिहार पवेलियन को पहला स्थान मिला है। 24 राज्यों और कुछ विदेश की प्रदर्शनियों के बीच बिहार पवेलियन को गोल्ड पुरस्कार हासिल हुआ है। इस अवसर पर केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बिहार पवेलियन को गोल्ड मेडल अवार्ड देकर सम्मानित किया। यह पुरस्कार बिहार की रेजिडेंट कमिश्नर पलका साहनी और उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान के निदेशक अशोक सिन्हा ने प्राप्त किया। बिहार पवेलियन को प्रथम पुरस्कार मिलने पर बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार के हस्तशिल्पियों, बुनकरों द्वारा बनाई चीजें कारीगरी, गुणवत्ता में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की हैं, इसीलिए देश विदेश के लोंगों को खूब पसंद आई। बिहार पवेलियन में दर्शकों की जबरदस्त आवाजाही रही। बिहार के हस्तशिल्पियों और बुनकरों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ये बड़ा सम्मान मिला है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य के पारंपरिक उद्योगों से लेकर हर तरह के उद्योगों का सर्वांगीण विकास हो रहा है। कई राज्यों और दूसरे देशों की भी प्रदर्शनी के बीच गोल्ड हासिल कर नंबर 1 बनना बिहार के लिए बड़ी बात है। शाहनवाज ने कहा कि ये उन सबके लिए कामयाबी का दिन है जो चुपचाप बिहार के बेहतरीन हुनर, हस्तशिल्प कारीगरी और लोककला को आगे बढ़ाने में जुटे रहते हैं। बिहार में डबल इंजन की सरकार है और जिद है कि हर मोर्चे पर सफलता हासिल करनी है। बिहार उद्योग में भी नंबर वन बनेगा, ये मेरा विश्वास है।

कोई टिप्पणी नहीं: