पटना. बिहार पंचायत चुनाव जारी है. जारी अधिसूचना के अनुसार चुनाव 11 चरणों में सम्पन्न कराया जा रहा है. अंतिम चरण में ही इस दौरान मतदान के साथ-साथ मतगणना भी जारी रहेगी और मतदान के दिन ही शाम में उस चरण का परिणाम भी जारी कर दिया जाएगा. विभाग की ओर से पहले 10 चरणों में ही चुनाव कराने की तैयारी थी. लेकिन बाढ़ की वजह से एक चरण और बढ़ा दिया गया. इस चरण में वैसे प्रखंड जो बाढ़ प्रभावित हैं, वहां मतदान कराया जाएगा.सुपौल प्रखंड में नामांकन जारी है.नामांकन करने के बाद महिला प्रत्याशी घर जाते हुए. बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) राज्य में जारी है. राज्य में अंतिम और 11वें चरण के लिए नामांकन 24 नवंबर तक होगा. वहीं मतदान 12 दिसंबर को होगा. मतदान की तिथि के 24 घंटे के बाद 14 और 15 दिसंबर को मतगणना कराया जाएगा. बिहार राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से इस बारे में तैयारी पूरी कर ली गई है. बता दें कि अगर 11वें चरण में 20 जिलों के 38 प्रखंडों में चुनाव होगा. 11 वें चरण में ही पटना जिले के मनेर और दानापुर प्रखंड में भी चुनाव होना है. इस चरण में राज्य में ग्राम पंचायत सदस्य पद के 7649 सीट है. मुखिया पद हेतु 568 सीट, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 772 सीट, जिला परिषद सदस्य पद के लिए 80 सीट और ग्राम कचहरी पंच पद के लिए 7649 सीट है. ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए 568 सीट निर्धारित है. इसके साथ ही आपको बता दें कि पंचायत चुनाव के अंतिम यानी 11वें चरण की चुनावी प्रक्रिया शुरू है, इस चरण में राज्य के 20 जिलों के 38 प्रखंडों में नामांकन प्रक्रिया चल रही है, जो 24 नवंबर तक चलेगी. चरण का मतदान 12 दिसंबर को होना है. राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से इस बार प्रत्याशियों के साथ-साथ राज्य के तमाम नागरिकों के लिए काफी सहूलियत दी गई है, एक तरफ राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से ऑनलाइन नामांकन या नुक्कड़ नाटक जनसभा करने के लिए आदेश लेने के लिए sec.bihar.gov.in के माध्यम से नामांकन कर सकते हैं, आदेश ले सकते हैं, साथ ही किसी भी शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1800 345 7243 पर संपर्क किया जा सकता है.
ग्यारहवें चरण का चुनाव, 12 दिसंबर (आखिरी चरण)
सहरसा : नौहट्टा, मधेपुरा : आलमनगर, पूर्णियां : अमौर, दरभंगा : कुशेश्वरस्थान, कुशेश्वरस्थान पूर्वी, किरतपुर, पटना : मनेर , दानापुर, नालंदा : अस्थावां, करायपरसुराय, भोजपुर : शाहपुर, पूर्वी चंपारण: रामगढवा, सुगौली, पश्चिमी चंपारण : ठकराहां, भितहां, मधुबनी, पिपरासी, सीतामढी : रून्नीसैदपुर, समस्तीपुर : मोहिउद्दीनगर, मोहनपुर, सुपौल : सुपौल, सारण : परसा, दरियापुर, मकेर, सीवान : जीरादेई, दरौली, गोपालगंज: बैंकुठपुर, वैशाली : राघोपुर, देसरी, मुजफ्फरपुर: कटरा, मधुबनी : बिस्फी, जयनगर,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें