पटना, 26 नवम्बर। बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्व0 श्रीमती इंदिरा गांधी जी की 104 वी जयंती पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, सदाकत आश्रम पटना में सात दिवसीय फोटो प्रदर्शनी भारत की इंदिरा का आज समापन हुआ। इस प्रदर्शनी के माध्यम से इंदिरा गांधी जी के बचपन से लेकर जीवन पर्यन्त किये गये कार्यो से जुड़े कई दुर्लभ तस्वीरों को प्रदर्शित किया गया था। मौके पर उपस्थित बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा ने प्रदर्शनी के सफल आयोजन के लिए बिहार युवा कांग्रेस को बधाई देते हुए कहा कि इंदिरा जी का पूरा जीवन राष्ट्र के विकास और सम्मान को समर्पित था। 1971 में पाकिस्तान के दो टुकड़े करने की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बदलते दौर में उनका पूरा जीवन राष्ट्र भक्ति का सर्वोच्च उदाहरण है। बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुंजन पटेल ने कहा कि प्रदर्शनी में इंदिरा जी के बचपन और व्यक्तिगत जीवन के साथ-साथ बंगलादेश मुक्ति युद्ध, सिक्कम समझौता भारतीय फौज और राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलनों की कई दुलर्भ तस्वीरों को प्रदर्शित की गयी। उन्होंने कहा कि इंदिरा जी का जीवन और राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्धता नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास़्त्रोत है। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमेन राजेश राठौड़, ब्रजेश प्रसाद मुनन, जया मिश्रा, गरीब दास, अजिष्णु कुमार भारती, मंगेश मानी आदि उपस्थित थे।
शुक्रवार, 26 नवंबर 2021
बिहार : फोटो प्रदर्शनी भारत की इंदिरा का आज समापन हुआ
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें