लखनऊ, 11 नवम्बर, केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी की पूर्वांचल में चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देने के लिये शुक्रवार को वाराणसी पहुंचेंगे। भाजपा की प्रदेश इकाई द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार शाह दो दिवसीय पूर्वांचल प्रवास के दौरान वाराणसी के अलावा आजमगढ़ भी जायेंगे। भाजपा के काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने उनके यात्रा कार्यक्रम के बारे में बताया कि शाह 12 नवंबर को सायंकाल 5 बजे वाराणसी स्थित बाबतपुर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। यहां से वह दीनदयाल हस्त कला संकुल जायेंगे। जहां वह भाजपा द्वारा आयोजित विधानसभा प्रभारियों, जिला अध्यक्ष व जिला प्रभारियों की बैठक को संबोधित करेंगे। श्रीवास्तव ने बताया कि बैठक के समापन के पश्चात शाह वाराणसी में नगवा लंका स्थित अमेठी कोठी में रात्रि विश्राम हेतु प्रस्थान करेंगे। उन्होंने बताया कि अगले शनिवार को सुबह 10 बजे शाह, दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल में आयोजित अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके बाद दोपहर को वह आजमगढ़ के लिए रवाना हो जायेंगे।
गुरुवार, 11 नवंबर 2021
पूर्वांचल में भाजपा की चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देंगे शाह
Tags
# उत्तर-प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
उत्तर-प्रदेश
Labels:
उत्तर-प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें