मधुबनी, आज दिनांक 26 नवंबर 2021 को श्री अमित कुमार, भा. प्र. से. जिला पदाधिकारी, मधुबनी ने जिले में चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के समर्थन में आयोजित जागरूकता रैली को वॉटसन स्कूल के मैदान से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बताते चलें कि प्रत्येक वर्ष 26 नवंबर को नशा मुक्ति दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर जिलाधिकारी ने अपने उद्बोधन में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों, विद्यालय से आए शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं युवाओं को नशा मुक्ति अभियान से जुड़ने और नशा के खिलाफ संकल्पित होने के लिए आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन और आम नागरिक के समान्वयीत कोशिशों से ही नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाया जा सकता है। इस जागरूकता रैली में जीविका की दीदियां, स्वास्थ्य विभाग की जी एन एम, बाल विकास परियोजना की सेविकाएं, सहायिकाएं बड़ी संख्या में पंहुची थी। सबसे बड़ी उपस्थिति शिक्षा विभाग की ओर से रही। इसमें वाटसन मध्य विद्यालय, वॉटसन उच्च विद्यालय, मदरसा अहमदिया मोमिन टोला, रूपलाल मध्य विद्यालय, भौआड़ा, नगरपालिका मध्य विद्यालय गांधी बाजार, उर्दू मध्य विद्यालय मोमिन टोला, मध्य विद्यालय गदियानी, मध्य विद्यालय महाराजगंज, मध्य विद्यालय सप्ता शहरी, राजकीय अंबेडकर आवासीय बालिका उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय विद्याभारती आदि से सैकड़ों की संख्या में बच्चे और शिक्षक, शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया। श्री नसीम अहमद, जिला शिक्षा पदाधिकारी, मधुबनी ने जानकारी दी कि लगभग दो हजार की संख्या में लोगों ने इस जागरूकता रैली में हिस्सा लिया है, जो जनमानस में नशे के विरुद्ध खड़े होने के संकल्प को और मजबूत करेगा। मौके पर श्री गणेश कुमार, उत्पाद अधीक्षक, मधुबनी, श्री अश्विनी कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, मधुबनी के साथ साथ बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के साथ मौजूद थे।
शुक्रवार, 26 नवंबर 2021
मधुबनी : डीएम ने नशा मुक्ति दिवस पर जागरूकता रैली का किया नेतृत्व।
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें