पटना : लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास ने अपने तमाम प्रवक्ताओं, मीडिया प्रभारी और सह मीडिया प्रभारी को पद मुक्त कर दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने सभी को पद मुक्त कर दिया है। इस बाबत जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने बताया कि लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास), बिहार प्रदेश के सभी प्रवक्ताओं एवं प्रवक्ता पैनलिस्ट व मीडिया प्रभारियों को तत्काल प्रभाव से भंग (निरस्त) किया जाता है। शीघ्र ही नये प्रवक्ताओं एवं प्रवक्ता पैनलिस्ट व मीडिया प्रभारियों की सूची जारी की जायेगी। चिराग ने शराबबंदी तैर अन्य नीतियों को लेकर बिहार सरकार के खिलाफ मुखर होकर पार्टी का पक्ष नहीं रखने के कारण बिहार में 6 प्रवक्ता, 13 पैनलिस्ट, मीडिया प्रभारी औऱ 2 सह मीडिया प्रभारी को हटाया है। जिनको पदमुक्त किया है उनमें से अशरफ अंसारी, सुरेन्द्र विवेक, राजेश भट्ट, अजय कुशवाहा, अमर आजाद और प्रो० विनीत सिंह हैं। इसके अलावा प्रवक्ता (पैनलिस्ट) साजेश पासवान, अमर सिंह कुशवाहा, नरेश प्रसाद, शोभा सिन्हा पासवान, संगीता तिवारी, राकेश रौशन, कृष्ण सिंह कल्लू , राजेश वर्मा, अभय सिंह, विकास मिश्रा, वेद प्रकाश पाण्डेय, चंदन सिंह और सुरभि ठाकुर हैं। वहीं, मीडिया प्रभारी कृष्ण सिंह कल्लू सह मीडिया प्रभारी निशांत मिश्रा और रवि रंजन कर्ण को पदमुक्त किया गया है। जल्द ही इन पदों का पुनर्गठन किया जाएगा।
शनिवार, 6 नवंबर 2021
बिहार : चिराग ने मीडिया प्रभारी कमेटी को किया भंग, जल्द बनाएंगे नई टीम
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें