ईश्वर अल्ला तेरोनाम भाजपा संघियों को संमति दे भगवान
सीहोर। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ बलवीर तोमर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष एवं सेवादल कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश राय, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रूकमणी रोहिला सेवादल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नरेंद्र खंगराले के नेतृत्व में बुधवार को सेवादल कांग्रेस के कार्यकर्ता और कांग्रेस पार्टी के अनुसांगिक संगठनों के पदाधिकारी कार्यकतार्ओं ने रामधुन गाते हुए ईश्वर अल्ला तेरोनाम भाजपा और संघियों को संमति दे भगवान के भजन के साथ दिग्विजय सिंह के समर्थन में शामिल हो कर भोपाल में प्रदर्शन किया। सेवादल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नरेंद्र खंगराले ने बताया की पिछले दिनों रामेश्वर शर्मा द्वारा उनकी विधानसभा क्षेत्र के कटखेड़ा गांव में उनके द्वारा कहा था की यदी कोई कांग्रेस का आदमी आए तो उसके घुटने तोड़ दो। जिस के जबाव में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पुरानी विधानसभा भोपाल मिंटोहाल से गांधी प्रतिमा के समक्ष हजारों समर्थकों के साथ भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा के घर के लिए कूच किया । भाजपा और आरएसएस तथा गोडसे के हत्यारों को जबाव देने के लिए पूर्व मंत्री पीसी शर्मा राजकुमार पटेल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोविंद गोयल के साथ पदयात्रा शुरू की गई थी लेकिन भाजपा सरकार के द्वारा पुलिस गिरफतारी वाहन को आगे कर लाठी चार्ज कर रामेशवर शर्मा के निवास तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नहीं पहुंचने दिया गया। इस मौके पर दिग्विजय सिंह ने कहा की हिंसा पर अहिंसा की जीत हुई है कांग्रेस कार्यकर्ता के घुटने तोडऩे वाले भाजपा विधायक ने कांग्रेसियों के सामने हीं घुटने टेक दिए है। में कांग्रेसी हुं जिस में ताकत हो मेरे घुटने तोड़ु दें में गांधी वादी हुं हिंसा का जबाव अहिंसा से दुंगा। उन्होने कहा की भाजपा संघी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से डरते है और पुलिस को आगे करते है। प्रदर्शन में धर्मेंद्र ठाकुर दर्शन सिंह वर्मा, राजीव गुजराती, हरीश राठौर, राजाराम बड़भाई, पवन राठौर,डॉ अनीस खान, सीताराम भारती, विवेक राठौर,आरती नरेंद्र खंगराले, एच आर मरमाल, रघु़वीर सिंह दांगी, देवेंद्र ठाकुर, मृदुल तोमर, मुकेश ठाकुर, कपिल उपाध्याय, राजेंद्र नागर, पंकज शर्मा, भगत सिंह तोमर, हर्षदीप राठौर, विजय उपाध्याय, कमलेश चांडक, मांगीलाल टिमरई, मुन्नालाल मालवीय, रामचंरण मालवीय कमल सूर्यवंशी तुलसी राठौर, नायब साहब, पूरन सिंह, ओमसोनी भूपेंद्र सिंह ठाकुर, फरीद खान, मीरा रेकवार, आशा गुप्ता आदि शामिल रहे।
- रामधुन गाते हुए दिग्विजय सिंह के समर्थन में भारी, संख्या में सेवादल कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे भोपाल
श्रद्धालुओं ने किया 84 कलशों से प्राण प्रतिष्ठा के लिए, देव प्रतिमाओं सहित नवनिर्मित मंदिर का पवित्र स्नान, आज पूर्णाहुति के बाद किया जाएगा महाप्रसादी का वितरण
बीएसआई मैदान पर खेली जा रही अकादमी क्रिकेट प्रतियोगिता, पीपीसीए ब्लू ने एक तरफा मुकाबला में डीसीए के छह विकेट से हराया
सीहोर। शहर के बीएसआई मैदान पर खेली जा रही अकादमी क्रिकेट प्रतियोगिता के एक तरफा मुकाबले पीपीसीए ब्लू ने डीसीए को छह विकेट से शिकस्त दी। इस मुकाबले में पीपीसीए ब्लू के प्रतिभाशाली बल्लेबाज विकास ने शानदार 75 रन की अद्र्धशतकीय पारी खेली। वहीं उनका साथ देते हुए सुमित ने भी 45 रन की धमाकेदार पारी खेली। बुधवार की सुबह पहले बल्लेबाजी करने उतरी डीसीए टीम ने निर्धारित 40 ओवर में दस विकेट के नुकसान पर 163 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। जिसमें रोहन ने 47 रन, समीर 22 रन, सुमित 17 रन और अभय ने 10 रन की पारी खेली। इधर पीपीसीए की ओर से गेंदबाजी करते हुए कृष्णा ने तीन विकेट, राजा और अंशुल ने दो-दो विकेट हासिल किए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीपीसीए ब्लू टीम ने 28 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाकर यह मैच आसानी से जीत लिया। इसमें विकास ने 75 रन की अद्र्धशतकीय पारी खेली, इसके अलावा सुमित ने 45 रन और मोहन ने 16 रन बनाए। वहीं डीसीए की ओर से गेंदबाजी करते हुए अभ्यान ने तीन विकेट और समीर ने एक विकेट हासिल किया। इस प्रकार पीपीसीए ब्लू ने बुधवार को खेल गए इस मैच में डीसीए टीम को छह विकेट से हराया। डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि गुरुवार को अकादमी प्रतियोगिता के तीसरे दिन सुबह पीपीसीए रेड और डीसीए जूनियर के मध्य मैच खेला जाएगा। बुधवार को पीपीसीए के प्रतिभाशाली बल्लेबाज विकास को उनकी अद्र्धशतकीय पारी की बदौलत मैन आफ द मैच दिया गया।
पिछड़ा वर्ग की आर्थिक, शैक्षणिक एवं सामाजिक स्थिति की जानकारी एकत्र करें विभाग- श्री प्रदीप पटेल
वास्तविक स्थिति की जानकारी एकत्र की जा सके।
आयोग के सदस्य श्री पटेल ने कहा कि सभी ब्लाक से 10 गांवों का चयन करे जिसमें प्रत्येक जाति के लोग निवास करते हों। इन गावों में पिछ़डे वर्ग के लोगों की अर्थिक, शैक्षणिक तथा रोजगार संबंधी जानकारी एकत्र कर विश्लेषण करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी शैक्षणिक संस्थाओं में पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों को मिल रहे लाभों की स्थिति, युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों का आंकलन करें तथा इसमें वृद्धि के उपाय, पिछड़े वर्ग के युवाओं के लिए कौशल उन्नयन कार्यक्रमों तथा प्रशिक्षणों के संचालन की वर्तमान स्थिति, पिछड़े वर्ग की सामाजिक, शैक्षणिक एवं आर्थिक कल्याण के लिए उपाय तथा अनुशंसाएं विषय पर जानकारी आयोग को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिनके आधार पर आयोग अपनी अनुशंसाएं शासन को प्रस्तुत करेगा। इन अनुशंसाओं के आधार पर पिछड़ा वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए राज्य सरकार रणनीति तैयार करेगी। बैठक में डिप्टी कलेक्टर श्री रवि वर्मा, पिछड़ा वर्ग कल्याण की सहायक संचालक दिव्या राय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
फोटो मतदाता सूची का वार्षिक पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी, संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु समय निर्धारित
पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची का वार्षिक पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम के अनुसार उन सभी पंचायतों व उनके वार्डो अथवा जनपद पंचायत या उनके निर्वाचन क्षेत्रों अथवा जिला पंचायत या उसके निर्वाचन क्षेत्र का परिसीमन निरस्त किया गया है जहॉ ऐसे परिसीमन के एक वर्ष के भीतर निर्वाचन की अधिसूचना राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नहीं की गई है। परिसीमन के निरस्त होने के परिणाम स्वरूप अब इन पंचायत व वार्डो अथवा जनपद पंचायत या उनके निर्वाचन क्षेत्र अथवा जिला पंचायत या उसके निर्वाचन क्षेत्रों का निर्वाचन उस परिसीमन अथवा विभाजन के आधार पर किया जायेगा जो उनकी सम्बंधित अवधि की समाप्ति के ठीक पहले विद्यमान थे। ऐसी स्थिति मे कतिपय ग्राम पंचायत क्षेत्रों की सीमाओं, आंतरिक वार्डो की स्थिति में परिवर्तन हुआ है। इस प्रकार प्रभावित पंचायतों की मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन में सम्मिलित मतदाताओं को यथा स्थान प्रविष्ट किया जाना समीचीन है। मध्यप्रदेश पंचायत निर्वाचन नियम-1995 के नियम 18 के अनुसार मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा ऐसी ग्राम पंचायत की अंतिम प्रकाशित फोटोयुक्त मतदाता सूची में सम्मिलित मतदाताओं को, जिनमें कंडिका-3 अनुसार परिवर्तन हुआ है. परिसीमन के आधार पर यथोचित स्थान पर प्रविष्ट किये जाने हेतु संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। कार्यवाही पूर्व परिसीमन के आधार पर नये क्षेत्र विभाजन का चिन्हांकन करते हुए पंचायत वार वार्ड विभाजन का आधार पत्रक तैयार करने का उत्तरदात्वि रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को 25 नवम्बर,2021 किया जाना है। इसी प्रकार आधार पत्रक के अनुसार चिन्हित किये गये मतदाताओं को क्षेत्रवार यथा स्थान शिफट करने का उत्तरदात्वि रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को 26 नवम्बर,2021 की तारिख निर्धारित कि गई है। मतदान केन्द्रों का चिन्हांकन एवं युक्तियुक्तकरण तथा मतदाताओं को तदानुसार लिंक करने का उत्तरदात्वि रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को 27 नवम्बर,2021 किया जाना है। कंट्रोल टेबल का परीक्षण करना एवं कंट्रोल टेबल का डिजिटल हस्ताक्षर से वेरिफिकेशन। चेकलिस्ट की जाँच करना और जाँच उपरात परिलक्षित त्रुटियों को सुधारने के लिए चेकलिस्ट वेण्डर को वापस करना। त्रुटियों को सुधार कर एकीकरण कर फोटोरहित और फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता सूची जनरेट करने का उत्तरदात्वि रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं वेण्डर को 28 नवम्बर,2021 की तारिख निर्धारित कि गई है। फोटोरहित प्रारूप मतदाता सूची बेबसाईट पर अपलोड करने के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को 28 नवम्बर,2021 तक करना है। फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता सूची का ग्राम पंचायत एवं अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को 28 नवम्बर,2021किया जाना है। मतदाताओं को परिसीमन के आधार पर यथा स्थान शिप्ट करने की कार्यवाही पर दावे आपत्ति प्राप्त करने की अवधि 29 नवम्बर से 3 दिसम्बर,2021 को 3 बजे तक प्राधिकृत कर्मचारी को किया जाना है। दावा आपत्ति आवेदन पत्रों के निराकरण की अंतिम तिथि 4 दिसम्बर,2021 तक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के द्वारा किया जाना है। निराकृत दावा आपत्ति आवेदन पत्र की ERMS में प्रविष्ट, दावे आपत्ति की लिस्ट तैयार करना, चैकलिस्ट की जाँच कर त्रुटि सुधार उपरांत पेण्डर को वापस करना का कार्य रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, फोटोयुक्त और फोटोरहित अंतिम मतदाता सूची जनरेट करना का कार्य रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं वेण्डर के द्वारा, फोटोरहित अंतिम मतदाता सूची को वेबसाइट पर अपलोड करने हेतु रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा फोटोयुक्त अंतिम मतदाता सूची को मुद्रित कर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध कराना का कार्य वेण्डर को 5 नवम्बर,2021 तक किया जाना है। फोटोयुक्त अंतिम मतदाता सूची का ग्राम पंचायत तथा अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन, अतिम मतदाता सूची की फोटोरहित सी डी विक्रय के लिए उपलब्ध कराना,तथा फोटोयुक्त अतिम मतदाता सूची के सार्वजनिक प्रकाशन का प्रमाणपत्र स्क्रेन कर अपलोड करने का कार्य रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को 6 दिसंबर,2021 तक किया जाना है।
शासकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में प्रवेश का अंतिम अवसर
शासकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए संस्था स्तर पर काउंसलिंग 27, 29 एवं 30 नवम्बर को की जाएगी। इच्छुक छात्राओं से अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र लेकर निर्धारित तिथि पर महाविद्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया है। संस्था स्तर पर प्रवेश के लिए सर्वप्रथम 22 से 30 नवम्बर के बीच में dte.mponline.gov.in पर डिप्लोमा पाठ्यक्रम के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन कराना होगा, संस्था के एमओएम ब्रांच में प्रवेश के लिए छात्राओं को कक्षा 12वीं उत्तीर्ण एवं कम्प्यूटर साइंस ब्रांच में प्रवेश के लिए कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। संस्था के प्राचार्य डॉ० पंकज जैन ने बताया कि शासन द्वारा संस्था स्तर की काउंसलिंग में तिथि की वृद्धि से छात्राओं को पुनः यह अवसर मिल रहा है। संस्था में अनुसूचित जाति वर्ग की छात्राओं को पूर्णतः निःशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। साथ ही उन्हें निःशुल्क छात्रावास, भोजन, पुस्तकें एवं स्टेशनरी भी प्रदाय की जाएगी। अन्य वर्ग की छात्राओं को सः शुल्क प्रवेश दिया जाएगा। अधिक जानकारी हेतु छात्राएं महाविद्यालय में सम्पर्क करें।
दिव्यांगजनों को गूगल मीट के द्वारा दी गई कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी
जिला दिव्यांग एवं पुनर्वास केन्द्र के द्वारा किये जा रहे कार्य के संबंध मे 24 नवंबर को गुगल मीट आयोजित की गई। जिसमें 3 दिसंबर को आयोजित होने वाले विश्व दिव्यांग दिवस के संबंध में जानकारी दी गई। पुनर्वास केन्द्र के द्वारा दिव्यांगता के क्षेत्र मे किये जा रहे कार्य एवं शासन के द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी इस गुगल मीट में प्रदान की गई। दिव्यांगजनो के लिये भारत सरकार द्वारा जारी यूआईडी की जानकारी एवं रोजगार, स्वरोजगार से जुड़ी जानकारी भी प्रदान की गई। गूगल मीट के द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग के उपसंचालक श्री श्रवण कुमार पचौरी ने की। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 3 दिसम्बर को अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने एवं नवीनीकरण मेडिकल बोर्ड द्वारा प्रदान किए जाएंगे।
लैंगिक समानता और महिला सशक्तिकरण पर कार्यशाला आयोजित
निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर
रोजगार संचालनालय द्वारा निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रयास किये जा रहे है। इसके लिए पीपीपी पार्टनर के माध्यम से प्रदेश में स्थित विभिन्न नियोजको से संपर्क स्थापित किया जा रहा है। जिला रोजगार कार्यालय से र्प्राप्त जानकारी के अनुसार पीथमपुर स्थित एक आंटोमोबाईल कंपनी से 200 रिक्तियाँ निकली है। इस कंपनी को फिटर, डीजल मोटर मैकेनिक, टर्नर एवं मशीनिष्ट ट्रेड से आईटीआई पास आवेदकों की आवश्यकता है। इसके अलावा इंटरनेशनल बीपीओ से भोपाल में कार्य करने के लिए कस्टमर केयर प्रोफेशनल की 300 रिक्तियों की जानकारी मिली है। इसके लिए योग्यता 12वीं पास निर्धारित है। आवेदक रिज्यूम ईमेल yashaswi.recruiter13@yashaswigroup.in या व्हाटसएप फोन न. 07554343124 पर भेज सकते है। अधिक जानकारी के लिए आवेदक अपने निकटतम जिला रोजगार कार्यालय में संपर्क करें।
नेशनल लोक अदालत में बैंको के लंबित एवं प्रीलिटिगेशन प्रकरणों के निराकरण के लिए बैंक प्रबंधकों एवं अधिकारियों के साथ की बैठक
जिले में आज कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला
पिछले 24 घंटे के दौरान प्राप्त रिपोर्ट में जिले में आज कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है। सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 10143 है। वर्तमान में एक्टिव पॉजिटिव शून्य हो गई हैं। कुल रिकवर व्यक्तियों की संख्या10021 हैं। आज 592 सैम्पल लिए गए है। जांच के लिए सीहोर शहरी क्षेत्र से 137, श्यामपुर से 130, नसरूल्लागंज 47, आष्टा से 169, तथा बुधनी से 60 एवं इछावर से 49 सैंपल लिए गए हैं। अभी तक कुल जांच के लिए भेजे गए सैंपल 300521 हैं। जिनमें से 288434 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। आज484 सैंपलो की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 1873 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथोलॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है।
दोनों टीके लगने पर 90 साल के बुजूर्ग ने कहा "कोरोना हारेगा और हम जीतेंगे"
आष्टा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत ग्वाला में टीकाकरण केन्द्र पर 90 साल के बुजूर्ग श्री कन्हैयालाल ने कोविशिल्ड वैक्सीन दूसरा डोज लगने के बाद खुशी जाहिर की और कहा "कोरोना हारेगा और हम जीतेंगे"। बुजूर्ग श्री कन्हैयालाल ने कहा कि उन्हें दोनों डोज लगने के बाद भी किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आई। उन्होंने दूसरे डोज से छूटे हुए लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपना फर्ज निभाएं और टीका जरूर लगवाएं। बुजुर्ग को सीएचओ वर्षा चौहान ने कोविड का दूसरा डोज लगाया। श्री कन्हैयालाल ने स्वास्थ्य विभाग के अमले को धन्यवाद दिया। इसके साथ ही टीकाकरण केन्द्र पर तैनात कर्मचारियों ने हितग्राहियों को समझाइश दी कि दोनों टीके लगने के बाद भी पर्याप्त सावधानी बरतें।
जिले में कोविड टीकाकरण महाअभियान के तहत 27148 लोगों को कोविड का टीकाकरण किया गया। सीएमएचओ श्री सुधीर डेहरिया ने बताया कि जिले में शुक्रवार को शाम 5:30 बजे तक 27148 लोगों को कोविड का टीका लगाया गया। सुबह 8 बजे से ही लोग कोविड का टीका लगवाने के लिए टीकाकरण केन्द्र पहुंचे। स्वास्थ्य अमले द्वारा घर घर जाकर भी टीकाकरण किया गया।
जिले में जनपदवार टीकाकरण की स्थिति
जिले में कुल 27148 नागरिकों का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण के लिए 779 टीकाकरण केंद्र बनाएं गए। आष्टा में 10908, बुधनी में 2635, इछावर में 3787, नसरूल्लागंज में 3134, श्यामपुर में 4424 तथा सीहोर शहरी क्षेत्र में 2260 नागरिकों का टीकाकरण किया किया गया।
सीईओ श्री हर्ष सिंह ने किया ग्रामीण क्षेत्रों एवं मनरेगा कार्यों का निरीक्षण
जिला पंचायत सीईओ श्री हर्ष सिंह ने नसरुल्लागंज के ग्राम बिजला, ग्राम बगवाड़ा, खनपुरा, चकल्दी एवं ढाबा सहित अनेक गांव में चल रहे मनरेगा के तहत निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। सीईओ श्री सिंह ने भ्रमण के दौरान ग्राम वासियों से चर्चा और हितग्राही मूलक योजनाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को ग्राम वासियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने सभी निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं समय सीमा में पूरा करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। ग्रामीणों द्वारा प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा एवं एसबीएम योजनाओं के संबंध की गई शिकायतों का मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए।
शासकीय महिला पॉलिटेक्निक में रोजगार मेला आयोजित
कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न स्थानों पर रोजगार मेलों का आयोजन कर बेरोजगारो को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी श्रंखला में शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में जिला रोजगार कार्यालय ने रोजगार मेला का आयोजन किया। इस मेले में 254 आवेदकों का प्राथमिक चयन किया गया। रोजगार मेले में परिवार एजुकेशन सोसायटी भारतीय जीवन बीमा निगम सीहोर, एसबीआई लाईफ लोटस ब्यूटिशियन प्रोडक्ट प्रायवेट लिमिटेड, सेनापति सिक्योरिटी सर्विसेस सीहोर, ट्राइडेंट ग्रुप बुधनी, वेल्सपन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, स्वास्तिक शक्ति फूड आष्टा, हर्बल लाइफ सीहोर, आईईएस यूनिवर्सिटी सीहोर, प्रथम एजुकेशन सीहोर, सिद्धपुर टेक्निकल सीहोर, एनीमीस एकाउंटिंग सीहोर मेले रोजगार प्रदान करन हेतु उपस्थित हुई। मेले में उपस्थित कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा उपस्थित आवेदकों का साक्षात्कार लेकर रोजगार के अवसर प्रदान किए। रोजगार मेले में 254 आवेदकों का पंजीकरण एवं प्राथमिक चयन किया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी ने किया हॉकी किट का वितरण
खेल विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी ने जिले के हॉकी फिडर सेन्टर पर खिलाड़ियों को हॉकी किट का वितरण किया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री अवस्थी ने 55 खिलाड़ियों को हॉकी किट वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। शारीरिक तंदुरूस्ती के लिए खेल बहुत आवश्यक है। सभी खिलाड़ी पूरी लगन और मेहनत के साथ खेले और प्रतियोगिताओं में अव्वल आए।
एचसीएल लिमिटेड द्वारा जिले में पहली बार होगा, स्टडी एवं जॉब के लिए छात्र-छात्राओं का चयन
एक जिला एक उत्पाद की थीम पर एक दिवसीय संगोष्ठी सह-भ्रमण
उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा जिले के कृषि महाविद्यालय में प्रधानमंत्री सूक्ष्म उन्नयन योजना के तहत आत्मनिर्भर भारत, आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश योजना के तहत "एक जिला एक उत्पाद" की थीम पर एक दिवसीय कृषक संगोष्ठी सहभ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण के अधिकारियों द्वारा कृषकों को बताया गया कि अमरूद की फूड प्रोसेसिंग कर कैसे पल्प एवं जेली बनाकर उन्हें आकर्षक पैकेजिंग कर अच्छा लाभ प्राप्त किया जा सकता है और खेती को लाभ का धंधा बनाया जा सकता है। साथ ही यह भी बताया गया कि कौन-कौन सी वेराइटी के अमरूद से अच्छा और लंबे समय तक लाभ लिया जा सकता है। इसमें इलाहाबादी सफेदा एवं 49 प्रमुख वैरायटी है। कृषकों को अमरूद में लगने वाली कीट व्याधि से बचाओ के बारे में भी विस्तार से समझाया गया। कार्यक्रम में कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता एवं वैज्ञानिक डॉ. एचडी वर्मा, उद्यान फल अनुसंधान के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. आरके जायसवाल, वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी श्री डीएस परमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
नेहरू युवा केंद्र ने भाषण स्पर्धा की पंजीयन तिथी बढ़ाई, युवा कर सकेंगे 30 तक पंजीयन
राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने एवं युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से नेहरू युवा केंद्र संगठन (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा देश भक्ति और राष्ट्र निर्माण थीम पर सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास एवं सब का प्रयास विषय पर 18 से 29 वर्ष के युवाओं के बीच राष्ट्रीय स्तर पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसके लिए ब्लाक व जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागिता की इच्छुक प्रतिभागी 30 नवंबर तक ऑनलाइन गूगल फॉर्म के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। युवाओं की उत्सुकता को देखते हुए यह तारीख बढ़ाई गई है। फॉर्म का लिंक एवं प्रतियोगिता की नियमावली नेहरू युवा केंद्र सीहोर के फेसबुक अकाउंट से अथवा सीहोर कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। जिला नेहरू युवा केंद्र अधिकारी श्रीमति राठौर ने बताया कि प्रतिवर्ष नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा देश भक्ति और राष्ट्र निर्माण विषय पर देश भर में प्रतियोगिता आयोजित की जाती है, जिसमें जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्तकर्ता को 5 हज़ार रू, राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 25 हज़ार रू एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम आने वाले प्रतिभागी को रू.2 लाख की पुरस्कार राशि एवं प्रमाण पत्र दिए जाते हैं।
शिक्षकों के नवाचार सभी के लिये प्रेरणा बनेंगे : श्री धनराजू एस
- नसरूल्लागंज के दो शिक्षकों ने संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र से की सौजन्य भेंट
संचालक राज्य शिक्षा केंद्र श्री धनराजू एस ने कहा कि शिक्षकों के नवाचार सभी के लिए प्रेरणा बनेंगे। सीहोर जिले के नसरूल्लागंज विकासखंड के वनग्राम नरेला की शासकीय माध्यमिक शाला की प्रधानाध्यापक श्रीमती माधुरी तितरे और हाईस्कूल खरसानिया के शिक्षक श्री संतोष धनवारे ने गत दिवस राज्य शिक्षा केंद्र में संचालक श्री धनराजू से मुलाकात की। उन्होंने कोरोना काल के दौरान किये गये नवाचारों की जानकारी संचालक को दी। दोनों शिक्षकों द्वारा किये गये नवाचारों को सराहते हुए श्री धनराजू एस ने कहा कि शिक्षकों के नवाचार सभी के लिये प्रेरणा बनेंगे। प्रधानाध्यापक श्रीमती माधुरी तितरे ने कोविड संकट काल के दौरान अपनाई गई दूरस्थ शिक्षा और ऑनलाइन शिक्षा विधियों तथा प्रयासों का दस्तावेजीकरण कर प्रकाशित किया है। पुस्तिका में उनके द्वारा अपनाई गईं लगभग 64 शिक्षण गतिविधियों का समावेश किया गया है। प्रधानाध्यापक श्रीमती तितरे ने संचालक श्री धनराजू को पुस्तक भी भेंट की। शिक्षक श्री संतोष धनवारे ने स्वनिर्मित सहायक शिक्षण सामग्री का प्रदर्शन कर उसमें शामिल जानकारी से अवगत कराया। संचालक श्री धनराजू ने इसे प्रदेश के अन्य शिक्षकों के लिए टीएलएम (सहायक शिक्षण सामग्री) की निर्माण विधि और उनका उपयोग कर विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए।
किसान भाई नरवाई बिल्कुल न जलाएं नरवाई का उपयोग खाद एवं भूसा बनाने में करें
वर्तमान समय में भारतीय कृषि की प्रमुख समस्या बढ़ती हुई जनसंख्या की उदर पूर्ति के साथ-साथ पर्यावरण सुरक्षा भी एक प्रमुख बिन्दु है। गेहूं को मुख्य फसल के रूप में उगाया जाता है। वर्तमान परिस्थितियों में जबकि कृषि में श्रमिकों की कमी एक प्रमुख समस्या है। कृषकों द्वारा कटाई के लिए मशीनों (कम्बाईन हार्वेस्टर एवं रीपर) का प्रयोग बहुतायत में किया जाने लगा है। परिणाम स्वरूप कटाई के उपरांत खेतों में दाने के अतिरिक्त काफी मात्रा में फसल अवशेष रह जाते है। किसान भाई गेहूं की फसल काटने के पश्चात जो तने के अवशेष बचे रहते है। उन्हें नरवाई कहते है। यह देखा गया है कि किसान फसल काटने के पश्चात इस नरवाई में आग लगाकर उसे नष्ट करते है। कृषि विभाग ने बताया कि पर्यावरण विभाग द्वारा नरवाई में आग लगाने की घटनाओं को प्रतिबंधित करने दंड अधिरोपित करने का प्रावधान किया है। कृषक उपलब्ध फसल अवशेषों को जलाने की बजाए उनको वापस भूमि में मिला देते है तो निम्न लाभ प्राप्त होते है। जैसे कि कार्बनिक पदार्थ की उपलब्धता में वृद्धि, पोषक तत्वों की उपलब्धता में वृद्धि, मृदा भौतिक गुणों के सुधार होते है, फसल उत्पादकता में वृद्धि अतः किसानों से अपील है कि खेतो में नरवाई बिल्कुल न जलाएं नरवाई का उपयोग खाद एवं भूसा बनाने में करें। कृषि विभाग ने बताया कि मृदा स्वास्थ्य पर्यावरण एवं फसल उत्पादकता को दृष्टिगत रखते हुए फसल अवशेषें को जलाने के बजाए भूमि में मिला देने से काफी लाभ होता है। फसल अवशेंषो से प्राप्त कार्बनिक पदार्थ भूमि में जाकर मृदा पर्यावरण में सुधार कर सूक्ष्मजीवी अभिक्रियाओं को उत्प्रेरित करता है। जिससे कृषि टिकाऊ रहने के साथ-साथ उत्पादन में वृद्धि प्राप्त की जा सकती है। कंबाईन हार्वेस्टर के साथ स्ट्रॉ मेनेजमेंट सिस्टम अथवा स्ट्रा रीपर प्रयोग अनिवार्य रूप से करे स्ट्रा रीपर यंत्र डंठलों को काटकर भूसे में बदले देता है। अतः डंठलों को जलाने की जरूरत नही रह जाती है। इस प्रकार भूसे का उपयोग कृषक स्वयं के पशुओं को खिलाने के लिए तथा अतिरिक्त आय के साधन के रूप में भी कर सकता है।
संकल्प योजना अंतर्गत आवेदन आमंत्रित
संकल्प योजना के अंतर्गत कैरियर काउंसलिंग हेतु काउंसलर एवं मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता के पेनल तैयार करने हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। केन्द्र सरकार प्रवर्तित संकल्प योजना अंतर्गत जिले के समस्त शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं, पॉलिटेक्निक कॉलेजों, हायर सेकेण्डरी एवं हाई स्कूल में कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं। जिसमें विशेषज्ञ, काउंसलर, मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। कैरियर मार्गदर्शन के क्षेत्र में अनुभव रखने वाले शासकीय, अशासकीय, स्वयंसेवी संस्थाएं, स्वतंत्र काउंसलर और विभिन्न विषय विशेषज्ञ पेनल में अपना नाम शामिल करवाने हेतु शासकीय आईटीआई में अपना आवेदन 3 दिसंबर 2021 तक जमा करा सकते हैं। शासकीय कर्मचारी हेतु अपने आवेदन उचित माध्यम से प्रेषित करें। विषय विशेषज्ञ हेतु संबंधित विषय, क्षेत्र में विशेष योग्यता होना चाहिए। मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता हेतु मनोविज्ञान विषय में पीजी डिप्लोमा और स्नातकोत्तर होना अनिवार्य है। चयनित काउंसलरों को नियमानुसार मानदेय प्रदान किया जाएगा।
सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार आदि लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लें
स्वास्थ्य विभाग ने सलाह दी है कि किसी भी व्यक्ति को सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ, सिरदर्द, भूख न लगना, दस्त लगना आदि के लक्षण होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लें। आमतौर पर देखा गया है कि मरीज घर पर ही पारंपरिक उपचार लेते रहते है। ठीक होने की उम्मीद में 5 से 7 दिन गुजार देते है, जिससे स्वास्थ्य लाभ होने के बजाय उनकी बीमारी और बढ़कर जटिल हो जाती है। ऐसे लोंगो को अस्पताल में भर्ती करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में अगर कोविड-19 की जांच पॉजीटिव आती है तो उपचार और जटिल हो जाता है। ऐसे मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट या आईसीयू में भर्ती कर उपचार करना पड़ता है। ऐसी बीमारियों से प्रभावित व्यक्तियों को सलाह दी है कि उन्हें सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ, सिरदर्द, हाथ-पैरों में दर्द, शरीर में ऐठन, भूख न लगना, खाने व सूघंने में स्वाद का पता न लगना आदि लक्षणों के आते ही वे तुरंत चिकित्सक से परामर्श लें। अथवा कोविड-19 की जांच करवाकर समय रहते उपचार लेकर स्वस्थ हों। कोरोना के दृष्टिगत ऐसे व्यक्ति भीड़-भाड़ में न जायें, आपस में दो गज की दूरी बनाकर रखें। हाथों को सैनेटाइज करते रहना अथवा हाथों को साबुन से धोते रहने जैसी आवश्यक सावधानी बरतें।
गैर-वित्तीय संस्थाओं के प्रति सावधान और सचेत रहने की सलाह
कलेक्टर ने नागरिकों से असामान्य रूप से रिटर्न या सस्ते लोन देने वाली गैर-वित्तीय संस्थाओं के प्रति सावधान और सचेत रहने का आग्रह किया है। आम नागरिकों से ऐसी संस्थाओं के पंजीयन के प्रति जागरूक रहने एवं उनकी प्रामाणिकता के संबंध में पहले जाँच पड़ताल करने की अपील की गयी है। ऐसी संस्थाओं के जमाकर्ताओं के लिये जागरूकता अभियान भी चलाया जायेगा। गैर-वित्तीय संस्थाओं, कंपनियों के जमाकर्ताओं को संभावित आर्थिक धोखाधड़ी से बचाने के लिये जागरूकता अभियान शुरू किया जायेगा। सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि वे समय-समय पर ऐसी संस्थाओं में जमाकर्ताओं के हितों का संरक्षण अधिनियम और अनियमित जमा प्रतिबंध अधिनियम के प्रावधानों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें। जमाकर्ताओं और आम जनता और सरकार के बीच परस्पर विश्वास बनाने रखने के लिये दोषी संस्थाओं पर सख्ती बरतते हुए कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिये गये हैं।
दुग्ध समितियों के सदस्यों उनके परिवार के लिए सॉची चिकित्सा सहायता बीमा योजना
मध्यप्रदेश को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन द्वारा दुग्ध समितियों के सदस्यों और उनके परिवार के लिये साँची चिकित्सा सहायता बीमा योजना स्वीकृत की गई है। योजना में दुग्ध प्रदायक सदस्यों और उनके आश्रित परिजनों को सामान्य बीमारी के उपचार के लिये एक लाख रुपये और गंभीर बीमारियों के लिये दो लाख रुपये प्रति परिवार प्रतिवर्ष बीमा राशि का प्रावधान है। बीमा राशि का भुगतान न्यू इण्डिया इंश्योरेंश कम्पनी द्वारा किया जायेगा। योजना में दुग्ध प्रदायक सदस्यों एवं उन पर आश्रित 3 परिजनों को लाभान्वित किया जायेगा। परिजनों में पति या पत्नी और 3 माह से 25 वर्ष तक की आयु के 2 बच्चे शामिल हैं।
दिव्यांगों को बस किराए में 50 प्रतिशत की छूट
प्रदेश की सभी तरह की बसों में दिव्यांग जनों को यूनिक आईडी दिखाने पर किराए में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। आयुक्त परिवहन द्वारा प्रदेश के सभी जिले के क्षेत्रीय अतिरिक्त एवं जिला परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि राज्य शासन द्वारा मध्य प्रदेश के राजपत्र में 24 नवम्बर 2016 को किये गये प्रावधान के तहत समस्त प्रक्रम बस सेवाओं में विभिन्न प्रकार के दिव्यांग व्यक्तियों को प्रभारित किराये में 50 प्रतिशत की छूट दी जायेगी, यदि वे सक्षम प्राधिकारी का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करते हैं। दिव्यांगजनों द्वारा भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय अथवा राज्य सरकार द्वारा जारी युनिक आईडी (युडीआईडी) के तहत जारी किये गये परिचय-पत्र दिखाये जाने पर किराये में 50 प्रतिशत की छूट का लाभ दिया जाये।
मध्यप्रदेश में चलेगा ऊर्जा साक्षरता अभियान, नागरिकों को ऊर्जा बचत की जानकारी दी जायेगी
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक हुई। मंत्रि-परिषद द्वारा निर्णय लिया गया कि प्रदेश के सभी नागरिकों को ऊर्जा साक्षर बनाने के लिये प्रदेश स्तर पर ''ऊर्जा साक्षरता अभियान'' चलाया जायेगा। अभियान के माध्यम से प्रदेश के नागरिकों को ऊर्जा बचत की जानकारी दी जायेगी। ऊर्जा साक्षरता अभियान में प्रदेश के सभी नागरिकों को समयबद्ध कार्य-योजना अनुसार ऊर्जा साक्षर बनाने के प्रयास किए जाएंगे। इसमें जन-सामान्य में ऊर्जा के व्यय एवं अपव्यय की समझ विकसित करना, ऊर्जा के पारम्परिक एवं वैकल्पिक साधनों की जानकारी देना एवं उनका पर्यावरण पर प्रभाव की समझ पैदा करना, ऊर्जा एवं ऊर्जा के उपयोग के बारे में सार्थक संवाद, ऊर्जा संरक्षण एवं प्रबंधन के बारे में जागरूकता, ऊर्जा उपयोग के प्रभावों, परिणामों की समझ के आधार पर इसके दक्ष उपयोग हेतु निर्णय लेने की दक्षता उत्पन्न करना, पर्यावरणीय जोखिम एवं जलवायु परिवर्तन के नकारात्मक प्रभाव को कम करना और विभिन्न ऊर्जा तकनीकों के चयन हेतु सक्षम बनाना जैसी गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन के प्रभाव से निपटने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए राज्य सरकार द्वारा "ऊर्जा साक्षरता अभियान" प्रारम्भ किया जा रहा है। इस अनूठे अभियान के माध्यम से स्कूलों एवं कॉलेजों के विदयार्थियों एवं जन-साधारण को ऊर्जा और ऊर्जा की बचत के विषय में जानकारी दी जायेगी। अभियान को एक मिशन के रूप में क्रियान्वित किया जायेगा।
सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिये राज्य शासन की गारंटी
"राज्य शासन द्वारा परियोजना विकास को द्वारा गारंटी देने" के निर्णय का अनुमोदन किया। इसके कारण देश में न्यूनतम सोलर टैरिफ प्राप्त किया गया हैं। राज्य शासन की गारंटी दिये जाने से कई लाभ हुए। भुगतान सुरक्षा के कारण परियोजना विकास को ऋण, कम ब्याज दर पर प्राप्त हुआ। परियोजना स्थापना में अंतर्राष्ट्रीय विकासकों द्वारा रुचि ली गयी, जिन्हें विदेशी संस्थाओं से कम ब्याज दर पर ऋण प्राप्त हो सका। भुगतान जोखिम कम होने से विकासकर्ता कम लाभ अर्थात कम अंश पूंजी वापसी पर भी परियोजना स्थापना करने के इच्छुक रहे। बहुस्तरीय भुगतान सुरक्षा में राज्य शासन की गारंटी के दृष्टिगत कम कार्यशील पूंजी की आवश्यकता होती है। कार्यशील पूंजी पर ब्याज टर्म लोन से अधिक होता है। अतः राज्य शासन गारंटी उपलब्ध होने से कार्यशील पूंजी लागत पर लगने वाले अतिरिक्त ब्याज को बचाया जा सका है। प्रदेश में सितम्बर 2021 तक लगभग 5100 मेगा वाट क्षमता की नवकरणीय ऊर्जा क्षमता की स्थापना की गई है। इसमें सौर ऊर्जा क्षमता 2432 मेगावाट तथा पवन ऊर्जा क्षमता 2444 मेगा वाट है। मध्यप्रदेश में उपलब्ध कुल बिजली आपूर्ति का लगभग 21 प्रतिशत हिस्सा नवकरणीय ऊर्जा से प्राप्त होता है। कार्बन उत्सर्जन को कम करने के अपने निरंतर प्रयास में राज्य शासन वर्ष 2030 तक नवकरणीय ऊर्जा से बिजली आपूर्ति का हिस्सा बढ़ाकर 40 प्रतिशत करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी तारतम्य में सोलर एनर्जी कार्पोरेशन ऑफ इंडिया और मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम की संयुक्त उपक्रम कम्पनी "रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर लिमिटेड (RUMSL) ने 1500 मेगा वाट क्षमता के आगर-शाजापुर-नीमच सौर पार्क को विकसित करने के लिये 26 जनवरी 2020 को निविदा आमंत्रित की थी। प्रस्तावित सौर पार्क परियोजना की स्थापना से कुल 3775 मिलियन यूनिट ऊर्जा उत्पादित होंगी तथा राज्य को लगभग 3018 मिलियन यूनिट सौर ऊर्जा प्राप्त होगी और शेष बिजली भारतीय रेल को दी जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें