मधुबनी : आज जिला कांग्रेस कमिटी मधुबनी द्वारा जिला में लगातार बढ़ती अपराध के क्रम में वेब पोर्टल के पत्रकार सह आरटीआई एक्टिविस्ट अविनाश झा एवं भौआरा निवासी गुलशन खातून हत्याकांड के विरोध में शहर में जिलाध्यक्ष प्रो शीतलाम्बर झा के नेतृत्व में प्रतिरोध मार्च निकालकर निकम्मी मधुबनी पुलिस की पुतला दहन किया गया । कार्यक्रम को संवोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रो शीतलाम्बर झा ने कहा आज मधुबनी जिला में अपराध चरमसीमा पर हो गई है,कोई दिन यैसा नही होता जो जिला में अपराध नही हुआ हत्यायें, लूट,बैंक लूट,राहजनी, छीनाझपटी, डाका,चोरी आमबात हो गई है अपराधियों का मनोबल दिन व दिन बढ़ती जारही है और मधुबनी की पुलिस सोई हुई है। बेनीपट्टी में नर्सिंगहोम के माफियाओं एवं अपराधियों के गठजोड़ ने सुनियोजित साजिश कर अविनाश झा की हत्या कर दी चुकी वे अबैध अस्पताल के प्रबंधकों के खिलाफ लगातार लिख रहे थे,उनके संघर्ष के कारण ही कई अबैध संचालकों पर करवाई भी हुई है औऱ उसकी का परिणाम हत्या हुई है,पुलिस अपनी नकामी छुपाने के लिए इस केश को प्रेम प्रसंग के तरफ मोड़ना चाहती है जो शर्मनाक है। वहीं भौआरा निवासी युवती 29 वर्षीय गुलशन खातून की हत्या मुख्यालय के आफिसर कॉलोनी में एक बन्द परे मकान में होती है और आज तक पुलिस घटना का उद्भेदन तक नही कर पाई है,जहां शहर के सभी आला अधिकारियों के आवास है जो बड़े शर्म की बात है ,कांग्रेस पार्टी सरकार और जिला प्रशासन से माँग करती है दोनों हत्याकांड का न्यायिक जांच हो,दोनों कांड के अपराधियों को शीघ्रता से गिरफ्तारी हो,स्पेशल कोर्ट का गठन कर स्पीडी ट्रायल चलाकर दोषियों को सख्त से सख्त सजा हो,पीड़ित परिजनों को एक एक करोड़ रुपए एवं एक एक सदस्य को सरकारी नौकरी दे,निकम्मी बेनीपट्टी पुलिस पदाधिकारियों को मुअत्तल करे,अविनाश झा केश को गलत दिशा में मोड़ने का खड़यंत्र बन्द करे। कार्यक्रम में मनोज कुमार मिश्रा, शिबचन्द्र झा,कौशल किशोर झा,मो साबिर, नबेन्द्र झा,विजय कुमार राउत,मो रहमतुल्लाह हशन,जय कुमार झा,दशरथ झा,मुरलीधर झा,अनिल चन्द्र झा,अशोक प्रसाद,सुरेन्द्र मिश्रा,कपिलदेव् झा,मो अवुबकर,अरबिंद ठाकुर,गणेश झा,पंकज कुमार झा,बिनय झा,आलोक कुमार झा,अजय कुमार आदर्श,देवकांत झा,निरंजन पासवान, संजय झा,विश्वनाथ पासवान,मो तारिक अहमद,सुरेश चंद्र झा रमन,आदि।
बुधवार, 17 नवंबर 2021
मधुबनी : प्रतिरोध मार्च निकालकर मधुबनी पुलिस का पुतला दहन किया
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें