बिहार : लालू मैरी वार्ड में जाकर बीमार सिस्टर नीलिमा से मुलाकात की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 24 नवंबर 2021

बिहार : लालू मैरी वार्ड में जाकर बीमार सिस्टर नीलिमा से मुलाकात की

lalu-meet-sister-nilima
पटना. मंगलवार को चारा घोटाला मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सीबीआई की स्पेशल कोर्ट  में पेश हुए. पटना सिविल कोर्ट से निकलने के बाद लालू यादव पटना सेंट जोसेफ गर्ल्स हाई स्कूल पहुंचे. जहां उन्होंने स्कूल की सिस्टर से मुलाकात की और चाय नाश्ता भी किया. स्कूल में मैरी वार्ड में बीमार सिस्टर नीलिमा से मुलाकात की. कोर्ट में पेशी के लिए लालू यादव सोमवार को ही दिल्‍ली से पटना पहुंचे थे.उनके साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती भी आईं थीं.गौरतलब है कि यह मामला भागलपुर और बांका कोषागार से 46 लाख रुपए की अवैध निकासी से जुड़ा  है.कोर्ट ने लालू समेत 28 आरोपियों को 23 नवम्‍बर को पेश होने का आदेश दिया था. कोर्ट में पेशी के बाद सिस्टर से मिले.पर इस दौरान आस-पास मौजूद लोग लालू की एक झलक पाने को बेताब दिखे. राजद सुप्रीमो ने भी लोगों को निराश नहीं किया. आस-पास के झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों ने कहा कि लालू यादव के दर्शन हो जाने से हमलोग काफी उत्साहित हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि लालू यादव हमारे मसीहा हैं. नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी ने उन्हें मिलकर फंसाने का काम किया है."हमलोग भगवान से लालू जी को स्वस्थ रखने की कामना करते हैं. लालू को नरेंद्र मोदी और आरएसएस ने फंसाने का काम किया है. लालू बीमार हैं, अब उन्हें बख्श दीजिए."- लालू समर्थक सीबीआई की विशेष कोर्ट ने चारा घोटाले के बांका ट्रेजरी से अवैध निकासी मामले की सुनवाई के दौरान लालू समेत सभी अभियुक्तों को 23 नवंबर यानी कि आज सशरीर हाजिर होने का आदेश दिया था. लालू यादव कल देर शाम पटना पहुंच चुके थे. चारा घोटाले मामले में आधे सजा काट लेने के बाद लालू यादव को बेल मिला था, जिस वजह से वह बाहर हैं. इससे पहले भी जमानत मिलने के बाद कई तरह की बीमारियों से लालू यादव जूझ रहे हैं जिस वजह से वह दिल्ली में रह रहे हैं. बता दें कि चारा घोटाला मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में पेश हुए. सीबीआई के वकील सुधीर कुमार सिन्हा ने बताया कि कोर्ट ने सीबीआई को निर्देश दिया है कि इस मामले में उनके पास कोई गवाह हो तो 30 नवंबर को पेश करें. हालांकि कोर्ट ने यह निर्देश नहीं दिया गया है कि लालू यादव सशरीर पेश हों. फिलहाल इस मामले में अगली सुनवाई 30 नवबंर को होगी.

कोई टिप्पणी नहीं: