लखनऊ, 17 नवंबर, उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरूआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (सपा) के चार विधान परिषद सदस्यों ने बुधवार को भाजपा का दामन थाम लिया। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने बताया कि सपा के विधान परिषद सदस्य रविशंकर सिंह पप्पू, नरेंद्र सिंह भाटी, सीपी चंद और रमा निरंजन ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ग्रहण कर ली है। इस मौके पर प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉक्टर दिनेश शर्मा तथा पार्टी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद थे। विधान परिषद सदस्य रवि शंकर सिंह ने भाजपा का दामन थामने के बाद कहा, ‘‘मैं करीब पिछले डेढ़ साल से भाजपा में जाने का संकेत दे रहा था। मैं मोदी जी और योगी जी से काफी प्रभावित हूं।’’ सिंह ने उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में सपा और उसके सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) की चुनौती के बारे में पूछे जाने पर कहा कि सुभासपा के अलग होने से भाजपा पर कोई असर नहीं होगा। रवि शंकर सिंह पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की पौत्र हैं। भाजपा में शामिल हुए सपा विधान परिषद सदस्य नरेंद्र भाटी अगस्त 2013 में आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल द्वारा खनन माफिया के खिलाफ की गई कार्रवाई के बाद नागपाल का तबादला कराए जाने संबंधी अपने दावे को लेकर सुर्खियों में आए थे।
बुधवार, 17 नवंबर 2021
सपा के चार विधान परिषद सदस्य भाजपा में शामिल
Tags
# उत्तर-प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
उत्तर-प्रदेश
Labels:
उत्तर-प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें