- 500 दिन पूरा होने पर अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड, सामाजिक कार्यों का किया गया उल्लेख
जयनगर/मधुबनी, मधुबनी जिले के जयनगर में माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन ने आज अपना 500वां दिन पूरा किया। इस मौके पर संस्था द्वारा पिछले 500 दिनों में किये गए सामाजिक कार्यों के उल्लेख वाला रिपोर्ट कार्ड अपने कार्यक्षेत्र जयनगर रेलवे स्टेशन परिसर में जारी किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जयनगर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, साथ मे मंचासीन अतिथियों में जयनगर प्रखंड प्रमुख सचिन सिंह, निवर्तमान आरबीआई कर्मी सुरेंद्र प्रसाद, निवर्तमान शिक्षा पदाधिकारी शिवदयाल प्रसाद, ॐ जय माता दी सेवा समिति के अध्यक्ष अरुण जैन, समाजसेवी दीपक खरगा, संस्था के संरक्षक सह युथ डेवलोपमेन्ट बोर्ड के जिलाध्यक्ष ललन यादव रहे। इनके अलावा समाजसेवी सरदार राजू सिंह, दिनेश वर्मा, हीरा मांझी, संस्था के संरक्षक में डॉ० सुनील कुमार राउत, मनोज सिंह, प्रवीर महासेठ, राजेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण यादव, सियाराम महतो, दिनेश पूर्वे, राघवेन्द्र झा 'बब्लू', मुख्य संयोजक भाई अमित कुमार राउत, प्रथम कुमार, संतोष शर्मा, पप्पू पूर्वे, श्रवण कुमार, नीतीश कुमार, अंकित महतो, किशन महतो, सोनू पूर्वे, गौरव सिन्हा, सुनील कर्ण, हर्ष कुमार, सुमित कुमार राउत एवं अन्य कई बुद्धिजीवी एवं सम्माजसेवी लोग मौजूद रहे।
बता दें कि ये संस्था पिछले दो वर्षों से लगातार सामाजिक कार्यों में गतिविधियों के कारण चहुमुखी चर्चाओं में है। चाहे वो बाढ़ में राहत कार्य कर सूखा राशन ओर जरूरत का सामान वितरण, चाहे बिहार का महापर्व छठ के समय छठव्रतियों में पूजन एवं अर्घ्य का सामान वितरण, चाहे कोरोना काल मे चिन्हित कर जरूरतमंद लोगों को सूखा राशन वितरण, चाहे कोरोना के समय मास्क, सेनेटाइजर, साबुन वितरण, चाहे विकलांग के बीच वैशाखी का वितरण, समय-समय पर निःशुल्क मेडिकल कैम्प, चाहे हर महीने में निःशुल्क बीपी एवं शुगर जांच की व्यवस्था, फिर चाहे ठंड के समय चिन्हित कर लोगों के बीच गर्म कपड़े, शॉल, कंबल वितरण का कार्य हो। ये संस्था अपने दाताओं के कारण ये सब संभव कर पा रही है। वहीं, पटना के बच्चे अयांश सिंह के लिए भिक्षाटन कर एक लाख रुपये की नगद मदद भी किया। वहीं, रक्तदान के क्षेत्र में भी इस संस्था के सदस्यों ने लगातार काम किया है। इस मौके पर वक्तों ने कहा इस संस्था का कार्य बोलता है। ये संस्था किसी परिचय का मोहताज नही है। आज सामाजिक हो या आर्थिक या किसी अन्य क्षेत्र में भी बढ़-चढ़ कर सहयोग करती रही है। वहीं, आज संस्था में भोजन के दाता आम आदमी पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सह सामजसेवी अमित कुमार महतो जी थे, जिन्होंने आने प्रथम सुपुत्र राघव कुमार के जन्मदिन के अवसर पर विशेष भोजन का प्रबंध किया था, जिनकी मदद से आज लंगर लगा कर जयनगर रेलवे स्टेशन परिसर में गरीब, अहसहाय, निर्धन, जरूरतमंद लोगों के बीच लंगर लगा कर भोजन वितरण किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें