प्रतापगढ़ : किया गया विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 10 नवंबर 2021

प्रतापगढ़ : किया गया विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

legel-awareness-pratapgadh
प्रतापगढ़ : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत माननीय नाल्सा द्वारा लॉंच पेन इंडिया अवेयरनेस एवं आउटरिच कार्यक्रम के तहत एवं विधिक सेवा सप्ताह के अवसर पर आज दिनांक 10.11.2021 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव, शिव प्रसाद तम्बोली द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ढलमु में एवं ग्राम मजेसरिया में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविरों में सचिव ने उपस्थित विद्यार्थीयों एवं ग्रामीणजनों से बाल-विवाह निषेध, मृत्यु-भोज निषेध, मोटर वाहन अधिनियम, जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रीकरण अधिनियम, राईट टू ऐज्युकेशन, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, डाकन-प्रथा निषेध, कन्या भू्रण हत्या निषेध एवं संविधान में वर्णित मूलभूत अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में  जानकारी प्रदान की। उपस्थित गा्रमीणजन को  रासायनिक कीटनाशक के स्थान पर देशी कीटनाशक स्वयं तैयार करने एवं देशी खाद बनाने एवं प्रयोग करने के बारे में बताया साथ ही महिलाओं को बड़ौदा स्वरोजगार संस्थान जो कलेक्ट्री रोड़ प्रतापगढ़ पर स्थित है इस संस्थान द्वारा 18 से 45 उम्र के महिलाओं एवं पुरूषों को निःशुल्क सिलाई की 30 दिवसीय ट्रेनिंग देने के बारे में एवं अगरबत्ती बनाना सिखाने एवं वर्मी कम्पोस्ट बनाना सिखाने आदी के कार्य उक्त बड़ौदा संस्थान द्वारा किया जाता है जिसके बारे में उपस्थित गा्रमीणजनों को बताया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं: