मधुबनी, आज दिनांक 02 नवंबर 2021 को श्री अमित कुमार, भा. प्र. से. जिला पदाधिकारी, मधुबनी की अध्यक्षता में खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2021/22 अंतर्गत धान अधिप्राप्ति संबंधी जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक संपन्न हुई। समाहरणालय मधुबनी के में आयोजित इस बैठक में जिले के किसानों से विभागीय दिशानिर्देश के अनुरूप धान खरीद के लिए नीतियों का निर्धारण किया गया। बताते चलें कि 10 नवंबर 2021 से जिले में धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया शुरू की जानी है। जिसके तहत पैक्सो का चयन एवं अधिप्राप्ति संबंधी आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए। इस दौरान लगभग एक लाख पैंसठ हजार मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित है। बैठक के अंतर्गत कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जिसमें पैक्स धान की खरीद करेंगे उनके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सूचना सार्वजनिक करेंगे। साथ ही किसानों को रसीद भी निश्चित रूप से प्रदान करेंगे। बैठक में श्री अवधेश राम, अपर समाहर्ता, मधुबनी, श्री विशाल राज, उप विकास आयुक्त, मधुबनी, श्री अजय कुमार भारती, जिला सहकारिता पदाधिकारी, मधुबनी, श्रीमती वंदना कुमारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, मधुबनी, श्री अशोक कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, मधुबनी, श्री शिव कुमार पंडित, जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, मधुबनी शामिल थे।
मंगलवार, 2 नवंबर 2021
मधुबनी : धान खरीदी संबंधी जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें