पटना,26 नवम्बर। बिहार के राज्यपाल को केंद्रीय शिक्षा मंत्री द्वारा दिल्ली तलब करने पर भाजपा पर हमलावर हुए बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा कि संविधान दिवस पर देश के संविधान का गला घोंटने का काम भारतीय जनता पार्टी कर रही है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री के रवैये पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा कि राज्यपाल संवैधानिक मामलों में किसी भी राज्य के शीर्ष होते हैं और भाजपा नेता व शिक्षा मंत्री के द्वारा उनको बिहार के विश्वविद्यालयों में हो रही धांधली पर तलब करना संवैधानिक व्यवस्था का गला घोंटने वाला कदम है। उन्होंने कहा कि कम से कम ये हक देश के राष्ट्रपति के अधीन है। संविधान दिवस पर संवैधानिक मूल्यों का दोहन पीड़ादायक है साथ ही लोकतांत्रिक मूल्यों को भी तोड़ने वाला है। भाजपा देश की संवैधानिक संस्थाओं को अपने अनुसार तोड़ने पर आमादा है। बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा माना कि राजभवन के संरक्षण में बिहार के विश्वविद्यालयों में गोरखधंधे और भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है लेकिन भाजपा द्वारा राज्यपाल के संवैधानिक गरिमा का ख्याल रखते हुए कार्य करना चाहिए।
शुक्रवार, 26 नवंबर 2021
बिहार : संविधान दिवस पर संविधान का गला घोंट रही है भाजपा : राजेश राठौड़
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें