पटना. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्य सांसद सुशील कुमार मोदी ने राजद सुप्रीमों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज राजद कार्यालय में लगी पत्थर की विशाल लालटेन बिहार में लालू राज की विफलता का अधूरा शिलालेख है.उन्हें केवल लालटेन नहीं, बल्कि बदहाल सड़क और चरवाहा विद्यालय की प्रतिमूर्ति भी लगवानी चाहिए थी. संयोगवश, लालटेन मूर्ति का लोकार्पण उस दिन हुआ, जब हर गांव को बिजली से रोशन करने वाली एनडीए सरकार 15 वीं वर्षगांठ मना रही है.लालू प्रसाद ने मुख्यमंत्री के रूप में बिहार को घोटाले दिये और केंद्रीय सरकार में शामिल होने पर केवल 'घोषणा मंत्री ' साबित हुए. उन्होंने रेल कारखाना और रेल पुल के लिए बस घोषणाएँ कीं, लेकिन जमीन अधिग्रहण, बजट आवंटन और सपनों को पूरा करने तक सारे काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने किये. लालू प्रसाद चरवाहा विद्यालय भी नहीं चला पाए, मेडिकल और इंजीनियरिंग के नए संस्थान खोलना तो बहुत दूर की बात थी। दूसरी तरफ एनडीए सरकार ने स्कूली छात्र-छात्राओं को साइकिल-पोशाक देने की योजना लागू की. कोरोना महामारी के समय लालू प्रसाद की पार्टी ने गरीबों की मदद के लिए कुछ नहीं किया, जबकि एनडीए सरकार ने जांच, इलाज, वैक्सीन से लेकर मुफ्त राशन तक देने की व्यवस्था की. केंद्र सरकार ने मुफ्त राशन की व्यवस्था अगले 4 महीने तक बढाने की भी घोषणा की.प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ही गरीबों - किसानों की सरकार है. अंकुर ने कहा कि आप सुशील मोदी अखबार में ही छपवाते रहे और दूसरों पर दोष मढ़ते रहे, जब बाढ़ आया तो खुद परिवार के साथ असहाय हो गए, कृपया रोज अखबार में छपवा कर ट्वीट करने के बदले अपनी खुद की उपलब्धि गिनवाए.जिससे आप ओर आपके परिवार का कितना भला हुआ और जनता का, बकवास करना बंद कीजिए बहुत हो गया आप नेताओं का ज्ञान. वहीं दयानंद कुमार ने कहा कि तुम्हारा विज़न क्या है? पूरे बिहार वासियो को पता है.लालू यादव का विज़न क्या है ये भी सबको पता है.लालू हमेशा रोटी को दोनों तरफ पकाने की बात करते है लेकिन तुम्हारे जैसे मनहूस लोग बिहार को बर्बाद कर दिया है.चंद लोगो का फ़िक्रजदा हो.
बुधवार, 24 नवंबर 2021
बिहार : सुशील कुमार मोदी ने राजद सुप्रीमों पर किया कटाक्ष
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें