मधुबनी : आज जिला कांग्रेस कमिटी मधुबनी के तत्वावधान में मोदी सरकार के गलत नीतियों के कारण देश मे बढ़ती महंगाई, घटती अर्थव्यवस्था, बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ जिलाध्यक्ष प्रो शीतलाम्बर झा के नेतृत्व में विशाल प्रदर्शन एवं जनजागरण किया गया जो जिला कांग्रेस कार्यालय से निकलकर ज़ोरदार नारेबाजी करते हुए शहर के थानामोर, बाटा चौक,चूड़ी बाजार, म्हंथिलाल चौक,शंकर चौक,तिलक चौक,गंगासागर चौक,स्टेशन चौक,पोस्टऑफिस रोड होते हुए कोर्टकैम्पस स्तिथि कार्यालय में सभा मे तब्दील हो गई । सभा को संवोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रो शीतलाम्बर झा ने कहा आज केंद्र की मोदी सरकार के गलत नीतियों के कारण देश के लोगों को कमरतोड़ महंगाई ने जीना मुहाल कर दिया है,आमलोगों की सभी आवश्यक बस्तुओं खाद्यपदार्थ ,दाल, सरिसों का तेल,सब्जी,कपड़ा, दूध सहित सभी चीजों का दाम आसमान छूने लगी है ,आज रसोई गैस का दाम बढ़ रही है सब्सिडी समाप्त कर दी गई है लोग फिर से लकड़ी के चूल्हा पर निर्भर हो गई है,डीजल ,पेट्रोल, गरीबों का मिट्टी का तेल सभी पर अत्यधिक मात्रा में दाम मोदी सरकार बढ़ा रही है,लोग त्राही त्राहि कर रही है लेकिन मोदी सरकार पूंजीपतियों के सामने घुटने टेक दी है कोई कार्रवाई नही हो रही है,गरीब और गरीब होते जा रहे है,मध्यमवर्गीय परिवार का हालात खास्ताहाल होता जा रहा है और पूंजीपतियों मित्रों मालोमाल होता जा रहा है। आज देश की अर्थव्यवस्था कोमा में चली गई है ,देश के सार्वजनिक प्रतिष्ठान को बेचा जा रहा है, बेरोजगारों को रोजगार मिलना बंद हो गया है, केंद्र सरकार की सभी नौकरी देने बाली संस्थाओं को पंगु बना दिया गया है ,आज कहीं भी शिक्षित लोगों को नौकरी नही मिल रही है लोग हतोत्साहित हो रहे है,रोजगार देने बाली सभी छोटे मझोले कल कारखाना बंद हो गई है ,कुल मिलाकर देश दिवालिया होने के कगार पर खड़ा है और मोदी सरकार पूंजीपतियों को संरक्षण देने में लगी है। कार्यक्रम में ज्योति झा,विजय कुमार राउत,अमानुल्लाह खान,प्रो इश्तियाक अहमद,पवन कुमार यादव,रणधीर सेन,सुनील कुमार झा,प्रफुल्ल चन्द्र झा,कौशल किशोर यादव,सुरेन्द्र मिश्रा, जय कुमार झा,विपिन कुमार झा,गंगाधर पासवान, मो साबिर, उपेन्द्र यादव,अशोक प्रसाद,शमसुल हक,सुरेश चंद्र झा रमन,सीतेश पासवान, मो नसरुल्लाह हशन,रामचन्द्र साह,शुभंकर झा,बिनोद कुमार झा,धीरेंद्र झा,मनोज यादव,अनिल चन्द्र झा,कपिलदेव झा,ललन कुमार सिंह,मो रिजवान हशन,सुशील झा,आलोक कुमार झा,बिनय झा,मो तारिक अनवर,सुनील कुमार झा,बालेश्वर पासवान, मो जैदी,महेश चंद्र झा,अमर नाथ झा,मो छेदी, तैयब इकबाल अंसारी,मो अबूबकर,मो इजहारुल हक,गगन कुमार ,मुकुल पाठक आदि ।
शनिवार, 27 नवंबर 2021
Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और घटती अर्थव्यवस्था के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन
मधुबनी : बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और घटती अर्थव्यवस्था के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें