वाराणसी (सुरेश गांधी) विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा हर उस आषंके को खत्म कर देना चाहती है, जो उसे रोकने में बांधा पहुंचाना चाहते है। इसी रणनीति के तहत पूर्व भाजपाध्यक्ष एवं गृहमंत्री अमित शाह दो दिनों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में है। कार्यक्रम के पहले दिन अमित शाह ने बीएचयू में महामना की पुण्यतिथि पर उनको नमन करने के बाद बड़ालालपुर स्थित ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर में प्रदेशभर के विधानसभा प्रभारियों से रु-ब-रु हुए। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कामकाज को हर मतदाता तक पहुंचाने की अपील करते हुए कहा कि अगर इसमें वह सफल हो गए तो यूपी में एकबार फिर बहुमत की सरकार बनेगी। लेकिन यह तभी संभव हो पायेगा जब पदाधिकारी से लेकर कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी से निवर्हन करेगा। इसके लिए जरुरी है कि वह अपने-अपने इलाके वोटरों को बूथ तक पहुंचाएं। खासकर उन सीटों पर और कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी, जहां बहुत कम अंतर से पिछले चुनाव में हार जीत हुई थी।
- विधानसभा प्रभारियों के बीच तय किया यूपी जीतने का एजेंडा , संगठन के कामकाज में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को मिली जिम्मेदारी, शालिनता से विपक्ष को घेरने की अपील, संगठन ही शक्ति है का मंत्र देते हुए विधानसभा प्रभारियों में भरा जोश
अखिलेश के जिन्ना प्रेम का जवाब जनता देंगी: अनुराग ठाकुर
कहा, चुनाव आया तो विपक्ष करने लगा तुष्टिकरण की राजनीति
केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बाचीत के दौरान कहा कि सपा के अखिलेश की जिन्ना प्रेम का जवाब यूपी की जनता देंगी।यूपी की जनता समझ चुकी हैै। अब सपा-बसपा की तुष्टिकरण की राजनीति नहीं चलेगी। क्योंकि चुनाव नजदीक देखते ही लोग जिन्ना का जाप करने लगते हैं। पिछले चुनावों में लोगों ने उत्तर प्रदेश में इनको हराने का काम किया था और आगे भी यही होने वाला है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी पर कहा कि पिछली बार यूपी छोड़ केरल भागना पड़ा था, वहां के पब्लिक के साथ क्या किया। आप उसे देख सुन सकते हैं। कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री सलमान खुर्शीद के किताब पर भी कटाक्ष किया। कहा कि यूपी चुनाव में कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों को जनता सबक सिखाएगी। यूपी में हम 300 प्लस सीट हासिल करेंगे।
सलमान खुर्शीद ने हिंदुओं का अपमान किया: केशव मौर्या
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सलमान खुर्शीद की किताब पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने हिंदुओं का अपमान किया है। वह तत्काल इस किताब, जिसके द्वारा हिंदू संगठनों और हिंदू समाज का अपमान किया गया है, उस अंश को वापस लें। जबकि सोनिया गांधी, जनेऊ धारी बनने वाले राहुल गांधी और पुजारिन बनीं प्रियंका गांधी के दिल में भगवान की असली भक्ति है या नकली भक्ति, दो दिन से यह प्रकरण चल रहा है लेकिन इन तीनों लोगों का कोई बयान मैंने नहीं देखा है। इनकी चुप्पी ठीक नहीं है। अखिलेश यादव और ओमप्रकाश राजभर के जिन्ना के संबंध में आए बयान पर उन्होंने कहा कि अब बहुत देर हो गई है। जिन्ना तो दफन हो गए हैं, अब वो बाहर नहीं आएंगे। भाजपा अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में 300 सीटों से ज्यादा जीतेगी। भाजपा भी भी 300 सीटों से कम नहीं जीतती है, चाहे वह लोकसभा हो या विधानसभा। तुष्टीकरण की राजनीति करने वालों के दिन पूरे, जिन्नावादी और तालिबानी सोच यूपी में नहीं चलेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें