बिहार : केन्द्र सरकार की विफलताओं को उजागर करें - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 20 नवंबर 2021

बिहार : केन्द्र सरकार की विफलताओं को उजागर करें

disclose-bjp-falure-bihar-congress
पटना, 20 नवम्बर। बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यसमिति की बैठक आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, सदाकत आश्रम में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री गुंजन पटेल ने किया।  बैठक को सम्बोधित करते हुए भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्री श्रीनिवास वी0भी0 ने कहा कि जिला अध्यक्ष अपने-अपने जिला में महीने में एक बार जरूर बैठक आयोजित कर केन्द्र सरकार की विफलताओं को उजागर करें। केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल, डीजल, खाद्य सामग्री एवं अन्य सभी आवश्यक वस्तुओं के मूल्यों में लगातार वृद्धि कर आम जनता का जीना मुहाल कर दिया है। उन्होंने युवा कांग्रेसजनों को आह्वान किया कि वे आम जनता के बीच जाकर केन्द्र सरकार की नाकामी को उजागर करें। उन्होंने कांग्रेस मुख्यालय के परिसर में युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी का छाया चित्र प्रदर्शनी को देखा।  भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव सह बिहार प्रभारी श्री राजेश कुमार सन्नी ने कहा कि बिहार में अभी पंचायत चुनाव चल रहा है इसके वावजूद युवा कांग्रेसजन इस बैठक में भाग लिया जो तारीफे काबिल है।  बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री गुंजन पटेल ने कहा कि केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण युवा बेरोजगार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जबसे बीजेपी सरकार सत्ता में आयी है तबसे बेरोजगारी काफी बढ़ी है। उन्होंने युवा कांग्रेस को कहा कि वे केन्द्र सरकार के गलत नीतियों को उजागर करें।  इस अवसर पर बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष दौलत इमाम, उपाध्यक्ष शिव प्रकाश उर्फ गरीब दास, श्रीकृष्ण हरि, युवा कांग्रेस प्रवक्ता शम्स शहनवाज, अजिष्णु कुमार भारती, विकास झा, निशांत सिंह, मृणाल कामेश, शारीकुज्जमा फारूकी, सूरज कुमार,पूनम यादव, मुकुल यादव, बिट्टू यादव, अरफराज साहिल के अलावे जिला अध्यक्षगण उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: