दिनांक- 15.11.2021 को वार्ड सं. 01 से 07 हेतु
दिनांक- 16.11.2021 को वार्ड सं. 08 से 14 हेतु
दिनांक- 17.11.2021 को वार्ड सं. 15 से 21 हेतु
दिनांक- 18.11.2021 को वार्ड सं. 22 से 28 हेतु
दिनांक- 19.11.2021 को वार्ड सं. 29 से 34 हेतु
दिनांक- 20.11.2021 को वार्ड सं. 35 से 40 हेतु
उक्त शिविर में आये सभी मरीजों की ऑंखो की जांच की जाकर विस्तृत जांच की आवश्यकता होने पर उन्हे गोमाबाई नैत्रालय की प्रतापगढ़ शाखा पर रैफर किया जाएगा, जहां मरीजो का पंजीयन निःशुल्क किया जायेगा। मोतियाबिंद के मरीजो का शिविर स्थल पर ही चयन कर उन्हे ऑपरेशन की तारीख दी जायेगी। मरीजों के ऑपरेशन हेतु नीमच आने जाने की व्यवस्था नेत्रालय द्वारा निःशुल्क उपलब्ध करवायी जावेगी। साथ ही इस दौरान उनके ठहरने, खाने की व्यवस्था भी निःशुल्क रहेगी। सहायक को भोजन हेतु टोकन (सशुल्क) प्राप्त करना होगा। रीडिंग प्रिस्बायोपिक चश्में नेत्रालय द्वारा निःशुल्क अतः नगर परिषद प्रतापगढ़ क्षैत्र के नागरिक अपने अपने वार्ड के लिए नियत तारीख पर अपनी ऑंखों की निःशुल्क जांच कराने के लिए शिविर में भाग लेवे एवं मोतियाबिन्द के मरीजो का शिविर स्थल पर ही चयन कर उन्हे ऑपरेशन की तारीख दी जायेगी और ऑपरेशन गोमाबाई नैत्रालय नीमच द्वारा निःशुल्क किया जायेगा। अतः आयोजित शिविर का अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर लाभ उठाये। कोरोना गाईडलाईन को ध्यान में रखते हुए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसलिए प्रतापगढ़ नगर परिषद क्षैत्र को 6 भागो में बांटा गया है। नगर परिषद क्षेत्र के नागरिकों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रतापगढ़ द्वारा दिनांक- 15 नवम्बर 2021 से 20 नवम्बर 2021 तक प्रातः 7 से 8 बजे तक उक्त प्रतापगढ़ नगर परिषद क्षैत्र को 6 भागो में विभाजित करते हुए योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रशिक्षित योग शिक्षक द्वारा योगाभ्यास करवाया जाऐगा इसलिए उक्त शिविर में पहले आओ पहले स्थान पाओं के तहत् कोरोना गाईडलाईन की पालना करते हुए प्रवेश दिया जायेगा इसलिए उक्त योग शिविर में भाग लेकर अपने स्वास्थ्य को मजबुती प्रदान करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें