मधुबनी, दिनांक 27 नवंबर 2021 को श्री अमित कुमार, भा. प्र. से. जिला पदाधिकारी सह प्रशासक, नगर निगम, मधुबनी की अध्यक्षता में नगर निगम, मधुबनी के अंतर्गत नाले व कैनाल निर्माण एवं सफाई व्यवस्था से संबंधित कार्यों की समीक्षा के लिए समाहरणालय कक्ष में एक बैठक आहूत की गई। बताते चलें कि नगर परिषद से नगर निगम बनाए जाने के बाद जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रशासक के रूप में नगर निगम की सभी गतिविधियों पर पैनी निगाह रखी जा रही है। इस क्रम में बैठक में साफ सफाई की व्यवस्था एवं थाना मोड से कोतवाली चौक की सड़क के नालों के निर्माण कार्य पर जिलाधिकारी गंभीर दिखे। उन्होंने नाले के निर्माण से जुड़े संवेदक को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण की सूचना जिले में नहीं है और बारिश का मौसम भी खत्म हो चुका है, ऐसे में कार्य में देरी बर्दास्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कार्यकारी एजेंसी से वॉटसन कैनाल, राज कैनाल और किंग्स कैनाल से जुड़े कार्य से संबंधित अद्यतन कार्य योजना का लिखित ब्योरा समर्पित करने को कहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्माण कार्य में कोताही बिल्कुल बर्दास्त नहीं की जाएगी। यदि एजेंसी अपनी जवाबदेही के अनुरूप कार्य को समय से पूरा नहीं करती है, तो कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नगर निगम की भूमि पर अतिक्रमण किए गए स्थलों के बारे में स्पष्ट किया कि अतिक्रमण करने वाले लोग स्वयं अतिक्रमित भूमि खाली कर दें अन्यथा नगर निगम की प्रशासनिक कार्रवाई में उन्हें इसका खामियाजा भुगतना होगा। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, मधुबनी को इस संबंध में कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए। उनका कहना था कि नगर निगम की भूमि सार्वजनिक हित के लिए है। नागरिकों के हित में अभी कई निर्माण कार्य किए जाने हैं, ऐसे में नगर निगम की भूमि पर अवैध कब्जा किए जाने से उसमें अकारण देरी नहीं होने दी जाएगी। वहीं, नगर निगम के कर्मियों को जिलाधिकारी द्वारा नगर निगम क्षेत्र में साफ सफाई के निम्न स्तर और अतिक्रमण पर कड़ी फटकार लगाई गई। उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी नियमित स्तर पर क्षेत्र में गस्त लगाएं और साफ सफाई की व्यवस्था का जायजा लेते रहें। उनके द्वारा डोर टू डोर कूड़ा निस्तारण हेतु किए जा रहे प्रयासों पर विशेष समीक्षा की गई। उन्होंने बायोडिग्रेडेबल और नॉन बायोडिग्रेडेबल कचड़े के निष्पादन पर जोर दिया। उनके द्वारा कचड़े से एकत्रित प्लास्टिक से नवाचार किए जाने और ईंट जैसे मानव उपयोगी वस्तुओं के निर्माण की दिशा में कदम उठाए जाने पर बल दिया गया । उन्होंने नगर निगम के क्षेत्र में सफाई कार्य के लिए जिम्मेवार एजेंसी को मंगलवार को सफाई कार्य से संबंधित अपने पूरे मशीनों, गाड़ियों एवं मानव बल को हवाई अड्डे पर एक साथ एकत्रित करने के आदेश दिए हैं, ताकि उनके द्वारा सफाई कार्य में इस्तेमाल किए जाने वाले सामानों एवं व्यक्तियों से संबंधित दावों की पड़ताल की जा सके। जिलाधिकारी द्वारा जनहित में नगर निगम, मधुबनी के अंतर्गत विभिन्न वार्डों में सफाई कार्य से जुड़े पर्यवेक्षकों और डोर टू डोर कूड़ा निस्तारण करने वाले प्रबंधकों की सूची उनके नाम एवं मोबाइल नंबर के साथ सार्वजनिक करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि संबंधित वार्ड के निवासी अपने वार्ड से संबंधित पर्यवेक्षकों एवं डोर टू डोर कूड़ा निस्तारण करने वाले से कूड़ा ठीक प्रकार निस्तारण नहीं करने की स्थिति में संपर्क कर सकते हैं।
नगर निगम, मधुबनी द्वारा उपलब्ध कराई गई सूची के अनुसार आवंटित कार्यों के साथ संबंधित लोगों के नाम एवं मोबाइल नंबर इस प्रकार हैं
नगर निगम, मधुबनी के अंतर्गत वार्ड संख्या 01, 02, 03 एवं 04 के लिए वार्ड पर्यवेक्षक श्री विशाल कुमार राम, 7461021018 एवं डोर टू डोर कूड़ा निस्तारण हेतु श्री शम्स कमर, 8051555731, वार्ड संख्या 05, 06 एवं 07 के लिए वार्ड पर्यवेक्षक श्री दिनेश राम, 7488293220 एवं डोर टू डोर कूड़ा निस्तारण हेतु श्री शम्स कमर, 8051555731, वार्ड संख्या 08 एवं 09 के लिए वार्ड पर्यवेक्षक श्री आसिफ, 7322875460 एवं डोर टू डोर कूड़ा निस्तारण हेतु श्री शम्स कमर, 8051555731, वार्ड संख्या 10 के वार्ड पर्यवेक्षक श्री बैजू, 943111180 एवं डोर टू डोर कूड़ा निस्तारण हेतु श्री शम्स कमर, 8051555731 वार्ड संख्या 11 के वार्ड पर्यवेक्षक श्री दिनेश राम, 7488293220 एवं डोर टू डोर कूड़ा निस्तारण हेतु श्री शम्स कमर, 8051555731, वार्ड संख्या 12, 14, 15 एवं 16 में वार्ड पर्यवेक्षक श्री रमेश राम, 9155457100 एवं डोर टू डोर कूड़ा निस्तारण हेतु श्री शम्स कमर, 8051555731, वार्ड संख्या 17, 18 एवं 19 में वार्ड पर्यवेक्षक श्री आसिफ, 7322875460 एवं डोर टू डोर कूड़ा निस्तारण हेतु श्री शम्स कमर, 8051555731, वार्ड संख्या 20 में वार्ड पर्यवेक्षक श्री रमेश राम, 9455457100 एवं डोर टू डोर कूड़ा निस्तारण हेतु श्री शम्स कमर, 8051555731, वार्ड संख्या 22, 23, 24, 25, 27, 28, 29 एवं 30 में वार्ड पर्यवेक्षक श्री रामचंद्र राम, 9835844886 एवं डोर टू डोर कूड़ा निस्तारण हेतु श्री सोनू श्रीवास्तव, 6201303163, कोर्ट कैंपस में सफाई के पर्यवेक्षक श्री अशोक राम, 6207120189, गिलेशन बाजार की सफाई एवं मुख्य सड़क पर सफाई के पर्यवेक्षक श्री अनीस अंसारी, 9708737194, नाले की सफाई के पर्यवेक्षक श्री विनोद कंजर, 8271718461 सफाई के जुड़े कार्यों की संपूर्ण निगरानी के लिए श्री सुमन कुमार झा, 8851905585 एवं श्री पंकज कुमार, 8292284120 जिले में सफाई व्यवस्था से जुड़े शिकायत को दर्ज करवाने के लिए शिकायत कक्ष का नंबर 8809029433 जिलाधिकारी सह प्रशासक, नगर निगम, मधुबनी द्वारा नगर निगम के कर्मियों से अपेक्षा की गई है कि वे नगर निगम को साफ एवं स्वच्छ रखने में अपनी भूमिका को भी समझेंगे। बायोडिग्रेडेबल एवं नॉन बायोडिग्रेडेबल कचड़े को अलग अलग एकत्रित करेंगे और कूड़े का समय से सही जगह पर निस्तारण करेंगे। इससे सफाई कार्य से जुड़े कर्मियों की सफाई व्यवस्था बनाए रखने में अपेक्षित सहयोग किया जा सकेगा । उन्होंने नगर निगम के निवासियों से अपील की है कि स्वच्छ मधुबनी, सुंदर मधुबनी के लक्ष्य को पूरा करने में सहयोग प्रदान करें। उक्त बैठक में श्री अश्वनी कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, मधुबनी, श्री राकेश कुमार, नगर आयुक्त, नगर निगम, मधुबनी, श्री अरुण कुमार, उप नगर आयुक्त, मधुबनी, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग एवं नाले निर्माण एवं सफाई से जुड़ी कार्यकारी एजेंसियों के प्रतिनिधि भी शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें