पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 10वीं और 12वीं परीक्षा की डेट शीट जारी कर दी है। बोर्ड ने अनुसार बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होगी और 24 फरवरी तक समाप्त हो जाएगी। वहीं 12वीं की परीक्षा 1 फरवरी से शुरू होगी और 14 फरवरी को समाप्त होगी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक 10वीं से पहले इंटर की परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा का आरंभ एक फरवरी से शुरू होगा, जिसमें पहली पाली में गणित की परीक्षा आयोजित होगी, वहीं दूसरी पाली में हिंदी की परीक्षा ली जाएगी। वहीं परीक्षा का समापन 14 फरवरी को होगा। वहीं, बिहार बोर्ड की दसवीं की परीक्षा 17 फरवरी से आयोजित की जाएगी। दसवीं की भी पहले दिन गणित की परीक्षा होगी, वहीं 24 फरवरी को परीक्षा का समापन होगा। वहीं होम साइंस, संगीत, नृत्य व दृष्टिबाधित छात्रों के लिए प्रायोगिक परीक्षा 20 जनवरी से 22 जनवरी के बीच लिया जाएगा। दोनों परीक्षाओं में परीक्षा शुरू से पहले सभी परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। जानकारी हो कि, परीक्षा का टाइम टेबल बिहार बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट http://biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किया है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा कार्यक्रम डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं, 1 महीने पहले बिहार बोर्ड की तरफ से परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद छात्र संबंधित स्कूल से चेक कर सकेंगे। इसके साथ ही इस बार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बोर्ड परीक्षा में कदाचार रोकने के लिए उन स्कूलों को एग्जाम सेंटर नहीं बनाया जाएगा, जो नियमों का पालन नहीं करते हैं। साथ ही इस बार अतिसंवेदनशील परीक्षा सेंटर की अलग से निगरानी करने की व्यवस्था गई है।
शनिवार, 20 नवंबर 2021
बिहार : 10वीं और 12वीं परीक्षा की डेट शीट जारी
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें