मधुबनी : मंत्री ने किया निर्माणाधीन एक पथीय सेतु का निरीक्षण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 25 नवंबर 2021

मधुबनी : मंत्री ने किया निर्माणाधीन एक पथीय सेतु का निरीक्षण

minister-inspact-road-and-bridge
मधुबनी : आज दिनांक 24 नवंबर 2021 को श्री संजय कुमार झा, माननीय मंत्री, जल संसाधन, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बिहार सरकार द्वारा पश्चिमी कोशी नहर परियोजना अंतर्गत परमानपुर उप वितरणी (ताजपुर गांव के समीप) के वि. दू. 8.40 पर निर्माणाधीन एक पथीय सेतु का निरीक्षण किया गया। माननीय मंत्री ने बताया कि इस निर्माण कार्य के पूर्ण हो जाने से ताजपुर गांव, अलपुरा एवं सपहा गांव में जहां किसानों को उनकी खेती किसानी में बहुत सहायता प्राप्त होगी वहीं इस क्षेत्र के लोगों को आवाजाही में भी सुविधा मिलेगी। बताते चलें कि माननीय मंत्री जी के द्वारा इस निर्माण कार्य का गंभीरता पूर्वक जायजा लिया गया जिसके बाद उन्होंने निर्माण कार्य की धीमी प्रक्रिया पर गहरा असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह निर्माण कार्य उनकी प्राथमिकता सूची में शामिल है। ऐसे में कार्य में अभी तक संतोषपूर्ण प्रगति नहीं हो सकी है। इस संदर्भ में उन्होंने वहां उपस्थित संवेदक को कड़ी फटकार लगाई और वर्तमान महीने के अंत में निर्माण कार्य की प्रगति की विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।  कार्य की असंतोषजनक प्रगति पर संवेदक को कड़ी चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि सरकारी राशि से बन रहे निर्माण कार्य में अकारण देरी किए जाने की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मैंने इससे पूर्व कई बार रिव्यू किया था और मुझे उम्मीद थी कि कार्य एक निश्चित दशा में दिखेगा, परंतु इस प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने उपस्थित मुख्य अभियंता को निर्देश दिया कि नवंबर महीने की प्रगति प्रतिवेदन के साथ मुझे प्रगति की जानकारी दी जाए। मौके पर श्री हरिनारायण, मुख्य अभियंता, श्री अरविंद मोहन ठाकुर, अधीक्षण अभियंता, श्री विनय कुमार, कार्यपालक अभियंता, श्री सुमन कुमार, सहायक अभियंता, श्री राकेश कुमार, कनीय अभियंता आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: