- एडीजे तम्बोली द्वारा किया शिविर आयोजन
प्रतापगढ़/11 नवम्बर, आजादी के अमृत महोत्सव पर माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लांच किये गये पेन इण्डिया आउटरिच प्रोग्राम के तहत एवं विधिक सेवा सप्ताह के अवसर पर आज दिनांक 11.11.2021 को उच्च माध्यमिक विद्यालय कुलथाना व उच्च प्राथमिक विद्यालय बरखेड़ी में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया एवं बाल विवाह निषेध कानून, कन्या भ्रूण हत्या निषेध कानून, मृत्युभोज निषेध कानून, धूम्रपान निषेध कानून, डाकन प्रथा निषेध कानून, राईट टू एजूकेशन, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ एवं सर्व शिक्षा अभियान के संबंध मंे प्राधिकरण सचिव शिव प्रसाद तम्बोली (अपर जिला न्यायाधीश) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ़ ने जानकारियां प्रदान की। साथ ही संविधान में वर्णित अधिकार एवं मूल कर्त्तव्यांे के बारे में जानकारी दी गई। उपस्थित विद्यार्थियों को बड़ौदा स्वरोजगार संस्थान प्रतापगढ़ द्वारा निःशुल्क सिलाई, अगरबत्ती बनाने व वर्मी कम्पोस्ट बनाने के बारे में भी जानकारी दी गई। रासायनिक कीटनाशक व रासायनिक खाद, कम्पोस्ट खाद से होने वाले नुकसान के बारे में भी बताया। देशी किटनाशक किस प्रकार बनाया जाता है इसके बारे में बताया। ताकि खेती की लागत कम हो व काश्तकार का जीवन खतरे में ना पड़े और अन्न पैदा हो वह भी स्वास्थ्यवर्धक हो।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें