बिहार : कल का चर्च का माली और आज का पंचायत समिति सदस्य - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 13 नवंबर 2021

बिहार : कल का चर्च का माली और आज का पंचायत समिति सदस्य

mali-become-panchayat-samiti-member
पटना. बिहार में पंचायत चुनाव के छठे चरण मा मतदान बीते तीन नवंबर को हुआ था.इसके बाद दीपावली व छठ पर्व के कारण मतगणना आज शुरू हो कर रविवार को संपन्‍न होगी.छठे चरण के 3540 हुए प्रत्‍याशी पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. मतगणना में 26 हजार दो सौ पदों के परिणाम घाेषित किए जाएंगे.बिहार में छठे चरण के पंचायत चुनाव की मतगणना के रिजल्‍ट अब तेजी से आने शुरू हो गए हैं. राज्‍य के 37 जिलों के 57 प्रखंडों के 848 पंचायतों में जिला परिषद सदस्‍य, मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्‍य, वार्ड सदस्‍य एवं पंच के पदों के 26 हजार के अधिक पदों के लिए पंचायत चुनाव के छठे चरण की मतगणना जारी है.आज के चुनाव परिणाम की बात करें तो अधिकांश जगह सिटिंग कैंडिडेट हारते दिख रहे हैं.मतगणना के दौरान नवादा में निवर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी भारती हार गईं हैं.नवादा जिले की सिरदला दक्षिणी जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र 7 से निवर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी भारती हार गईं हैं.


इस सीट से सिंकी कुमारी को जीत मिली है. 

शेखपुरा की ओनामा पंचायत में मुखिया का चुनाव परिणाम लाटरी से निकला गया.जिसमें निवर्तमान मुखिया अभिमन्यु कुमार को विजयी रहे.शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय प्रखंड की ओनामा पंचायत में लॉटरी से मुखिया पद का फैसला सामने आया. काउंटिंग में भूतपूर्व मुखिया व निवर्तमान मुखिया को बराबर वोट मिले.टाई होने के बाद लॉटरी से फैसला हुआ जिसमें निवर्तमान मुखिया अभिमन्यु कुमार जीते.शेखुपरा के बेलाव पंचायत का परिणाम सामने आ गया है. निवर्तमान मुखिया पिंटू रविदास को की हार हुई है. रघुनाथ मांझी ने मुखिया पद पर जीत हासिल की है. मसौढ़ी लखनौर बेदौली पंचायत से गीता देवी मुखिया निर्वाचित हुई है. निवर्तमान मुखिया इस चुनाव में प्रत्याशी नही बनी थी. मसौढ़ी के देवरिया पंचायत से निवर्तमान मुखिया मनोज कुमार पराजित हो गये है. इस पंचायत से प्रिया कुमारी चुनाव जीतीं हैं. अब तक पुनपुन व मसौढ़ी प्रखंड से घोषित जो भी परिणाम सामने आये है, उसमे निवर्तमान मुखिया पराजित हो गये है. मसौढ़ी जिला परिषद भाग-19 से निवर्तमान जिला परिषद विश्वमोहन कुमार पराजित हो गये है. यहां से उपेन्द्र कुमार चुनाव जीते है.पुनपुन के कल्याणपुर पंचायत से निवर्तमान मुखिया अशोक कुमार पराजित हुए है. इस पंचायत से अजय कुमार मुखिया निर्वाचित हुए है. वहीं, मसौढ़ी शाहाबाद पंचायत से रविप्रकाश मुखिया निर्वाचित हुए है. पुनपुन के बेहरावां पंचायत से निवर्तमान मुखिया जयप्रकाश पासवान चुनाव हार गये है. यहां से रवि कुमार चुनाव जीते. मसौढ़ी के चरमा पंचायत से गुड्डी देवी चुनाव जीतीं है. बेतिया के लौरिया प्रखंड के निवर्तमान प्रखंड प्रमुख शम्भू नाथ तिवारी पांचवी बार पंचायत समिति सदस्य बने. इस बार धोबनी पंचायत से उन्‍होंने रवि शंकर मिश्र को हराया.मुजफ्फरपुर के मोतीपुर की जटौलिया पंचायत से मनटुन कुमार चौधरी मुखिया का चुनाव जीत गए हैं. वहीं, मुजफ्फरपुर के मोतीपुर की कोरीगावा पंचायत से अर्चना सिंह विजयी रहीं. कटिहार के बरारी प्रखंड के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 15 से जिला परिषद पद पर शमा परवीन विजयी रहीं.किशनगंज के करूआमनी पंचायत से निवर्तमान मुखिया अब्दुल मजीद मुखिया की कुर्सी बचाने में सफल रहे. इनको दुबारा जीत मिली है. मनगुरा पंचायत से मुखिया पद पर परनाहिदा परवीन ने जीत दर्ज की है. वही दहीभात पंचायत से मुखिया पद पर रुखसार खातून जीत मिली है.


कल का चर्च का माली और आज का पंचायत समिति के सदस्य 

दरभंगा में है होली रोजरी चर्च.इस चर्च में लाल बहादुर शास्त्री माली थे. वे undergraduate है.इस जिले के प्रखण्ड  सदर के पंचायत सोनकी से पंचायत समिति के सदस्य के लिए चुनाव लड़े.कल का चर्च का माली और आज का पंचायत समिति के सदस्य लाल बहादुर शास्त्री को 1446 वोट मिले.उनके निकटतम प्रतिद्वन्द्वी को लगभग 1200 मिले.इस तरह लाल बहादुर शास्त्री 246 मतों से विजयी घोषित हो गये.लाल बहादुर शास्त्री की जीत पर हर्ष का माहौल है. मालूम हो कि बिहार में पंचायत चुनाव 11 चरणों में आयोजित किया जा रहा है.जिसमें से 6 चरणों का चुनाव प्रक्रिया पूरा हो चुका है.26 सितंबर 2021 से प्रथम चरण का चुनाव का शुरुआत किया गया था और लास्ट 11 चरण का चुनाव दिसंबर महीने के लास्ट तक पूरा हो जाएगा.दिसंबर में है 11वें चरण का चुनाव होगा. इसका परिणाम 14.12.2021 – 15.12.2021 को आएंगा. 

कोई टिप्पणी नहीं: