बिहार : गाँधी मैदान ब्लास्ट के 4 आरोपियों को फांसी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 1 नवंबर 2021

बिहार : गाँधी मैदान ब्लास्ट के 4 आरोपियों को फांसी

gandhi-maidan-blast-conviction
पटना : पटना के गाँधी मैदान ब्लास्ट को लेकर फैसला आ गया है। 4 दोषियों को फांसी की सजा सुनाई गई है, 2 दोषियों को उम्रकैद और 2 दोषियों को 10 साल, एक दोषी को 7 साल की सजा सुनाई गई है। न्यायाधीश गुरविंदर सिंह ने जजमेंट आर्डर पढ़ें। 27 अक्टूबर 2013 को हुए ब्लास्ट में NIA कोर्ट ने 9 लोगों को दोषी करार दिया था। हैदर अली, नोमान अंसारी, मुजीबुल्लाह अंसारी औ इम्तियाज आलम को फांसी की सजा सुनाई गई है। उमर सिद्दकी और अजहरुद्दीन को उम्रकैद की सजा सुनाई है। अहमद हुसैन और फिरोज को 10 साल की सजा सुनाई गई है। इफ्तियार आलम को 7 साल की सजा सुनाई गई है। मुख्य छह आरोपित जिसे फांसी और उम्रकैद की सजा हुई है उसपर देशद्रोह, आपराधिक साजिश, हत्या, हत्या का प्रयास, यूएपीए एक्ट की धारा में दोषी करार दिया गया है। ज्ञातव्य हो कि भाजपा की हुंकार रैली के दौरान गांधी मैदान व पटना रेलवे जंक्शन पर सिलसिलेवार तरीके से बम विस्फोट हुआ था, जिसमें 10 लोगों की मौत हुई थी और सैंकड़ों लोग घायल हुए थे।

कोई टिप्पणी नहीं: