प्रतापगढ़/16 नवम्बर, आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर द्वारा पेन इंडिया अवेयरनेस एण्ड आउटरीच कार्यक्रम जारी किया गया है जिसके तहत आज दिनांक 16.11.2021 को कॉलेज ऑडिटोरियम प्रतापगढ़ में योग अभ्यास शिविर एवं निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण(अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश), प्रतापगढ़ श्री शिवप्रसाद तम्बोली द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि प्रतापगढ़ क्षेत्र के लोगों को रोगमुक्त रखने के लिए योगाभ्यास शिविर एवं अंधकार निवारण के उद्देश्य की पूर्ति हेतु गोमाबाई नेत्रालय प्रतापगढ़ के संयुक्त तत्तवावधान में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर आज द्वितीय दिवस भी जारी रहा। योग अभ्यास शिविर के द्वितीय दिन योग प्रशिक्षक तरूणदास वैरागी द्वारा उपस्थित न्यायिक अधिकारीगण एवं अन्य व्यक्तियों को योगाभ्यास करवाया गया जिसमें योग के लाभों की जानकारी देते हुए भस्त्रिका प्राणायाम, कपालभाती प्राणायाम, त्रिबंध, अग्निसार, अनुलोम-विलोम, उज्जाई, भ्रामरी, उत्गीत एवं ध्यान का अभ्यास करवाने के साथ ही प्राणायाम के बीच में हाथों, पैरों, कंधों, गर्दन के सूक्ष्म व्यायाम भी करवाए गए। योग शिविर में श्री पवन कुमार काला-अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश प्रतापगढ़, श्रीमती रश्मि आर्य-मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रतापगढ़, उपस्थित रहे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं गोमाबाई नेत्रालय संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नेत्र जांच शिविर के माध्यम से उपस्थित आए लगभग 81 लोगों की आंखों की निःशुल्क जांच की गई और निःशुल्क चश्मे आदि प्रदान किये गए तथा दूर-पास के चश्में 50 प्रतिशत की छूट पर दिये गए। मरीजों की नेत्र जांच के बाद मोतियाबिंद के मरीजों का शिविर स्थल पर ही चयन कर उन्हें निःशुल्क नीमच ले जाकर उनका मोतियाबिन्द का आपरेशन भी निःशुल्क नेत्रालय द्वारा किया जाएगा। उक्त शिविरों का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रतापगढ़ के द्वारा आमजन के हित में दिनांक 15 से 20 नवम्बर तक किया जाएगा।
मंगलवार, 16 नवंबर 2021
प्रतापगढ़ : कॉलेज ऑडिटोरियम में योग अभ्यास शिविर एवं निःशुल्क नेत्र जांच शिविर
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें