मधुबनी, जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा चाइल्डलाइन के हेल्पलाइन नंबर के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता रथ को समाहरणालय मधुबनी से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि बाल संरक्षण जिला प्रशासन के प्रमुख उद्देश्यों में शामिल है। आशा है कि इस रथ के माध्यम से अधिक से अधिक लोग बाल संरक्षण के प्रति जागरूक होंगे। श्रीमती निर्मला, निर्देशिका, चाइल्डलाइन, मधुबनी द्वारा जानकारी दी गई कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित चाइल्डलाइन इंडिया फाउंडेशन द्वारा जिले में बाल संरक्षण को लेकर गतिविधियां की जाती हैं। उन्होंने बताया कि गंभीर समस्या से जूझ रहे बालक बालिकाओं को संरक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा 1098 संख्या के हेल्पलाइन नंबर को जारी किया गया है। जिसपर किसी कठिन परिस्थिति में कॉल करने से शीघ्र अतिशीघ्र मानवीय सहायता पंहुचाई जाती है। लोगों को इस चाइल्डलाइन नंबर की जानकारी होने से कई बच्चों को कठिन परिस्थितियों में सुरक्षा प्रदान की जा सकती है। यह जागरूकता रथ शहर के अलग अलग भागों में रुक रुक कर लोगों को जागरूक करने का काम करेगी। इस अवसर पर सन्नी कुमार, केंद्र समन्वयक, चाइल्डलाइन, अनिल कुमार सिंह, काउंसेलर, चाइल्डलाइन एवं कई टीम मेंबर उपस्थित थे।
मंगलवार, 16 नवंबर 2021
मधुबनी : जागरूकता रथ को डीएम ने किया रवाना
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें