सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश), प्रतापगढ़ श्री शिवप्रसाद तम्बोली द्वारा उपस्थित ग्रामीण जन को बाल विवाह निषेध, मृत्यु-भोज निषेध, कन्या भ्रूण हत्या निषेध, पीसीपीएनडीटी एक्ट, जन्म-मृत्यु पंजीयन, मोटर व्हीकल अधिनियम, वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार, डाकन प्रथा निषेध कानून, पीड़ित प्रतिकर स्कीम एवं विधिक सहायता की जानकारी दी गई। साथ ही श्री तम्बोली ने कृषि से संबंधित जानकारी देते हुए बताया गया कि खेती के देशी तरीकांे का भी प्रयोग करना चाहिए ताकि मिट्टी की उर्वरा शक्ति बनी रहे । इसी संबंध में ग्रामीणों को देशी खाद निर्माण, देशी कीटनाशक निर्माण, खेती की देशी पद्धति तथा जल संचय की जानकारी प्रदान की गई। आमजन को बीज उपचार(कल्चर) करने के आसान तरीकों से अवगत कराते हुए बताया गया कि गाय के गौमूत्र से बीजोपचार किया जा सकता है। स्वरोजगार के क्षेत्र में कार्यरत धरियावद रोड़ स्थित बड़ौदा स्वरोजगार संस्थान की जानकारी भी आमजन को दी गई। संस्थान द्वारा निःशुल्क सिलाई सिखाने, अगरबत्ती बनाना एवं वर्मी कम्पोस्ट बनाना सिखाया जाता है। इसके माध्यम से अधिक से अधिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों से जुड़कर ग्रामीण एवं आमजन स्वरोजगार से जुड़ सकते हैं और स्वयं की आय में वृद्धि कर सकते हैं। शिविर मंे विभागों द्वारा ग्रामीणों को मौके पर पट्टे वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् आवास निर्माण की स्वीकृति, जॉब कार्ड, आंगनवाडी केन्द्रो पर शौचालय की स्वीकृति, गांव में स्वच्छता के लिए मैजिक कीट की स्वीकृति, कृषि भूमि का मौके पर विभाजन, मौके पर पट्टो का वितरण, कृषि उपकरण वितरण, नामांतरण, खाता शुद्धिकरण, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र वितरण, पेंशन एवं पालनहार प्रकरणों का निस्तारण, जरूरतमंदो को बैसाखी एवं ट्राईसाईकिल का वितरण किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें